हेमा मालिनी ने बेटी ईशा से अहाना के जन्म से पहले पूछी थी ये बात, एक्ट्रेस ने अब बताया किस्सा

ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी के जन्मदिन के मौके पर एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने और मां के रिश्ते के बारे में काफी बातचीत की है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

By Shalini Bajpai Last Updated: Oct 16, 2021 | 17:52:24 IST

बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी (Hema Malini) आज यानी 16 अक्टूबर 2021 को अपना 73वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस ढेरों शुभकामनाएं भेजकर अभिनेत्री की लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने एक इंटरव्यू में अपनी मां के बारे में विस्तार से बातचीत की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है?

पहले ये जान लीजिए कि, हेमा मालिनी ने अपने करियर के पीक पर शादीशुदा एक्टर धर्मेंद्र को अपना दिल दे दिया था। काफी दिनों तक छुपकर रिश्ता रखने के बाद उन्होंने धर्मेंद्र से शादी कर ली थी। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं। इनकी एक बेटी का नाम ईशा देओल (Esha Deol) और दूसरी बेटी का नाम अहाना देओल (Ahana Deol) है। अब, ईशा और अहाना भी मां बन चुकी हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं। ईशा देओल ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर 'पिंकविला' के साथ एक खास बातचीत की। इस बातचीत में ईशा ने अपने और मां हेमा मालिनी के रिश्ते की डोर को बेहद मजबूत बताया है।

(ये भी पढ़ें- जब हेमा मालिनी को देख फिल्म निर्माताओं की बीवियां कहती थीं- 'मद्रासन आ गई', एक्ट्रेस ने बताई थी वजह)

ईशा देओल ने बताया कि, “मां के साथ मेरी सबसे पुरानी याद उनके शूटिंग के लिए तैयार होने की है। मैं हर सुबह उनको हड़बड़ी में देखती थी। उनके आस-पास मेकअप मैन, हेयरड्रेसर और कई लोग होते थे, जो उन्हें तैयार करने में व्यस्त रहते थे। मुझे कलरफुल लिपिस्टिक बहुत पसंद थी, लेकिन अंत तक मैं उसे तोड़ ही देती थी। एक समय के बाद, मां को मुझे अपना सामान तोड़ने से रोकने के लिए कुछ कपड़े दिलाने पड़ते थे।''

उन्होंने आगे बताया कि, “जब मैंने स्कूल जाना शुरू किया था, तो यह एक अलग दृश्य था। जब वह शूटिंग के लिए जाती थीं, तब मुझे स्कूल के लिए तैयार होना रहता था। लेकिन, मैं उनके साथ जाने की जिद करती थी। मैं, मां के साथ न जा पाऊं, इसके लिए मेरी दाई मुझे पकड़कर रखती थी। हालांकि, यह उनके लिए बहुत बड़ा काम था, क्योंकि मैं बहुत मोटी बच्ची थी। जब मैं जिद करती थी, तो खींचतान में दाई को मेरे नाखूनों से खरोंच आ जाती थी।''

(ये भी पढ़ें- जब हेमा मालिनी को लगता था- कोई गला घोंटने की कर रहा कोशिश, इंटरव्यू में बताया था दर्दनाक किस्सा)

ईशा ने बताया कि, “मेरी बहन और मेरे बीच साढ़े चार साल का अंतर है। मुझे आज भी यह बातचीत याद है, जब मां ने मुझसे पूछा था, 'क्या आप चाहती हैं कि, ''एक बच्चा आपके साथ खेले और आपके साथ रहे? मैंने कहा था, 'हां मुझे चाहिए।'' उसके बाद अहाना का जन्म हुआ। हालांकि, मॉम ने हम दोनों बहनों का पूरा ध्यान दिया है, लेकिन मैं दाई और नर्स के द्वारा अहाना की विशेष देखभाल करने बारे में सोचा करती थी। मैं और मां बिस्तर पर सोते थे, जबकि अहाना खाट पर सोती थी। मैं अहाना की बोतल से दूध पीने के लिए जिद करती थी।''

उन्होंने अपनी फैमिली ट्रिप को याद करते हुए कहा, “गर्मी की छुट्टियों में हम मम्मी और पापा के साथ लंदन घूमने जाते थे। मां खाना बनाती थीं और हम बहनें डिशेज़ बनाते थे। हम तमिलनाडु में 'मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य' सहित भारत में जंगलों की साहसिक यात्राओं पर भी गए हैं। वे यात्राएं हमेशा आरामदायी नहीं होती थीं, इसलिए हमने भारत के बाहर के जंगलों की यात्रा करने के बारे में नहीं सोचा। वृंदावन, कश्मीर और यहां तक ​​कि स्विस आल्प्स की यात्रा करना अद्भुत अनुभव था।'' ईशा ने बताया, ''मां को फोटोग्राफी और घुड़सवारी करने का शौक है।''

ईशा ने मां के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि, “हम मॉम के साथ आउटडोर फिल्म में गए थे और भारत का व्यापक अनुभव किया था। उनकी फिल्म 'रिहाई' (1988) की शूटिंग गुजरात में हुई थी। सेट पर इतने सारे अभिनेताओं को और आस-पास की गतिविधियों को देखना मजेदार था। मेरे फिल्मों में आने के बाद, हम तीनों ही मॉरीशस में छुट्टियां मनाने गए थे। अहाना और मैं चाहते थे कि, वह (हेमा मालिनी) एक 'बीच बेब' बनें, लेकिन मां ने मना कर दिया था और सनबेड पर आराम कर रही थीं।''

(ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को पहली बार देख कहा था- 'कुड़ी बड़ी चंगी है', एक्ट्रेस ने किया था इग्नोर)

उन्होंने आगे बताया कि, ''वह एक प्यारी और देखभाल करने वाली मां हैं, लेकिन अनुशासन और शालीनता से समझौता नहीं करती हैं। उन्हें, हमारा देर रात तक बाहर घूमना पसंद नहीं था। उन्होंने हमें शॉर्ट्स या स्पेगेटी टॉप पहनने से नहीं रोका, लेकिन एक सीमा तय कर दी थी। जब हम छोटे थे, हम प्यारे बच्चे थे, लेकिन जब टीनएज हुए, तो उनकी सभी बातों को मानना मुश्किल होने लगा था। वह कुछ बातों को लेकर सख्त थीं, इसलिए हम उनसे अपनी कुछ बातों और कामों को छिपाने लगे थे।''

ईशा देओल ने आगे बताया कि, "मैं एक जिद्दी बच्ची थी। मुझे अपना रास्ता खुद बनाना था। मैंने कुछ गलतियां कीं और उनसे सीखा। मां ने कभी नहीं कहा कि, 'ऐसा मत करो या वह मत करो'। वह बस यही कहती थीं कि, 'हो सकता है कि, यह फैसला सबसे अच्छा न निकले। अगर आप अनुभव लेना चाहती हैं, तो आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी'। यही एकमात्र तरीका है, जिससे आप सीखते हैं। तुम गिरते हो, उठते हो और आगे बढ़ते हो'। मां ने हमेशा मेरी पीठ थपथपाई है।''

ईशा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखने की वजह अपनी मां हेमा मालिनी को बताई है। उन्होंने बताया कि, “फिल्मों की ओर बढ़ने की मेरी इच्छा एक जैविक प्रक्रिया थी। मैं अपनी मां को डांस और एक्टिंग करते देखकर बड़ी हुई हूं। हर बेटी अपनी मां की दीवानी होती है, इसलिए मैं भी अभिनय की ओर आकर्षित हुई थी। वास्तव में, मुझे लगता है कि, जब वह मंच पर मां दुर्गा के गेट-अप में परफॉर्म कर रही होती हैं, तो वह सबसे खूबसूरत दिखती हैं।''

उन्होंने बताया कि,'' जब मेरी शादी हुई थी, तो मां ने कहा था कि, तुम घर बसा रही हो, लेकिन अपनी पहचान कभी नहीं खोना।'' वह धैर्य रखने पर जोर देती हैं। महिलाओं के रूप में, हम दोनों (ईशा देओल और हेमा मालिनी) का अपने जीवनसाथी के प्रति एक जैसा दृष्टिकोण है। मां ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि,'' एक महिला को हमेशा खुद की गरिमा के साथ जीना चाहिए।''

उन्होंने यह भी बताया कि, '' लॉकडाउन के दौरान पहली बार मॉम इतने समय तक घर पर थीं। वह ऑनलाइन हिंदुस्तानी गायन कक्षाओं में शामिल होती थीं। उनकी आवाज बहुत अच्छी है और वह प्रतिदिन गाने का अभ्यास करती हैं। वह ऑनलाइन उर्दू कक्षाओं में भी शामिल होती थीं। संयोग से, पिताजी (धर्मेंद्र) उर्दू की शायरी बहुत अच्छी लिखते हैं।''

ईशा ने कहा, '' एक दादी के रूप में भी वह बेहद प्यारी हैं। वह हमारे बच्चों के लिए अपने नियमों को भी तोड़ देती हैं। उनके आस-पास, हमारे बच्चे वे सभी काम करते हैं, जो उन्हें नहीं करने चाहिए। मेरी बेटियां उनके ड्रेसिंग टेबल पर छापा मारती रहती हैं। नानी, उन्हें अपनी लिपस्टिक, अपना मेकअप, अपने जूते पहनने देती हैं और उनके साथ खूब खेलती हैं।''

अंत में ईशा ने कहा कि, “मैं अपनी मां से बहुत प्यार करती हूं। उनसे बात किए बिना मेरा दिन नहीं गुजरता है। अगर गलती से वह मुझे फोन करने से चूक जाएं, तो मैं तमिल में मजाक करती हुई कहती हूं, 'नि एई मण्तुविषाय (आप मुझे भूल गए हैं)!' मैं उन्हें खुश, स्वस्थ, सुरक्षित और आरामदायक रखने के लिए अपनी क्षमता में जो कुछ भी कर सकती हूं, मैं करती हूं। हम दोस्तों की तरह रहते हैं और मजेदार बातचीत का आनंद लेते हैं। हम दोनों मजबूत हैं - एक बच्चा वही होता है, जो उसकी मां होती है।''

तो ये थे अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल के रिश्ते से जुड़े कुछ प्यारे किस्से। हालांकि अब, एक्ट्रेस हेमा मालिनी फिल्मों की दुनिया छोड़ राजनीति में आ गई हैं और इस समय वह मथुरा की सांसद हैं। राजनीति में भी वह अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। आप हमें कमेंट करके बताएं कि, आपको अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में जानकर कैसा लगा? और कोई जरूरी सुझाव हो तो अवश्य दें।

Arti Singh 'विदाई' के दौरान फूट-फूटकर रोती आईं नजर, 'भाभी' Kashmera Shah से गले मिलकर हुईं विदा

Shivangi Joshi और Kushal Tandon ने अपनी सगाई की अफवाहों को किया खारिज, एक्टर ने लिखा- 'सोर्स है कौन'

Suhana Khan ने कहा- 'मैंने ब्रेकअप कर लिया', रूमर्ड BF Agastya की मां Shweta ने किया रिएक्ट

'Godrej Group' की स्टोरी: जानें कैसे एक वकील ने ब्रिटिशर्स से लड़कर खड़ी की 1.76 लाख करोड़ की कंपनी

Anushka Sharma ने Akaay के जन्म के बाद सीक्रेटली सेलिब्रेट किया बर्थडे, दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

Mira Rajput ने पेस्टल लहंगा-कोर्सेट ब्लाउज में की रैंप-वॉक, नेटिजंस ने 'माचो वॉक' के लिए किया ट्रोल 

Sonali Bendre ने अपने को-स्टार्स के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमसे पूछा भी नहीं..'

Orry ने Kajol की बेटी Nysa और Akshay Kumar के बेटे Aarav संग की पार्टी, एंजॉय करते दिखे स्टार किड्स

कौन हैं Pratibha Ranta? 23 वर्षीय एक्ट्रेस ने 'लापता लेडीज' के बाद अब 'हीरामंडी' में भी बिखेरा जलवा

कौन हैं 'लापता लेडीज' की 'फूल' उर्फ Nitanshi Goel? 16 साल की उम्र में है 10 मिलियन की फैन फॉलोइंग

फैशन इन्फ्लुएंसर Masoom Minawala ने की अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, बताई डिलीवरी डेट

Sanjay Leela Bhansali ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी न कर पाने पर जताया दुख, कहा- 'मेरे पास कोई..'

Ankita Lokhande ने अस्पताल से पति Vicky Jain संग तस्वीरें कीं शेयर, नेटिजंस ने पूछा- 'मरीज कौन है?'

Abhishek Malhan ने Sonam Bajwa के शादीशुदा होने का किया दावा, कहा- 'मुझे पता चला वह मैरिड हैं'

Hema Malini-Dharmendra की 44वीं सालगिरह के जश्न की झलक आई सामने, एक-दूसरे को पहनाई वरमाला

John Abraham ने अपने एक फैन को उसके बर्थडे पर गिफ्ट किए 22.5 हजार के जूते, नेटिजंस ने की तारीफ

जानें कौन हैं 'Laapataa Ladies' फेम Sparsh Shrivastava? स्पैम समझकर काट दी थी Aamir Khan की कॉल

Samantha Ruth Prabhu ने Naga Chaitanya और Shobhita के रिश्ते की अफवाह के बीच लिखा क्रिप्टिक नोट

Shoaib-Dipika Kakar से Disha-Rahul Vaidya तक: जानें स्टार किड्स के नाम और उनके अर्थ के बारे में

Sridevi की चेन्नई वाली पहली हवेली है बेहद आलीशान, जो अब 'Airbnb' द्वारा किराए पर है उपलब्ध