Shweta Bachchan शादी के बाद 'किंडरगार्टन' में थीं टीचर, सैलरी थी 3000, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि निखिल नंदा से शादी के बाद उन्होंने किंडरगार्टन में असिस्टेंट टीचर के तौर पर 3000 मंथली सैलरी पर जॉब की थी। आइए बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Shweta Bachchan शादी के बाद 'किंडरगार्टन' में थीं टीचर, सैलरी थी 3000, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) भले ही अपने पैरेंट्स की तरह एक्टिंग के रास्ते पर नहीं चलीं, लेकिन फिर भी वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह एक राइटर और पूर्व मॉडल हैं। इसके अलावा, श्वेता अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या 2' में अपनी मां जया के साथ नजर आती हैं। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि बिग बी की लाडली बेटी श्वेता एक किंडरगार्टन में एक असिस्टेंट टीचर थीं।

श्वेता बच्चन एक किंडरगार्टन में थीं असिस्टेंट टीचर

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता एक समय किंडरगार्टन में असिस्टेंट टीचर के रूप में काम करती थीं। जी हां, श्वेता को इसके लिए बतौर सैलरी 3000 रुपए मंथली मिलते थे। एक बार, श्वेता बच्चन ने निखिल नंदा से शादी के बाद दिल्ली में अपने शुरुआती दिनों का एक दिलचस्प किस्सा बताया था और खुलासा किया था कि उनके लिए अपने खर्चों को मैनेज करना कितना मुश्किल था। उन्होंने बताया था कि वह एक किंडरगार्टन में सहायक शिक्षिका के रूप में काम करती थीं और लगभग 3,000 प्रति माह कमाती थीं।

bachchan family

उनके शब्दों में, "मैं सिर्फ कॉलेज में ही नहीं बल्कि स्कूल में भी खाना खरीदने के लिए अभिषेक बच्चन से पैसे उधार लेती थी। जब आप बोर्डिंग स्कूल में होते हैं, तो खाना एक ऐसी चीज है, जिसके बिना आप नहीं रह सकते। मुझे इस सब (फाइनेंस मैनेजमेंट) पर कभी शिक्षा नहीं मिली, फिर जब मेरी शादी हुई और मैं दिल्ली में थी, तो मुझे एक किंडरगार्टन 'लर्निंग ट्री' में एक सहायक शिक्षक के रूप में नौकरी मिली, मुझे लगता है कि यह 3000 रुपए प्रति माह था, जिसमें मैं बैंक में जमा करती थी।”

shweta bachchan

जब Shweta Bachchan ने Aishwarya Rai-Abhishek को साथ देखकर बनाया मुंह, नेटिजंस ने किया रिएक्ट, प्रतिक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें

अपनी नौकरी और सैलरी के बारे में श्वेता बच्चन के खुलासे पर नेटिजंस की प्रतिक्रिया

अब, एक 'Reddit' यूजर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनग्रैब साझा किया, जिसमें श्वेता बच्चन की पिछली नौकरी और वेतन के बारे में बताया गया था। इसके तुरंत बाद, कई अन्य नेटिजंस ने कमेंट सेक्शन में इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, "ये शहंशाह की बेटी है...हांयय..।" एक अन्य ने लिखा, "इतनी मेहनती और मिडिल क्लास।" वहीं, एक नेटिजन ने लिखा, ''इतना परेशान होने की भी क्या जरूरत थी। बेचारे किसी गरीब को वो जॉब मिल जाती।'' देखें कमेंट्स।

shweta bachchan job

shweta bachchan job

shweta bachchan job

जब Navya Naveli Nanda ने अपने फैमिली बिजनेस के दौरे से पिता Nikhil Nanda संग शेयर कीं रेयर फोटोज। देखने के लिए यहां क्लिक करें।

निखिल नंदा के साथ श्वेता बच्चन का रिश्ता

बता दें कि श्वेता बच्चन ने 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। उनके दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं। श्वेता सिर्फ 21 साल की थीं, जब उन्होंने कपूर परिवार से ताल्लुक रखने वाले निखिल से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद श्वेता दिल्ली छोड़कर अपने माता-पिता के साथ रहने के लिए मुंबई वापस आ गईं, जिससे उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। इतना ही नहीं, अफवाहों की मानें तो श्वेता और निखिल अलग हो गए हैं, लेकिन सिर्फ बच्चन खानदान की प्रतिष्ठा बचाने के लिए उन्होंने तलाक नहीं लिया है।

shweta bachchan

shweta bachchan

जब Jaya Bachchan ने Navya को बेस्ट फ्रेंड से शादी करने की दी सलाह, Shweta Bachchan ने भी दी थी अपनी राय, जानने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, श्वेता बच्चन की नौकरी और सैलरी के इन दावों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.