'Bigg Boss' को आवाज देने वाले डबिंग आर्टिस्ट Atul Kapoor-Vijay Vikram प्रति सीजन कमाते हैं इतना

आइए आपको मशहूर डबिंग आर्टिस्ट अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह की जिंदगी और कमाई के बारे में बताते हैं, जो पिछले कुछ सालों से रियलिटी शो 'बिग बॉस' की आवाज रहे हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Jul 25, 2023 | 18:15:48 IST

'बिग बॉस' (Bigg Boss) भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शोज में से एक है। 3 नवंबर 2006 को शो के पहले सीज़न का पहला एपिसोड टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था। तब से अब तक 17 साल हो चुके हैं और हर साल 'बिग बॉस' के मेकर्स मनोरंजन और विवादों से भरा सीजन देते आए हैं।

इन वर्षों में हमने अलग-अलग मशहूर हस्तियों को इस फेमस रियलिटी शो की मेजबानी करते देखा है, टेलीकास्टिंग नेटवर्क्स बदलते हुए देखा है और हर सीज़न में नए विनर्स देखे हैं, लेकिन दो चीज़ें इतने सालों बाद भी वैसी ही हैं। हम बात कर रहे हैं इस शो की आवाजों की, बिग बॉस की आवाज़ों की, जो आज भी वैसी ही हैं जैसी इस शो के पहले सीज़न में थीं।

'बिग बॉस' शो की आवाजें हैं अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह

जब भी कोई उस शख्स के बारे में जानने के लिए गूगल पर 'बिग बॉस की आवाज कौन है' सर्च करता है, जिसकी आवाज 'बिग बॉस' के तौर पर शो के दौरान सुनाई दे रही है, तो दिलचस्प बात यह है कि सर्च रिजल्ट में एक के बजाय दो नाम दिखते हैं, अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह। खैर, अतुल कपूर वही हैं, जिनकी आवाज़ हम ज्यादातर घोषणाओं के दौरान या जब बिग बॉस प्रतियोगियों के साथ बातचीत कर रहे होते हैं, तब सुनते हैं। उदाहरण के लिए, जब 'बिग बॉस' कहते हैं, "बिग बॉस चाहते हैं", तो वह अतुल कपूर की आवाज़ होती है।

दूसरी आवाज़, जो हम अक्सर 'बिग बॉस' में सुनते हैं, वह मशहूर डबिंग आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह की है। शो में जब भी समय का जिक्र होता है, तो वह विजय की आवाज में होता है। उदाहरण के लिए, "11 जनवरी रात 8 बजे", समय से संबंधित इस प्रकार की लाइन्स विजय डब करते हैं। इसके अलावा, जब भी शो में किसी पिछली घटना का जिक्र होता है, तो हम अक्सर विजय की आवाज़ सुनते हैं।

'बिग बॉस' की आवाज अतुल कपूर का बैकग्राउंड

फेमस डबिंग आर्टिस्ट अतुल कपूर का जन्म 28 दिसंबर 1966 को लखनऊ में हुआ था और वह लगभग 31 वर्षों से वॉयस-ओवर इंडस्ट्री में हैं। वह 'लखनऊ विश्वविद्यालय' से स्नातक हैं। अतुल ने कई हॉलीवुड फिल्मों में कई यादगार किरदारों को अपनी आवाज दी है। हालांकि, बिग बॉस में आवाज देने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी और पहचान मिली।

'बिग बॉस' शो के सूत्रधार विजय विक्रम सिंह का बैकग्राउंड

'बिग बॉस' शो के नैरेटर विजय विक्रम सिंह अतुल कपूर जितने ही मशहूर हैं, लोग अक्सर इन दोनों के बीच कंफ्यूज रहते हैं। उनके बैकग्राउंड की बात करें, तो विजय का जन्म 26 नवंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। एक फेमस वॉयस-ओवर आर्टिस्ट बनने से पहले विजय एक मल्टीनेशनल कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि, उनकी आवाज़ के बारे में एक महिला की तारीफ ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या वह वास्तव में एक वॉयस-ओवर आर्टिस्ट बन सकते हैं या नहीं।

अपनी किस्मत आजमाने के लिए वह '92.7 बिग एफएम' में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने वॉयस मॉड्यूलेशन के बारे में बहुत सी चीजें देखी और सीखीं। कुछ समय के बाद उन्हें शो 'डांस इंडिया डांस' के साथ वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में बड़ा ब्रेक मिला और तब से वह डबिंग इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। रेडियो पर एक शो चलाने से लेकर कई रियलिटी शोज में अपनी आवाज देने तक, विजय ने एक डबिंग आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है।

'बिग बॉस' की आवाज अतुल कपूर प्रति सीजन कितना कमाते हैं?

कई रिपोर्टों के अनुसार, फेमस डबिंग आर्टिस्ट अतुल कपूर 'बिग बॉस' में अपनी आवाज देने के लिए प्रति सीजन 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

'बिग बॉस' के नैरेटर विजय विक्रम सिंह प्रति सीजन कितना कमाते हैं?

शो 'बिग बॉस' के सूत्रधार विजय विक्रम सिंह कथित तौर पर प्रति सीजन 10-20 लाख रुपए की कमाई करते हैं। हालांकि, सही अमाउंट इंटरनेट पर कहीं भी मौजूद नहीं है, फिर भी कुछ सोर्स ने बताया कि उन्हें 2006 में शो के पहले सीज़न के बाद से प्रति सीज़न 10-12 लाख मिलते हैं।

कहां है 'बिग बॉस' का घर, कौन है इसका मालिक और क्या है इसकी कीमत? यहां जानें सबकुछ

फिलहाल, अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह की कमाई पर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sharmin Segal ने बताया 'हीरामंडी' में कास्टिंग से पहले SLB ने एक साल तक लिया था उनका ऑडिशन

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' से Rakhi Sawant तक कई फेमस चेहरे बनेंगे BB OTT 3 का हिस्सा: रिपोर्ट

Dia Mirza ने बताया उनकी सौतेली बेटी Samaira उन्हें नहीं कहतीं 'मां', कहा- 'मुझे उससे अपेक्षा नहीं..'

Sonam Kapoor ने 'मदर्स डे' पर बेटे Vayu की फोटो की शेयर, दादी-नानी संग खेलते दिखे नन्हे राजकुमार

Tina Ambani ने मां और सास को विश किया 'मदर्स डे', Kokilaben संग पिंक साड़ी में ट्विनिंग करती आईं नजर

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' Harshaali ने रिक्रिएट किया 'हीरामंडी' की आलमजेब का लुक, फैंस ने की तारीफ

Sunil Grover के लैविश होम में है बड़ा TV रूम और ट्रेडिशनल किचन, जिसे उनकी पत्नी ने किया है डिजाइन

'हीरामंडी' की LA स्क्रीनिंग में SLB सिर्फ भांजी Sharmin संग हुए थे शामिल? नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Ankita Lokhande ने उनके खुलकर डांस करने पर मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Pankhuri Awasthy ने प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का किया खुलासा, बोलीं- 'मिसकैरेज का लग रहा था डर'

Manisha Koirala ने मां न बन पाने और गोद लेने का विकल्प न चुनने पर की बात, कहा- 'जो गया सो गया...'

'हीरामंडी' की यंग 'मल्लिकाजान' Abha हैं 'लापता लेडीज' की Pratibha Ranta की बहन, जानें उनके बारे में

Manisha Koirala ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने अकेलेपन को किया याद, कहा- 'वहां कोई नहीं था'

Virat-Anushka बेटी Vamika व बेटे Akaay के बिना डिनर डेट पर निकले बाहर, ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग

Dharmendra ने 44वीं एनिवर्सरी के बाद 'चीटिंग' पर लिखा क्रिप्टिक नोट, चिंतित फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

Malvika Sitlani ने EX पति Akhil संग मनाया बेटी का पहला बर्थडे, लेकिन साथ में नहीं शेयर की कोई फोटो

Abhishek Bachchan को फ्लाइट में Aishwarya के पास बैठने से लगता था डर, कहा था- 'मैं दुआ करता..'

Ratna Pathak से Naseeruddin के परिवार ने कभी नहीं की 'धर्म परिवर्तन' की बात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कौन हैं Sai Pallavi? 'रामायण' में Ranbir Kapoor के अपोजिट निभाएंगी सीता का रोल, जानें उनके बारे में

Imran Khan ने बेटी की कस्टडी बांटने व को-पैरेंटिंग करने पर कहा- 'मैं नैनी के बिना सारे काम करता हूं'