Debina Bonnerjee की बेटी Lianna बहन Divisha के लिए हैं बेहद पजेसिव, कोई छू ले तो हो जाती हैं गुस्सा

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि उनकी बड़ी बेटी लियाना अपनी छोटी बहन दिविशा के लिए काफी पजेसिव हैं। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Aug 9, 2023 | 15:23:22 IST

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इस समय अपनी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा के साथ अपनी मदरहुड लाइफ को खुलकर एंजॉय कर रही हैं। अपनी इस जर्नी की खूबसूरत झलकियां वह फैंस के साथ शेयर भी करती रहती हैं। अब, अपने लेटेस्ट व्लॉग में देबिना ने बताया कि लियाना अपनी छोटी बहन को लेकर काफी पजेसिव हो गई हैं।

देबिना ने बताया- 'बहन दिविशा के लिए बहुत पजेसिव हैं लियाना'

देबिना भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं, साथ ही उन्हें अपनी बच्चियों के बड़े होते पलों की झलकियां भी दिखाती रहती हैं। अब, अपने हालिया व्लॉग में देबिना ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी लियाना अपनी बहन दिविशा को लेकर काफी पजेसिव हो गई हैं। उन्होंने कहा, ''लियाना अब दिविशा को लेकर काफी पजेसिव हैं। अगर कोई दिविशा को ऐसे ही छू दे, तो लियाना को बहुत गुस्सा आता है।''

अपने व्लॉग में देबिना ने यह भी बताया कि उनका पालतू डॉगी पाब्लो भी बच्चियों का बहुत ख्याल रखता है, लेकिन कभी-कभी डर भी जाता है। उनके पास एक कछुआ भी है और उन्होंने बताया कि कछुआ अब लियाना का सबसे अच्छा दोस्त है। वीडियो में हम देबिना को अपनी दोनों बेटियों के साथ देख सकते हैं।

लियाना ने शुरू किया बोलना

देबिना ने अपने इस व्लॉग में यह भी दिखाया कि उनकी बड़ी बेटी लियाना ने बात करना और 'पापा' कहना शुरू कर दिया है। इस दौरान, गुरमीत चौधरी भी वहां मौजूद थे और वह लियाना को लगातार 'पापा' शब्द बोलने के लिए कहते रहे। लियाना भी 'हाय' कहती रहीं। इस दौरान, पूरा परिवार छोटी बच्ची की प्यारी हरकतें देखकर एंजॉय करता हुआ नजर आया। 

जब देबिना ने लियाना-दिविशा के लिए होस्ट की थी प्ले-डेट

बीते दिनों देबिना ने अपनी बेटी लियाना के लिए एक पार्टी होस्ट की थी, जिसमें खिलौने किराए पर लिए गए थे। दरअसल, उन्होंने लियाना के लिए हमेशा से एक ग्रैंड प्ले-डेट होस्ट करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्हें लगा कि उनके पास सभी के लिए पर्याप्त खिलौने नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने गेम्स टॉयज को किराए पर लिया था। इसकी झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि गुरमीत और देबिना ने आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के जरिए अप्रैल 2022 में अपनी बड़ी बेटी लियाना का स्वागत किया था। लियाना के जन्म के तुरंत बाद देबिना ने नेचुरली कंसीव किया था और लियाना के जन्म के 7 महीने बाद 11 नवंबर 2022 को अपनी दूसरी बेटी बेटी दिविशा को जन्म दिया था। दरअसल, दिविशा का जन्म समय से पहले हुआ था। हालांकि, देबिना की पहली प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल भरी रही थी। एक बार उन्होंने आईवीएफ को चुनने की वजह भी बताई थी। जानने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, बहन दिविशा के लिए लियाना की पजेसिवनेस पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Kareena Kapoor ने मदर्स-डे सेलिब्रेशन की झलकियां कीं शेयर, Taimur-Jeh ने मॉम के लिए बनाया स्पेशल केक

खुशी से झूम उठीं Anushka Sharma, पति Virat की टीम 'RCB' की जीत पर उनका रिएक्शन हुआ वायरल

Suchitra Pillai ने Preity Zinta के EX-BF Lars Kjeldsen को छीनने के दावे पर दी प्रतिक्रिया

Nusrat Jahan ने दिखाया अपने 2 साल के बेटे Yishaan का चेहरा, फैंस ने पिता Yash से किया कंपेयर

क्या प्रेग्नेंट हैं Ankita Lokhande? एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए खुद को विश किया 'मदर्स-डे'

Sharmin Segal ने बताया 'हीरामंडी' में कास्टिंग से पहले SLB ने एक साल तक लिया था उनका ऑडिशन

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' से Rakhi Sawant तक कई फेमस चेहरे बनेंगे BB OTT 3 का हिस्सा: रिपोर्ट

Dia Mirza ने बताया उनकी सौतेली बेटी Samaira उन्हें नहीं कहतीं 'मां', कहा- 'मुझे उससे अपेक्षा नहीं..'

Sonam Kapoor ने 'मदर्स डे' पर बेटे Vayu की फोटो की शेयर, दादी-नानी संग खेलते दिखे नन्हे राजकुमार

Tina Ambani ने मां और सास को विश किया 'मदर्स डे', Kokilaben संग पिंक साड़ी में ट्विनिंग करती आईं नजर

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' Harshaali ने रिक्रिएट किया 'हीरामंडी' की आलमजेब का लुक, फैंस ने की तारीफ

Sunil Grover के लैविश होम में है बड़ा TV रूम और ट्रेडिशनल किचन, जिसे उनकी पत्नी ने किया है डिजाइन

'हीरामंडी' की LA स्क्रीनिंग में SLB सिर्फ भांजी Sharmin संग हुए थे शामिल? नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Ankita Lokhande ने उनके खुलकर डांस करने पर मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Pankhuri Awasthy ने प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का किया खुलासा, बोलीं- 'मिसकैरेज का लग रहा था डर'

Manisha Koirala ने मां न बन पाने और गोद लेने का विकल्प न चुनने पर की बात, कहा- 'जो गया सो गया...'

'हीरामंडी' की यंग 'मल्लिकाजान' Abha हैं 'लापता लेडीज' की Pratibha Ranta की बहन, जानें उनके बारे में

Manisha Koirala ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने अकेलेपन को किया याद, कहा- 'वहां कोई नहीं था'

Virat-Anushka बेटी Vamika व बेटे Akaay के बिना डिनर डेट पर निकले बाहर, ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग

Dharmendra ने 44वीं एनिवर्सरी के बाद 'चीटिंग' पर लिखा क्रिप्टिक नोट, चिंतित फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं