सिंगर Ananya Birla ने छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री, चौंकाने वाला पोस्ट शेयर कर कहा- 'यह कठिन निर्णय था'

अनन्या बिड़ला भारत के प्रतिष्ठित कारोबारी परिवारों में से एक हैं। वह 'आदित्य बिड़ला ग्रुप' के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी हैं। हाल ही में, उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

सिंगर Ananya Birla ने छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री, चौंकाने वाला पोस्ट शेयर कर कहा- 'यह कठिन निर्णय था'

'आदित्य बिड़ला ग्रुप' के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी व सिंगर अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) एक जानी मानी हस्ती हैं। वह अपनी फैमिली बिजनेस के साथ साथ सिंगिंग की भी शौकीन हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। हालांकि, अनन्या ने उस समय अपने फैंस को सदमे में डाल दिया, जब उन्होंने 6 मई 2024 को घोषणा की कि वह म्यूजिक छोड़ रही हैं। अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह अनाउंसमेंट की, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए। 

अनन्या बिड़ला ने छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री

अनन्या ने अपने पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा, "दोस्तों, यह सबसे कठिन निर्णय था।" उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने सिंगिंग छोड़ने का फैसला क्यों किया।

ananya

अनन्या ने कैप्शन में लिखा, "मैं एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हूं, जहां मैं जो बिजनेस चला रही हूं और जो म्यूजिक बना रही हूं, दोनों को मैनेज करना लगभग असंभव हो गया है और यह मुझ पर इस तरह से भारी पड़ रहा है, जिसे मैं व्यक्त नहीं कर सकती। इतने सालों में मैंने जो म्यूजिक रिलीज किया है, उसके लिए आप सभी का प्यार और धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि हम अपने लोगों द्वारा बनाए गए अंग्रेजी म्यूजिक की सराहना कर पाएंगे, क्योंकि हमारे अपने देश में बहुत प्रतिभा है। एक बार फिर धन्यवाद। अब समय आ गया है कि मैं अपनी सारी ऊर्जा बिजनेस की दुनिया पर केंद्रित करूं।"

ananya bidla

ananya bidla

अनन्या की पोस्ट पर सिंगर अरमान ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमेंट में लिखा, "यह सुनकर बहुत दुख हुआ अनन्या, लेकिन आप अपना काम करती रहें! आपके सभी सपनों और भविष्य के प्रयासों को और शक्ति मिले।" अभिनेता बॉबी देओल ने लिखा, "आप अपने जीवन में जो भी करें, उसमें आपको शुभकामनाएं, भगवान आपका भला करे।"

ananya

कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अनन्या बिड़ला का करियर

अनन्या बिड़ला ने 2016 में सिंगल 'लिविन द लाइफ' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। उनको इंटरनेशनल लेवल पर तब पॉपुलैरिटी मिली, जब उन्हें अपने अंग्रेजी सिंगल पर प्लैटिनम का दर्जा मिला और वह अमेरिकी नेशनल टॉप 40 पॉप रेडियो शो 'सिरियस एक्सएम हिट्स' में शामिल हुईं। 2022 में उन्होंने अभिनेता अजय देवगन स्टारर वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के गाने 'इनाम' में एक्टिंग करके अपना ओटीटी डेब्यू किया।

ananya

अनन्या 'स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस' की संस्थापक और सीईओ हैं, जो एक कंपनी है जो ग्रामीण भारत में कम आय वाले परिवारों व महिला एंटरप्रेन्यार्स को फाइनेंस सर्विस प्रदान करती है। वह 'क्यूरोकार्ट' की संस्थापक भी हैं, जो एक लक्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है, जो दुनिया भर से हैंडमेड और आर्टिशनल प्रोडक्ट्स बेचता है।

ananya bidla

वह दिवंगत म्यूजिक सेंसेशन कर्ट कोबेन से काफी प्रेरित हैं। अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैंने हमेशा उनका सम्मान इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने अपने संगीत में कभी भी बहुत ज़्यादा तकनीकी बदलाव नहीं किए और दिल से गाया। अगर आप उनके लाइव प्रदर्शन देखें, तो आप देखेंगे कि कुछ नोट्स तकनीकी रूप से सही नहीं हो सकते हैं। कभी-कभी वे स्केल से बाहर होते हैं और कभी-कभी वे कानों को ठीक से सुनाई नहीं देते, लेकिन इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, क्योंकि लोग उनसे जुड़ जाते हैं।"

ananya

फिलहाल, अनन्या बिड़ला के म्यूजिक छोड़ने के फैसले के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.