B. Ravi Pillai की नेट वर्थ: 100 करोड़ के एयरबस हेलीकॉप्टर से अरबों की संपत्ति के मालिक हैं बिजनेसमैन

यहां हम आपको दुबई बेस्ड इंडियन अरबपति बी. रवि पिल्लई के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 100 करोड़ रुपए का एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदने वाले पहले भारतीय हैं। आइए जानते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Jul 5, 2023 | 17:44:44 IST

भारत में कई दिग्गज अरबपति हैं, जिनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नादर, साइरस पूनावाला और राधाकिशन दमानी जैसे लोग शामिल हैं। हालांकि, इस लिस्ट में अभी कई नाम बाकी हैं, जो मीडिया की लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं। ऐसे ही एक अरबपति हैं बी रवि पिल्लई (B Ravi Pillai), जो दुबई बेस्ड भारतीय अरबपति हैं।

100 करोड़ का एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदने वाले पहले भारतीय हैं बी. रवि पिल्लई

बिजनेसमैन बी. रवि पिल्लई जून 2023 में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 100 करोड़ रुपए का एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदा था। इस खबर ने सभी को चौंका दिया था, क्योंकि रवि पिल्लई 100 करोड़ रुपए का एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए थे। उन्होंने इस मामले में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, गौतम सिंघानिया, साइरस पूनावाला और अन्य मेगा-अरबपतियों को भी पीछे छोड़ दिया है।

बी रवि पिल्लई का जन्म

दुबई बेस्ड भारतीय बिजनेसमैन बी. रवि पिल्लई का जन्म 2 सितंबर 1953 को चवारा में हुआ था, जो केरल के कोल्लम में एक तटीय शहर है। उनका जन्म कडप्पा पिल्लई वेट्टिल किसान परिवार में हुआ था। बचपन से ही उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां देखी हैं, क्योंकि उनके पिता एक किसान थे।

बी. रवि पिल्लई की एजुकेशन

बी. रवि पिल्लई की स्कूली शिक्षा की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, रवि पिल्लई ने अपनी ग्रेजुएशन चावरा के 'बेबी जॉन मेमोरियल गवर्नमेंट कॉलेज' से की है। बिजनेस में रुचि के चलते वे कोच्चि विश्वविद्यालय चले गए थे, जहां उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट किया। बिजनेस में डिग्री के अलावा, रवि पिल्लई के पास दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि भी है, जो उन्होंने 'एक्सेलसियर कॉलेज' न्यूयॉर्क से प्राप्त की है।

बी. रवि पिल्लई ने 1 लाख रुपए उधार लेकर शुरू की थी अपनी पहली चिट फंड कंपनी

कम उम्र से ही बी. रवि पिल्लई में एक एंटरप्रेन्योर होने के लक्षण दिखने लगे थे। उन्होंने 1 लाख रुपए उधार लेकर अपनी बिजनेस की यात्रा शुरू की थी। इन पैसों से उन्होंने अपनी पहली चिट-फंड कंपनी शुरू की थी। जब उनकी कंपनी मुनाफा कमाने लगी, तो उन्होंने तुरंत उधार ली गई राशि कर्जदाता को लौटा दी और बची हुई रकम से कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू की। 

जब बी रवि पिल्लई 'नासिर अल हाजरी कॉर्पोरेशन' की स्थापना के लिए गए सऊदी अरब

भारत में बी. रवि पिल्लई के बिजनेस को एक बड़ा झटका तब लगा, जब एक श्रमिक हड़ताल के कारण उन्हें अपनी कंपनी बंद करनी पड़ी। इसके बाद, उन्होंने सऊदी अरब जाने का बड़ा निर्णय लिया, जहां उन्होंने 1978 में बिल्कुल नई कंपनी 'नासिर अल हाजरी कॉर्पोरेशन' की स्थापना की।

(ये भी पढ़ें- अरबपति Gautam Singhania की लग्जरी लाइफ: महंगी कारों से 600 करोड़ के घर तक, जानें सब कुछ)

शुरुआत में उनकी कंपनी में सिर्फ 150 कर्मचारी थे, लेकिन कुछ ही सालों में रवि पिल्लई की कंपनी उनके बिजनेस ग्रुप 'आरपी ग्रुप' की प्रमुख कंपनियों में से एक बन गई। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 'आरपी ग्रुप' में 70,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

'आरपी ग्रुप' के संस्थापक और अध्यक्ष हैं बी रवि पिल्लई 

बी. रवि पिल्लई ने दुबई और अन्य अरब देशों जैसे संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कतर और कई अन्य देशों में अपने बिजनेस का विस्तार किया है। उनके नेतृत्व में 'आरपी ग्रुप' ने कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी, स्टील, सीमेंट, तेल और गैस जैसे कई उद्योगों में निवेश किया है।

इतना ही नहीं, अपने होम टाउन केरल में बिजनेस टाइकून के पास 'लीला कोवलम', कोल्लम में 'होटल रवीज़' और कोझिकोड में 'वेलकमहोटल रवीज़ कदावु' जैसे प्रमुख होटलों में हिस्सेदारी है। इसके अतिरिक्त, रवि पिल्लई 'उपासना अस्पताल और अनुसंधान केंद्र' के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा उद्योग में भी शामिल हैं। साथ ही 'आरपी मॉल' के मालिक भी हैं, जो दक्षिण केरल के कोल्लम में एक लोकप्रिय शॉपिंग प्लेस है।

बी रवि पिल्लई को मिला है प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार

अरबपति बिजनेसमैन बी. रवि पिल्लई को उनकी उपलब्धियों के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। साल 2008 में उन्हें भारत सरकार ने 'प्रवासी भारतीय सम्मान' से सम्मानित किया था। 2015 में अरेबियन बिजनेस ने उन्हें मिडिल ईस्ट में चौथे सबसे प्रभावशाली भारतीय के रूप में स्थान दिया था। वहीं, साल 2010 में रवि पिल्लई को भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस सम्मान सूची में शामिल किया गया था और उन्हें 'पद्म श्री' का प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान प्राप्त हुआ था।

बी. रवि पिल्लई की पत्नी और बच्चे

अरबपति बी. रवि पिल्लई ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा है, ऐसे में उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इतना जरूर पता है रवि पिल्लई की शादी गीता नाम की महिला से हुई है और कपल के दो बच्चे एक बेटा गणेश रवि पिल्लई और एक बेटी आरती रवि पिल्लई हैं।

बी. रवि पिल्लई की कुल संपत्ति

'फोर्ब्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, रवि पिल्लई की कुल संपत्ति लगभग 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। बी रवि पिल्लई का एक किसान के बेटे से कंस्ट्रक्शन टाइकून तक का सफर वास्तव में काफी प्रेरणादायक है। कोई भी सपने में भी नहीं सोच सकता था कि केरल के एक छोटे से गांव का एक लड़का अरब दुनिया पर राज करेगा।

तो अरबपति बिजनेसमैन बी. रवि पिल्लई के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Jayanthi Kannappan ने Prakash Raj के पूर्व पत्नी Lalitha Kumari संग तलाक और उनकी दूसरी पर की बात

Cannes 2024 के बीच Aishwarya Rai के मॉडलिंग के दिनों का पुराना वीडियो आया सामने, दिखीं सुपर गॉर्जियस

Aishwarya Rai ने बेटी Aaradhya Bachchan संग बिताया क्वालिटी टाइम, 'कान्स 2024' से फोटोज आईं सामने

Sanjeeda Shaikh ने पहली बार अपनी बेटी Ayra को देखने के पल को किया याद, कहा- 'छोटी संजीदा आ गई'

Sara Ali Khan इसी साल करेंगी शादी? एक बिजनेसमैन से हो चुकी है सगाई: रेडिट यूजर ने किया दावा

Kiara Advani ने 'कान्स 2024' में किया डेब्यू, फर्स्ट अपीयरेंस के लिए पहना व्हाइट साटन गाउन

Aishwarya Rai Bachchan ने 'कान्स 2024' में दूसरे दिन पहना यूनिक पीकॉक स्टाइल गाउन, दिखीं खूबसूरत

Sanjeeda Shaikh ने Aamir Ali को तलाक देने के अपने फैसले पर जताया गर्व, ट्रोलिंग पर दी प्रतिक्रिया

क्या Katrina ने पति Vicky के बर्थडे पोस्ट से दिया अपनी प्रेग्नेंसी का हिंट? फैन ने नोटिस किया कैप्शन

Karan Veer Mehra की पूर्व पत्नी Nidhi Seth ने अपनी शादी को बताया 'लाइफ की सबसे बड़ी गलती', बताई वजह

Urvashi Rautela ने 'Cannes 2024' के दूसरे दिन पहना रेड ड्रामेटिक गाउन, डीप-नेकलाइन के लिए हुईं ट्रोल

Cannes 2024: Aishwarya Rai अपने पफी-स्लीव्स गाउन के लिए हुईं ट्रोल, हेयरस्टाइल से इम्प्रेस हुए फैंस 

जब Ranbir Kapoor ने पैरेंट्स Rishi-Neetu की लड़ाई पर की बात, कहा था- 'मैं उन्हें चीजों को तोड़ते..'

Sanjeeda Shaikh और Aamir Ali के तलाक के पीछे का सच, शादी के 8 साल बाद हो गए थे अलग

Shoaib Malik और Sana Javed न्यूयॉर्क में एंजॉय कर रहे हनीमून, बारिश के मौसम का लुत्फ उठाते आए नजर

Sharmila Tagore ने स्वीकारी बेटे Saif के लिए 'अनुपस्थित मां' होने की बात, कहा- 'मैंने गलतियां कीं'

Poonam Pandey ने किया खुलासा, BF ने लीक किया था उनका बाथरूम वीडियो, कहा- 'मैं कभी नहीं भूल सकती..' 

SLB द्वारा धक्का दिए जाने के बाद Richa Chadha ने Sharmin की ट्रोलिंग को बताया 'दर्शकों का अधिकार'

Aly Goni ने भाई Arslan की GF Sussanne के बारे में की बात, कहा- 'वह मेरे घर में खुशियां लाई हैं'

Aaradhya 'कान्स 2024' में मां Aishwarya का फ्रैक्चर हैंड पकड़े आईं नजर, क्यूट जेस्चर ने जीता दिल