Sharmila Tagore ने बिकिनी कंट्रोवर्सी को किया याद, कहा- 'सास के आने पर ड्राइवर से हटवाया था पोस्टर'

हाल ही में, एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपनी फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में किए गए बिकिनी सीन की प्रतिक्रिया के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Sharmila Tagore ने बिकिनी कंट्रोवर्सी को किया याद, कहा- 'सास के आने पर ड्राइवर से हटवाया था पोस्टर'

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अदाकारा रही हैं। आजकल तो बिकिनी पहनना आम हो गया है, लेकिन एक्ट्रेस ने उस समय में बिकिनी पहना था, जब इसे लेकर लोगों की मानसिकता काफी छोटी हुआ करती थी। हाल ही में, शर्मिला टैगोर ने साल 1967 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में अपने बिकिनी सीन को मिली प्रतिक्रिया के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री समेत जनता इससे 'काफी हैरान' थी।

दिग्गज अभिनेत्री ने कहा कि उस समय संसद में भी इसके बारे में सवाल पूछे गए थे। शर्मिला ने यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने अपने ड्राइवर से आधी रात में अपने घर के पास फिल्म का एक पोस्टर हटाने के लिए कहा था, क्योंकि उनकी सास शहर आ रही थीं। फिल्म की रिलीज के बाद शर्मिला ने कहा था कि उन्हें एहसास हुआ कि 'एक ग्लैमरस छवि बहुत अच्छी होती है', लेकिन अगर उन्हें गंभीरता से लिया जाना है, तो उन्हें इससे कहीं ज्यादा बेहतर होना होगा।

sharmila

शर्मिला टैगोर ने बिकिनी कंट्रोवर्सी पर की बात

'टाइम्स ऑफ इंडिया' के एक इवेंट में अपनी फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' की प्रतिक्रिया के बारे में बोलते हुए शर्मिला टैगोर ने कहा, "जब मैंने 'एन इवनिंग इन पेरिस' की, तो मेरा बिकनी सीन चौंकाने वाला था। इंडस्ट्री समेत जनता काफी हैरान थी। मेरा मानना है कि उस समय संसद में प्रश्न पूछे जाते थे। हालांकि, आज हम जिस तरह की फिल्में देखते हैं, उसकी तुलना में यह अब बहुत मासूम लगती है।"

sharmila

जब शर्मिला टैगोर ने घर के बाहर से हटवा दिए थे अपनी बिकिनी वाले पोस्टर

उन्होंने फिल्म की रिलीज के आसपास की एक घटना को याद करते हुए कहा, "मुझे याद है कि सड़क पर (उनके घर के पास) फिल्म का एक पोस्टर लगा हुआ था और मेरी सास शहर आ रही थीं, इसलिए मैंने अपने ड्राइवर को रात में उस पोस्टर को हटा देने के लिए कहा था। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि एयरपोर्ट से रास्ते में अन्य पोस्टर भी हो सकते हैं।"

शर्मिला ने यह भी कहा कि 'आराधना' के बाद उन्होंने 'अमर प्रेम' (1972), 'अविष्कार' (1974), 'मौसम' (1975) और 'नमकीन' (1982) जैसी फिल्में कीं, जो उन्हें प्रभावित करती हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद को ग्लैमर से अलग लेवल पर ले जाने में कामयाब रहीं।

sharmila

जब शर्मिला टैगोर ने बताया था पति मंसूर ने शादी के बाद काम करने के लिए कैसे दिया उनका साथ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जब बिकिनी पहन शर्मिला टैगोर ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज

टैगोर परिवार में जन्मी शर्मिला टैगोर ने 14 साल की उम्र में 1959 में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी और कुछ ही समय में उन्होंने हिंदी व बंगाली सिनेमा में अपने लिए एक जगह बना ली थी। बात 1966 की है, जब शर्मिला ने एक मैगज़ीन शूट के लिए बिकिनी पहनी थी। उन्होंने अपनी फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में स्काई-ब्लू कलर का वन-पीस स्विमसूट और 'फिल्मफेयर' मैगज़ीन के कवर के लिए ब्लैक बिकिनी पहनकर अपना बोल्ड साइड दिखाया था।

sharmila

शर्मिला टैगोर ने हाल ही में फिल्म 'गुलमोहर' के साथ अभिनय में वापसी की। राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा और अन्य भी हैं।

फिलहाल, शर्मिला अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अच्छे से एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस की बिकिनी कंट्रोवर्सी पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.