Dipika Chikhlia से Debina Bonnerjee तक, TV की वो एक्ट्रेसेस, जिन्होंने 'सीता' के किरदार में डाली जान

यहां हम आपको उन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 'रामायण' में 'सीता' के किरदार से दर्शकों का दिल जीता है।

By Pooja Shripal Last Updated: Jun 17, 2023 | 14:22:59 IST

भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित 'रामायण' की पौराणिक कथा को लोग आज भी देखना और सुनना पसंद करते हैं। हमारी संस्कृति के सबसे महान महाकाव्यों में से एक 'रामायण' पर कई टीवी सीरियल्स बनाए गए हैं, जिनमें से रामामंद सागर की 'रामायण' को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि, इसके अलावा भी रामायण पर आधारित कई शो आए, जिनमें अलग-अलग एक्ट्रेसेस ने 'सीता' का किरदार निभाया। 

हालांकि, यहां भी बाजी रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता बनीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने जीत ली, जिन्होंने अपनी सादगी और बेमिसाल अदायगी से सीता मां के किरदार को जीवंत कर दिया था। उन्हें देखकर लगता था कि त्रेतायुग में जो सीता थीं, वो ऐसी ही रही होंगी। दीपिका के बाद भी कुछ एक्ट्रेसेस ने सीता का किरदार निभाया, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया। आइए आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने 'सीता' का किरदार निभाया था।

1. दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की 'रामायण' में निभाया 'सीता' का किरदार

जब भी रामायण की सीता की बात आती है, तो हमारे दिमाग में सबसे पहला चेहरा दीपिका चिखलिया का आता है। उन्होंने 1987 में रामानंद सागर द्वारा बनाई गई 'रामायण' में जितनी खूबसूरती से 'सीता' का किरदार निभाया था, वह आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। यह उनकी शानदार अदायगी का ही नतीजा है कि असल जिंदगी में भी लोग उन्हें सीता मानने लगे थे। इस 'रामायण' में 'राम' के किरदार में अरुण गोविल थे और यह दोनों की जादुई केमिस्ट्री थी, जिसकी वजह से लोग दोनों को रियल लाइफ में भी 'राम' और 'सीता' मानते थे। रामानंद सांगर की 'रामायण' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर, जानें कौन हैं 'राम' और 'रावण' की पत्नी

2. बी आर चोपड़ा की रामायण में स्मृति ईरानी बनीं सीता

स्मृति ईरानी ने अपने पहले शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद 2001 में बी.आर. चोपड़ा और रवि चोपड़ा की रामायण में 'सीता' का किरदार निभाया था, जिसमें उनके साथ 'राम' के किरदार में नीतीश भारद्वाज थे। दोनों ने अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया था।

3. 'देवों के देव महादेव' में 'सीता' के किरदार में दिखी थीं रुबीना दिलैक

'छोटी बहू' फेम रुबीना दिलैक भी सीता का किरदार निभा चुकी हैं। उन्होंने फेमस पौराणिक शो 'देवों के देव महादेव' में बहुत कम समय के लिए सीता की भूमिका निभाई थी। शो में मोहित रैना (शिव के किरदार में), मौनी रॉय (सती) और सोनारिका भदौरिया (पार्वती) भी मुख्य भूमिका में थे।

4. नेहा सरगम ('ज़ी टीवी' के रामायण में बनीं 'सीता')

लोकप्रिय अभिनेत्री नेहा सरगम 2011-2012 में 'ज़ी टीवी' चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'रामायण' में देवी सीता के किरदार में नजर आई थीं। उनके साथ शो में अभिनेता गगन शर्मा राम की भूमिका में थे। दोनों की जोड़ी राम-सीता के किरदार में काफी पसंद की गई थी।

5. 'सिया के राम' में मदिराक्षी मुंडले ने निभाया 'सीता' का रोल

खूबसूरत अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले ने 2015 से 2016 तक प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो 'सिया के राम' में देवी सीता के रोल से दर्शकों का दिल जीत लिया था। शो में लोकप्रिय अभिनेता आशीष शर्मा भगवान राम की भूमिका में नजर आए थे। 

6. शिव्या पठानिया ने 'राम सिया के लव कुश' में 'सीता' के किरदार से हासिल की पॉपुलैरिटी

'राधा-रानी' से फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया ने टीवी शो 'राम सिया के लव कुश' में 'सीता' का रोल प्ले किया था और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था। उनके साथ अभिनेता हिमांशु सोनी भगवान राम की भूमिका में थे।

7. 'राधाकृष्ण' में 'सीता' के किरदार में मल्लिका सिंह

मल्लिका सिंह को 'स्टार भारत' के शो 'राधाकृष्ण' में 'राधा' की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। जो सादगी उनके राधा के किरदार में दिखाई दी, उसकी झलक उनके द्वारा उसी शो में किए गए 'सीता' के रोल में भी दिखी थी। 

8. आनंद सागर की 'रामायण' में देबिना बनर्जी ने निभाई 'सीता' की भूमिका

टीवी की सीता की बात हो और देबिना बनर्जी का नाम ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है। उन्होंने आनंद सागर द्वारा निर्देशित और प्रेम सागर द्वारा निर्मित 'रामायण' में सीता का किरदार निभाया था। जिसमें राम के किरदार में गुरमीत चौधरी नजर आए थे, जो रियल लाइफ में अब उनके पति हैं। शो में दोनों की जोड़ी को राम-सीता के किरदार में काफी पसंद भी किया गया था।

वैसे, इनमें से आपकी पसंदीदा 'सीता' कौन हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Dia Mirza ने बताया उनकी सौतेली बेटी Samaira उन्हें नहीं कहतीं 'मां', कहा- 'मुझे उससे अपेक्षा नहीं..'

Sonam Kapoor ने 'मदर्स डे' पर बेटे Vayu की फोटो की शेयर, दादी-नानी संग खेलते दिखे नन्हे राजकुमार

Tina Ambani ने मां और सास को विश किया 'मदर्स डे', Kokilaben संग पिंक साड़ी में ट्विनिंग करती आईं नजर

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' Harshaali ने रिक्रिएट किया 'हीरामंडी' की आलमजेब का लुक, फैंस ने की तारीफ

Sunil Grover के लैविश होम में है बड़ा TV रूम और ट्रेडिशनल किचन, जिसे उनकी पत्नी ने किया है डिजाइन

'हीरामंडी' की LA स्क्रीनिंग में SLB सिर्फ भांजी Sharmin संग हुए थे शामिल? नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Ankita Lokhande ने उनके खुलकर डांस करने पर मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Pankhuri Awasthy ने प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का किया खुलासा, बोलीं- 'मिसकैरेज का लग रहा था डर'

Manisha Koirala ने मां न बन पाने और गोद लेने का विकल्प न चुनने पर की बात, कहा- 'जो गया सो गया...'

'हीरामंडी' की यंग 'मल्लिकाजान' Abha हैं 'लापता लेडीज' की Pratibha Ranta की बहन, जानें उनके बारे में

Manisha Koirala ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने अकेलेपन को किया याद, कहा- 'वहां कोई नहीं था'

Virat-Anushka बेटी Vamika व बेटे Akaay के बिना डिनर डेट पर निकले बाहर, ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग

Dharmendra ने 44वीं एनिवर्सरी के बाद 'चीटिंग' पर लिखा क्रिप्टिक नोट, चिंतित फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

Malvika Sitlani ने EX पति Akhil संग मनाया बेटी का पहला बर्थडे, लेकिन साथ में नहीं शेयर की कोई फोटो

Abhishek Bachchan को फ्लाइट में Aishwarya के पास बैठने से लगता था डर, कहा था- 'मैं दुआ करता..'

Ratna Pathak से Naseeruddin के परिवार ने कभी नहीं की 'धर्म परिवर्तन' की बात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कौन हैं Sai Pallavi? 'रामायण' में Ranbir Kapoor के अपोजिट निभाएंगी सीता का रोल, जानें उनके बारे में

Imran Khan ने बेटी की कस्टडी बांटने व को-पैरेंटिंग करने पर कहा- 'मैं नैनी के बिना सारे काम करता हूं'

Sharmin Segal ने बताया एक्टिंग में रखती हैं 1 प्रतिशत ओरिजनैलिटी, नेटिजन ने कहा- 'बाकी को ले डूबी'

Sanjeeda Shaikh ने अपने तलाक की लड़ाई पर की बात, बताया उन्हें अपनी मां-बेटी से मिलती है ताकत