अनमोल अंबानी और कृशा शाह की अनदेखी तस्वीर आई सामने, हाथ थामे रोमांटिक होता दिखा कपल

हाल ही में, बिजनेसवुमन टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी और बहू कृशा शाह की एक अनदेखी तस्वीर सामने आई है। आइए आपको दिखाते हैं।

By Rinki Tiwari Last Updated: Jul 15, 2022 | 17:23:01 IST

बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी (Anil Ambani) और उनकी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) दो प्यारे बच्चों के माता-पिता हैं। उनके बड़े बेटे का नाम जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) और छोटे बेटे का नाम जय अंशुल अंबानी है। अनिल और टीना अब माता-पिता से सास-ससुर बन गए हैं। इसी साल उनके बड़े बेटे ने अपनी लेडीलव कृशा शाह (Khrisha Shah) के साथ शादी रचाई थी।

21 फरवरी 2022 को अनमोल अंबानी ने अपनी लेडीलव कृशा शाह से शादी की थी। अपनी शादी में दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे थे। कृशा शाह ने एक खूबसूरत लाल और सुनहरे रंग का लहंगा पहना था, जिसे फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था। दूसरी ओर, उनके दूल्हे अनमोल अंबानी ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।

(ये भी पढ़ें- परिवार ने बदली सिंगर केके की इंस्टा प्रोफाइल, वजह बताते हुए लिखा भावुक नोट)

हाल ही में, सोशल मीडिया स्क्रॉल करने पर हमें अनमोल अंबानी और उनकी पत्नी कृशा की एक खूबसूरत तस्वीर मिली। तस्वीर में लविंग कपल को एक सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है। दोनों ने मजबूती के साथ एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था। साथ ही खुलकर मुस्कुरा रहे थे। दोनों के क्यूट हाव-भाव एक-दूसरे के लिए उनके प्यार के बारे में बताने के लिए काफी हैं।

अंबानी परिवार हमेशा फैमिली गोल्स देता नजर आता है। दिसंबर 2021 में जब कृशा और अनमोल ने सगाई की थी, तब टीना अंबानी के बेटे ने अपनी मां की अंगूठी कृशा को पहनाई थी। कुछ समय पहले 'ईशा अंबानी' नाम के एक इंस्टा पेज ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें कृशा की उंगली में मौजूद हार्ट शेप की डायमंड रिंग, टीना अंबानी के डायमंड रिंग से मेल खाती दिख रही थी। इससे ये साफ है कि, कृशा की उंगली में मौजूद रिंग उनकी सासू मां टीना अंबानी की है।

(ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर ने बताई अपनी प्रपोजल स्टोरी, कहा- 'यह स्वाभाविक और व्यवस्थित रूप से हुआ')

फिलहाल, आपको अनमोल और कृशा की सामने आई ये तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

Ankita Lokhande ने उनके खुलकर डांस करने पर मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Pankhuri Awasthy ने प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का किया खुलासा, बोलीं- 'मिसकैरेज का लग रहा था डर'

Manisha Koirala ने मां न बन पाने और गोद लेने का विकल्प न चुनने पर की बात, कहा- 'जो गया सो गया...'

'हीरामंडी' की यंग 'मल्लिकाजान' Abha हैं 'लापता लेडीज' की Pratibha Ranta की बहन, जानें उनके बारे में

Manisha Koirala ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने अकेलेपन को किया याद, कहा- 'वहां कोई नहीं था'

Virat-Anushka बेटी Vamika व बेटे Akaay के बिना डिनर डेट पर निकले बाहर, ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग

Dharmendra ने 44वीं एनिवर्सरी के बाद 'चीटिंग' पर लिखा क्रिप्टिक नोट, चिंतित फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

Malvika Sitlani ने EX पति Akhil संग मनाया बेटी का पहला बर्थडे, लेकिन साथ में नहीं शेयर की कोई फोटो

Abhishek Bachchan को फ्लाइट में Aishwarya के पास बैठने से लगता था डर, कहा था- 'मैं दुआ करता..'

Ratna Pathak से Naseeruddin के परिवार ने कभी नहीं की 'धर्म परिवर्तन' की बात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कौन हैं Sai Pallavi? 'रामायण' में Ranbir Kapoor के अपोजिट निभाएंगी सीता का रोल, जानें उनके बारे में

Imran Khan ने बेटी की कस्टडी बांटने व को-पैरेंटिंग करने पर कहा- 'मैं नैनी के बिना सारे काम करता हूं'

Sharmin Segal ने बताया एक्टिंग में रखती हैं 1 प्रतिशत ओरिजनैलिटी, नेटिजन ने कहा- 'बाकी को ले डूबी'

Sanjeeda Shaikh ने अपने तलाक की लड़ाई पर की बात, बताया उन्हें अपनी मां-बेटी से मिलती है ताकत

Amrita Singh सिख परिवार में हुई थीं बड़ी, Saif Ali Khan संग लव मैरिज के लिए अपना लिया था इस्लाम

जब Dev Anand को इस एक्ट्रेस से प्यार करने पर मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा किस्सा

Chandan Prabhakar ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बंद होने की खबरों पर कहा- 'नए शो चलने की गारंटी..'

Priyanka Chopra ने अपने 'एंजेल्स' Malti और Nick Jonas संग बिताए हैप्पी मोमेंट की फोटो की शेयर

Janhvi Kapoor ने पैपराजी को गलत एंगल से तस्वीरें क्लिक न करने की दी नसीहत, कहा- 'आप ना गलत...'

Aaliyah Kashyap ने डिजाइनर Anita Dongre संग अपने वेडिंग आउटफिट ट्रायल सेशन की दिखाई झलक