मिलिए Mukesh Ambani की 'Reliance' के निदेशक मंडल के सदस्य K V Kamath से, जिनकी सैलरी कर देगी हैरान

यहां हम आपको बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के निदेशक मंडल के सदस्य के वी कामथ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 'फाइनेंशियल पावरहाउस' हैं। आइए जानते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Apr 13, 2024 | 17:52:36 IST

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं, जिनके बच्चे आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी भी अपने फैमिली बिजनेस को आगे ले जाने में अपना योगदान दे रहे हैं। साल 2023 में उन तीनों को 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस के निदेशक मंडल में एक ऐसे सदस्य भी हैं, जो 2 लाख करोड़ की कंपनी को चलाते हैं। आइए आपको उनकी सैलरी के बारे में बताते हैं।

मिलिए 'रिलायंस' के निदेशक मंडल के सदस्य के वी कामथ से

कुंदापुर वामन (के वी) कामथ (K V Kamath) 'रिलायंस' के निदेशक मंडल के सदस्य हैं, जो एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह अगस्त 2023 में एक स्वतंत्र यूनिट के रूप में पब्लिक होने तक 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' (आरआईएल) की सहायक कंपनी 'जियो फाइनेंशियल सर्विसेज' के स्वतंत्र निदेशक और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।

'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार, के वी कामथ ने मुकेश के पिता और दिग्गज बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उनके बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच रिलायंस को बांटने में एक अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि धीरूभाई के वसीयत बनाने से पहले ही उनका निधन हो गया था। 2022 में RIL ने पांच साल के कार्यकाल के लिए कंपनी बोर्ड में कामथ की नियुक्ति की घोषणा की थी। 'मिंट' के अनुसार, कामथ के भरोसेमंद नेतृत्व में 'जियो फाइनेंशियल सर्विसेज' का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) 2 लाख करोड़ रुपए है।

'रिलायंस' के निदेशक मंडल के सदस्य के वी कामथ की सैलरी

'पीटीआई' और 'हिंदुस्तान टाइम्स' के अनुसार, रिलायंस के निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में के वी कामथ को वित्त वर्ष 22-23 में 3 लाख रुपए की सिटिंग फीस और 39 लाख रुपए का कमीशन दिया गया था। इसकी तुलना में मुकेश अंबानी को कोई वेतन या लाभ-आधारित कमीशन नहीं मिलता है। ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को भी बोर्ड के सदस्यों के रूप में कोई वेतन नहीं दिया जाता है और उन्हें प्रॉफिट बेस्ड कमीशन के साथ-साथ बोर्ड व समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए केवल सिटिंग फीस मिलती है। 

मिलिए Mukesh Ambani की भांजी Nayantara से, जिनकी फैमिली चला रही 37,000 करोड़ का बिजनेस एम्पायर, उनके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

के वी कामथ का 'ICICI' बैंक और 'इंफोसिस' में कार्यकाल

के वी कामथ ने 1970 के दशक में 'आईसीआईसीआई' बैंक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने अनुभव हासिल करने के लिए अलग-अलग विभागों को संभाला था। 1988 में बैंकर 'एशियाई विकास बैंक' (एडीपी) में चले गए और 'आईसीआईसीआई' बैंक में उनके मैनेंजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में अपनी शानदार वापसी करने से पहले, दक्षिण पूर्व एशिया में कई वर्षों तक काम किया था। वह 2009 में मैनेंजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में रिटायर्ड हुए, लेकिन उन्होंने 2015 तक 'आईसीआईसीआई' बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।

के वी कामथ ने 2011 से 2015 तक नारायण मूर्ति के नेतृत्व वाली दूसरी सबसे बड़ी इंडियन आईटी सर्विस कंपनी 'इंफोसिस' के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था। 2015 में और 2020 तक, 76 वर्षीय बिजनेसमैन को 'ब्रिक्स' देशों द्वारा स्थापित 'न्यू डेवलपमेंट बैंक' के पहले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। कामथ वर्तमान में 'नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट' (NaBFID) के अध्यक्ष हैं, जबकि ह्यूस्टन स्थित तेल सेवा कंपनी 'Schlumberger' और भारतीय दवा निर्माता 'ल्यूपिन' के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं। इसके अलावा, वह 'पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी' (पीडीईयू) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य भी हैं।

के वी कामथ की शैक्षणिक योग्यता

मेंगलुरु में जन्मे के वी कामथ एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जिनके पास 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक' (NITK सुरथकल) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री और 'भारतीय प्रबंधन संस्थान' अहमदाबाद (IIM अहमदाबाद) से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है।

Mukesh Ambani या उनके बच्चों की नहीं, अंबानी फैमिली के इस मेंबर की है 'RIL' में अधि​क हिस्सेदारी, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, के वी कामथ की इतनी सारी उपलब्धियों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sanjeeda Shaikh ने Aamir Ali को तलाक देने के अपने फैसले पर जताया गर्व, ट्रोलिंग पर दी प्रतिक्रिया

क्या Katrina ने पति Vicky के बर्थडे पोस्ट से दिया अपनी प्रेग्नेंसी का हिंट? फैन ने नोटिस किया कैप्शन

Karan Veer Mehra की पूर्व पत्नी Nidhi Seth ने अपनी शादी को बताया 'लाइफ की सबसे बड़ी गलती', बताई वजह

Urvashi Rautela ने 'Cannes 2024' के दूसरे दिन पहना रेड ड्रामेटिक गाउन, डीप-नेकलाइन के लिए हुईं ट्रोल

Cannes 2024: Aishwarya Rai अपने पफी-स्लीव्स गाउन के लिए हुईं ट्रोल, हेयरस्टाइल से इम्प्रेस हुए फैंस 

जब Ranbir Kapoor ने पैरेंट्स Rishi-Neetu की लड़ाई पर की बात, कहा था- 'मैं उन्हें चीजों को तोड़ते..'

Sanjeeda Shaikh और Aamir Ali के तलाक के पीछे का सच, शादी के 8 साल बाद हो गए थे अलग

Shoaib Malik और Sana Javed न्यूयॉर्क में एंजॉय कर रहे हनीमून, बारिश के मौसम का लुत्फ उठाते आए नजर

Sharmila Tagore ने स्वीकारी बेटे Saif के लिए 'अनुपस्थित मां' होने की बात, कहा- 'मैंने गलतियां कीं'

Poonam Pandey ने किया खुलासा, BF ने लीक किया था उनका बाथरूम वीडियो, कहा- 'मैं कभी नहीं भूल सकती..' 

SLB द्वारा धक्का दिए जाने के बाद Richa Chadha ने Sharmin की ट्रोलिंग को बताया 'दर्शकों का अधिकार'

Aly Goni ने भाई Arslan की GF Sussanne के बारे में की बात, कहा- 'वह मेरे घर में खुशियां लाई हैं'

Aaradhya 'कान्स 2024' में मां Aishwarya का फ्रैक्चर हैंड पकड़े आईं नजर, क्यूट जेस्चर ने जीता दिल

कान्स 2024: Aishwarya Rai 3डी फूलों वाले पफ स्लीव गाउन में दिखीं स्टनिंग, टूटे हाथ ने खींचा ध्यान

Shraddha Kapoor की वेकेशन फोटोज ने की रूमर्ड BF Rahul Mody संग उनके रिश्ते की पुष्टि?

'TMKOC' फेम Jheel Mehta ने BF Aditya को बीच पर किया प्रपोज, वीडियो शेयर कर दिखाई झलकियां

Ankita Lokhande मंदिर में शॉर्ट्स पहनकर जाने के लिए हुईं ट्रोल, नेटिजंस बोले, 'मंदिर में ऐसे कपड़े?'

फुटबॉलर Sunil Chhetri ने की अपने रिटायरमेंट की घोषणा, बताया- 'कुवैत के खिलाफ होगा लास्ट मैच'

Virat Kohli ने रिटायरमेंट प्लान पर की बात, फैमिली संग विदेश जाने का दिया हिंट, निराश हुए फैंस

Manushi Chhillar के Ex-BF Nikhil Kamath नहीं चाहते बच्चे, कहा- 'मैं अपने 18-20 साल बर्बाद नहीं..'