'Bigg Boss' को आवाज देने वाले डबिंग आर्टिस्ट Atul Kapoor-Vijay Vikram प्रति सीजन कमाते हैं इतना

आइए आपको मशहूर डबिंग आर्टिस्ट अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह की जिंदगी और कमाई के बारे में बताते हैं, जो पिछले कुछ सालों से रियलिटी शो 'बिग बॉस' की आवाज रहे हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Jul 25, 2023 | 18:15:48 IST

'बिग बॉस' (Bigg Boss) भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शोज में से एक है। 3 नवंबर 2006 को शो के पहले सीज़न का पहला एपिसोड टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था। तब से अब तक 17 साल हो चुके हैं और हर साल 'बिग बॉस' के मेकर्स मनोरंजन और विवादों से भरा सीजन देते आए हैं।

इन वर्षों में हमने अलग-अलग मशहूर हस्तियों को इस फेमस रियलिटी शो की मेजबानी करते देखा है, टेलीकास्टिंग नेटवर्क्स बदलते हुए देखा है और हर सीज़न में नए विनर्स देखे हैं, लेकिन दो चीज़ें इतने सालों बाद भी वैसी ही हैं। हम बात कर रहे हैं इस शो की आवाजों की, बिग बॉस की आवाज़ों की, जो आज भी वैसी ही हैं जैसी इस शो के पहले सीज़न में थीं।

'बिग बॉस' शो की आवाजें हैं अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह

जब भी कोई उस शख्स के बारे में जानने के लिए गूगल पर 'बिग बॉस की आवाज कौन है' सर्च करता है, जिसकी आवाज 'बिग बॉस' के तौर पर शो के दौरान सुनाई दे रही है, तो दिलचस्प बात यह है कि सर्च रिजल्ट में एक के बजाय दो नाम दिखते हैं, अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह। खैर, अतुल कपूर वही हैं, जिनकी आवाज़ हम ज्यादातर घोषणाओं के दौरान या जब बिग बॉस प्रतियोगियों के साथ बातचीत कर रहे होते हैं, तब सुनते हैं। उदाहरण के लिए, जब 'बिग बॉस' कहते हैं, "बिग बॉस चाहते हैं", तो वह अतुल कपूर की आवाज़ होती है।

दूसरी आवाज़, जो हम अक्सर 'बिग बॉस' में सुनते हैं, वह मशहूर डबिंग आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह की है। शो में जब भी समय का जिक्र होता है, तो वह विजय की आवाज में होता है। उदाहरण के लिए, "11 जनवरी रात 8 बजे", समय से संबंधित इस प्रकार की लाइन्स विजय डब करते हैं। इसके अलावा, जब भी शो में किसी पिछली घटना का जिक्र होता है, तो हम अक्सर विजय की आवाज़ सुनते हैं।

'बिग बॉस' की आवाज अतुल कपूर का बैकग्राउंड

फेमस डबिंग आर्टिस्ट अतुल कपूर का जन्म 28 दिसंबर 1966 को लखनऊ में हुआ था और वह लगभग 31 वर्षों से वॉयस-ओवर इंडस्ट्री में हैं। वह 'लखनऊ विश्वविद्यालय' से स्नातक हैं। अतुल ने कई हॉलीवुड फिल्मों में कई यादगार किरदारों को अपनी आवाज दी है। हालांकि, बिग बॉस में आवाज देने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी और पहचान मिली।

'बिग बॉस' शो के सूत्रधार विजय विक्रम सिंह का बैकग्राउंड

'बिग बॉस' शो के नैरेटर विजय विक्रम सिंह अतुल कपूर जितने ही मशहूर हैं, लोग अक्सर इन दोनों के बीच कंफ्यूज रहते हैं। उनके बैकग्राउंड की बात करें, तो विजय का जन्म 26 नवंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। एक फेमस वॉयस-ओवर आर्टिस्ट बनने से पहले विजय एक मल्टीनेशनल कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि, उनकी आवाज़ के बारे में एक महिला की तारीफ ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या वह वास्तव में एक वॉयस-ओवर आर्टिस्ट बन सकते हैं या नहीं।

अपनी किस्मत आजमाने के लिए वह '92.7 बिग एफएम' में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने वॉयस मॉड्यूलेशन के बारे में बहुत सी चीजें देखी और सीखीं। कुछ समय के बाद उन्हें शो 'डांस इंडिया डांस' के साथ वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में बड़ा ब्रेक मिला और तब से वह डबिंग इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। रेडियो पर एक शो चलाने से लेकर कई रियलिटी शोज में अपनी आवाज देने तक, विजय ने एक डबिंग आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है।

'बिग बॉस' की आवाज अतुल कपूर प्रति सीजन कितना कमाते हैं?

कई रिपोर्टों के अनुसार, फेमस डबिंग आर्टिस्ट अतुल कपूर 'बिग बॉस' में अपनी आवाज देने के लिए प्रति सीजन 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

'बिग बॉस' के नैरेटर विजय विक्रम सिंह प्रति सीजन कितना कमाते हैं?

शो 'बिग बॉस' के सूत्रधार विजय विक्रम सिंह कथित तौर पर प्रति सीजन 10-20 लाख रुपए की कमाई करते हैं। हालांकि, सही अमाउंट इंटरनेट पर कहीं भी मौजूद नहीं है, फिर भी कुछ सोर्स ने बताया कि उन्हें 2006 में शो के पहले सीज़न के बाद से प्रति सीज़न 10-12 लाख मिलते हैं।

कहां है 'बिग बॉस' का घर, कौन है इसका मालिक और क्या है इसकी कीमत? यहां जानें सबकुछ

फिलहाल, अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह की कमाई पर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Jayanthi Kannappan ने Prakash Raj के पूर्व पत्नी Lalitha Kumari संग तलाक और उनकी दूसरी पर की बात

Cannes 2024 के बीच Aishwarya Rai के मॉडलिंग के दिनों का पुराना वीडियो आया सामने, दिखीं सुपर गॉर्जियस

Aishwarya Rai ने बेटी Aaradhya Bachchan संग बिताया क्वालिटी टाइम, 'कान्स 2024' से फोटोज आईं सामने

Sanjeeda Shaikh ने पहली बार अपनी बेटी Ayra को देखने के पल को किया याद, कहा- 'छोटी संजीदा आ गई'

Sara Ali Khan इसी साल करेंगी शादी? एक बिजनेसमैन से हो चुकी है सगाई: रेडिट यूजर ने किया दावा

Kiara Advani ने 'कान्स 2024' में किया डेब्यू, फर्स्ट अपीयरेंस के लिए पहना व्हाइट साटन गाउन

Aishwarya Rai Bachchan ने 'कान्स 2024' में दूसरे दिन पहना यूनिक पीकॉक स्टाइल गाउन, दिखीं खूबसूरत

Sanjeeda Shaikh ने Aamir Ali को तलाक देने के अपने फैसले पर जताया गर्व, ट्रोलिंग पर दी प्रतिक्रिया

क्या Katrina ने पति Vicky के बर्थडे पोस्ट से दिया अपनी प्रेग्नेंसी का हिंट? फैन ने नोटिस किया कैप्शन

Karan Veer Mehra की पूर्व पत्नी Nidhi Seth ने अपनी शादी को बताया 'लाइफ की सबसे बड़ी गलती', बताई वजह

Urvashi Rautela ने 'Cannes 2024' के दूसरे दिन पहना रेड ड्रामेटिक गाउन, डीप-नेकलाइन के लिए हुईं ट्रोल

Cannes 2024: Aishwarya Rai अपने पफी-स्लीव्स गाउन के लिए हुईं ट्रोल, हेयरस्टाइल से इम्प्रेस हुए फैंस 

जब Ranbir Kapoor ने पैरेंट्स Rishi-Neetu की लड़ाई पर की बात, कहा था- 'मैं उन्हें चीजों को तोड़ते..'

Sanjeeda Shaikh और Aamir Ali के तलाक के पीछे का सच, शादी के 8 साल बाद हो गए थे अलग

Shoaib Malik और Sana Javed न्यूयॉर्क में एंजॉय कर रहे हनीमून, बारिश के मौसम का लुत्फ उठाते आए नजर

Sharmila Tagore ने स्वीकारी बेटे Saif के लिए 'अनुपस्थित मां' होने की बात, कहा- 'मैंने गलतियां कीं'

Poonam Pandey ने किया खुलासा, BF ने लीक किया था उनका बाथरूम वीडियो, कहा- 'मैं कभी नहीं भूल सकती..' 

SLB द्वारा धक्का दिए जाने के बाद Richa Chadha ने Sharmin की ट्रोलिंग को बताया 'दर्शकों का अधिकार'

Aly Goni ने भाई Arslan की GF Sussanne के बारे में की बात, कहा- 'वह मेरे घर में खुशियां लाई हैं'

Aaradhya 'कान्स 2024' में मां Aishwarya का फ्रैक्चर हैंड पकड़े आईं नजर, क्यूट जेस्चर ने जीता दिल