बालों के लिए किसी दवा से कम नहीं है दही, ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो हेल्दी रहेंगे आपके हेयर्स

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल लंबे, घने, चमकदार व स्वस्थ हों। इसके लिए लोग पार्लर में हज़ारों रुपये खर्च कर हेयर स्पा व हेयर केयर (Hair Care) में ट्रीटमेंट्स कराते हैं। लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिखता। आइए आपको बताएं आसान और घरेलू उपाय।

By Shivakant Shukla Last Updated: May 3, 2020 | 16:31:44 IST

आज के समय में बालों से जुड़ी समस्या सबसे ज्यादा लोगों के बीच देखने को मिलती है। अपने झड़ते बालों (Healthy Hair) को देखकर आप इतने परेशान हो जाते हैं कि तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स (Hair Products) का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटते। सिर्फ इतना ही नहीं, पार्लर में हज़ारों रुपये खर्च कर हेयर स्पा व हेयर केयर (Hair Care) के दूसरे हेयर ट्रीटमेंट्स भी करवाए जाते हैं। लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिखाई देता है। तो क्या आप जानते हैं कि बालों की अच्छी सेहत का नुस्खा आपके किचन में ही मौजूद है? दरअसल, कई ऐसे घरेलू तरीके हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने बालों के एक्सपर्ट बन सकते हैं। घर में मौजूद तमाम चीज़ों में से एक है दही, जिसका इस्तेमाल खाने से लेकर त्वचा व बालों का ख्याल रखने के लिए भी किया जा सकता है। तो आइए आज आपको बताते हैं कि दही से आप अपने बालों को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं।

दही (Curd) एक ऐसा फूड प्रोडक्ट (Food Product) है, जो आपके घर में ही आसानी से मिल जाता है। दही में विटामिन और फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो कि बालों के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं। 

1. जैतून का तेल और दही

बालों को स्वस्थ्य रखने के लिए और बालों को टूटने से बचने के लिए दही और जैतून का तेल बहुत ही लाभदायक होता हैं, यह आपके बालों को मजबूत करता हैं और उनको टूटने से रोकता हैं। इसमें आप नींबू का प्रयोग कर सकते हैं जो कि आपके सिर के ph मान को संतुलित करता हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

बालों में दही का प्रयोग करने के लिए आप पहले दो कप पानी लेके उसमे एक चम्मच नींबू के रस को डाल के अपने सिर को शैम्पू के साथ अच्छे से धो लें और उसके बाद आप एक कप दही और एक चम्मच जैतून के तेल को मिला लें। इसके बाद आप इस मिश्रण को अपने सिर में अच्छे से लगायें और उसे 20 मिनिट तक लगा रहने दें। 20 मिनिट के बाद आप इसे नींबू पानी के साथ ठंडे या गर्म पानी से धो लें। महीने में कम से कम तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। दही और जैतून का तेल का उपयोग बाल बढ़ाने के लिए आप सप्ताह में दो बार कर सकते है। (ये भी पढ़ें: Wedding Tips: शादी में बाकी हैं कुछ ही दिन, तो इन घरेलू फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन)  

2. एलोवेरा और दही?

एलोवेरा में एमिनो एसिड और प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती हैं, एलोवेरा में रोगाणुरोधी गुण पाया जाता हैं जो आपके सिर को स्वस्थ्य रखने में मदद करता हैं। एलोवेरा को दही मिला के प्रयोग करने से यह बहुत ही लाभकारी होता हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

2 चम्मच दही में 3 चम्मच एलोवेरा, 2 चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को सिर में लगाकर 15 मिनट तक बालों की मालिश करें। आधे घंटे में यह मिश्रण सूख जाएगा और फिर आप शैंपू से बाल धो लें। बालों के विकास के लिए हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

3. मेथी और दही

अपने बालों को मजबूत बनाए रखने के लिए मेथी सबसे अच्छा उपचार होता हैं। मेथी बालों को झड़ने, टूटने और डैंड्रफ को हटाने में मदद करती हैं। मैथी का प्रयोग दही के साथ करें के आप अपने बालों को और अधिक स्वस्थ्य रख सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

1 एक मुट्ठी मेथी को रात में पानी में भिगो दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर दही में मिला दें। इस पैक को आधे घंटे तक सिर में लगाए रखने के बाद बालों को गर्म पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इसका प्रयोग किया जा सकता है। इससे सिर में हो रही खुजली से राहत पाएंगे साथ ही आपको बालों के झड़ने और टूटने से राहत मिलेगी। 

दही में मेथी के बीजों का पाउडर मिक्स कर लगाने से बालों का झड़ना कम होता हैं। इसके लिए एक बाउल में 1 कप दही, 1/2 कप मेथी के बीज का पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करें। तैयार मिश्रण को बालों की जड़ों से लगाते हुए सारे बालों पर लगाएं। 10-15 मिनट के लिए रहने दें। बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होकर सिल्की, स्मूद होने में मदद मिलेगी।

4. केला और दही

केला और दही का मिश्रण हमारे बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होता हैं यह हमारे सिर को हाइड्रेटिंग रखता हैं और उसके साथ यह बालों के लिए पौष्टिक है। इसमें हमारी खोपड़ी को साफ़ रखने का गुण भी होता हैं। यह हमारे सिर और बाल दोनों को स्वस्थ्य रखता हैं। 

कैसे करें इस्तेमाल?

एक चम्मच दही में पका हुआ आधा केला, 3 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद शैंपू से धो लें। बालों की मज़बूती के लिए इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है।

5. सादी दही 

हफ्ते में एक दिन खट्टे दही से बालों की मालिश करने से भी रूसी की समस्या से निजात मिलती है। (ये भी पढ़ें: Beauty Tips: पिंपल्स और मुंहासों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी साफ त्वचा)   

6. अंडा और दही

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता हैं जो आपके सिर और बालों को पोषण देता हैं, यह आपके बालों को तेजी से बड़ा करने में मदद करता है। बालों के बेजान और ड्राई होने की समस्या में दही के साथ एग वाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें पाएं जाने पौष्टिक तत्व बालों की ड्राईनेस को खत्म कर इनमें नमी पहुंचाते हैं। साथ ही बालों को डैमेज बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

इसे लगाने का लिए 1 कप दही में 1 एग वाइट डाल कर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें। इसे बालों पर 30 मिनट तक लगाने के बालों को शैंपू से धो लें। इससे बालों को नमी मिलने के साथ बाल सॉफ्ट और शाइनी होंगे। (ये भी पढ़ें: Orange Benefits: संतरे से मिलेगी ग्लोइंग स्किन और लंबे बाल, जानिए इसके कई फायदे)   

बालों का विकास कभी भी आसानी से नहीं होता, इसके लिए आपको बहुत धैर्य रखने की आवश्यकता होती है हालांकि दही आपके बालों को स्वस्थ्य रखने में मदद कर सकता है। आपको हमारे बताए हुए इन तरीकों से लाभ मिला अथवा नहीं? हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें। 

अंबानी फैमिली ने Anant-Radhika के लिए 'स्टोक पार्क' में रखी प्राइवेट पार्टी, ये सेलेब्स हुए शामिल

न्यू ब्राइड Arti Singh ने फ्लॉन्ट किया 'सिंदूर-मंगलसूत्र', Shehnaaz Gill संग की वीडियो कॉल

Alia Bhatt बेटी Raha को लेकर गईं 'बुआ' Kareena Kapoor Khan के घर, रेनबो ड्रेस में क्यूट दिखीं लाडली

Shruti Haasan का BF Santanu Hazarika से हुआ ब्रेकअप, एक महीने से रह रहे हैं अलग?

Arti Singh ने 'फेरे' के लिए पहनी सॉफ्ट पिंक साड़ी, 'मंगलसूत्र व सिंदूर' रस्म के दौरान हुईं भावुक

Arti Singh ने अपनी विदाई में खुद ड्राइव की गाड़ी, भाई Krushna Abhishek भी हुए हैरान

क्रिकेटर Krunal Pandya ने दूसरे बेटे का किया वेलकम, हॉस्पिटल से न्यूबोर्न बेबी संग शेयर कीं फोटोज

Moushumi Chatterjee का दामाद से झगड़ा: एक्ट्रेस बेटी पायल के अंतिम संस्कार में भी नहीं हुई थीं शामिल

Nysa Devgan ने Akshay-Twinkle के बेटे Aarav संग की पार्टी, BFF Orry ने शेयर की डिनर-फन टाइम की फोटो 

Arti की शादी में Bipasha पिंक शरारा में दिखीं स्टनिंग, Yuvika-Devoleena भी खूबसूरत लुक में आईं नजर

Agastya Nanda ने अवॉर्ड शो में बहन Navya Naveli Nanda का गाउन किया फिक्स, वीडियो ने जीता दिल

Arti Singh अपनी ब्राइडल एंट्री के दौरान हुईं इमोशनल, 'भाभी' Kashmera Shah भी रोक नहीं पाईं अपने आंसू

Jasmin Bhasin-Aly Goni इसी साल करने वाले हैं शादी? एक्टर ने कहा- 'शायद कुछ हो सकता है'

Gautam Singhania की पूर्व पत्नी Nawaz Modi तलाक समझौते पर बोलीं- 'मैं बस 25 प्रतिशत हिस्सेदारी..'

Krushna Abhishek-Kashmera Shah ने मामा Govinda के Arti की शादी में शामिल होने पर दी प्रतिक्रिया

Arti Singh की शादी की पहली झलक आई सामने, रेड लहंगे और चूड़े में खूबसूरत दिखीं दुल्हनिया

एक महीने के हुए Priya Malik के बेबी बॉय Zorawar, न्यू मॉम ने बेटे के पहले फोटोशूट की दिखाई झलक

'हीरामंडी' कास्ट की फीस: Sonakshi Sinha को मिली है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें बाकी ने कितना किया चार्ज

Arijit Singh की लाइफ: रियलिटी शो से हुए थे बाहर, फेल शादी से Salman Khan संग झगड़े तक, जानें सब कुछ

Amol Parashar को डेट कर रहीं Konkona Sen Sharma? उनके पूर्व पति Ranvir Shorey ने की इसकी पुष्टि!