'zwigato' की डायरेक्टर Nandita Das ने सिंगल पैरेंटिंग पर की बात, बोलीं- 'यह कठिन है, पर प्यारा है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास ने हाल ही में सिंगल पैरेंटिंग पर बात की और अपने बेटे विहान संग बॉन्डिंग के बारे में भी बताया। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Mar 5, 2023 | 16:55:06 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्देशक नंदिता दास (Nandita Das) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्विगाटो' के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में, नंदिता 'पिंकविला' की सीरीज़ 'वुमन अप सीज़न 4' में दिखाई दीं, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के साथ-साथ असमानता और रंगवाद जैसे कई टॉपिक्स पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने सिंगल पैरेंट होने और अपने बेटे विहान संग बॉन्डिंग के बारे में भी खुलकर चर्चा की।

नंदिता दास ने सिंगल पैरेंटिंग पर की बात

नंदिता साल 2017 में अपने पति सुबोध मस्करा से अलग हो गई थीं, उसके बाद से वह अपने बेटे विहान को अकेले ही पाल रही हैं। 'पिंकविला' से बातचीत में एक्ट्रेस-डायरेक्टर ने सिंगल पैरेंटिंग पर बात करते हुए कहा कि यह मुश्किल है, लेकिन इसमें प्यारी खुशियां भी हैं। सिंगल पैरेंटिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "तो सिंगल पैरेंटिंग के बहुत सवाल तो उठते ही हैं। लोग कहते हैं 'अच्छा तुम अलग हो गए, क्या हुआ? वह एक अच्छा लड़का लगता है।' मैं ऐसी ही हूं कि हां दो अच्छे लोग भी इतने कंफर्टेबल नहीं हो सकते। हमने शादी की संस्था को इतना महत्व दिया है, कुछ कमाल के रिश्ते हैं, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं, जो या तो सुविधा की वजह से हैं या फिर महिला आर्थिक रूप से इंडिपेंडेंट नहीं है, इसलिए उस रिश्ते से बाहर नहीं निकल सकतीं या बच्चों की वजह या फिर कुछ और कारण भी हो सकते हैं।''

अपने एक एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे याद है कि मैं एक बार विहान के स्कूल में टहल रही थी और एक बच्चे की मां मेरे पास आईं और उन्होंने कहा, 'ओह, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने अपनी कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है।' मेरा रिएक्शन ऐसा था कि 'ओह, क्या हुआ?' जबकि उनका कहना था कि उन्हें एक और सीईओ मिल जाएगा, लेकिन मेरे बच्चे को दूसरी मां नहीं मिलेगी'। इसने अचानक मुझे गिल्टी फील कराया। मैं सोच रही थी कि 'और मैं काम कर रही हूं'। विहान शायद छह या सात साल का था। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अपना शूट शुरू करने जा रही हूं और मुझे फिर बुरा लगने लगा।"

मां को काम करते देखना बच्चों के लिए अच्छा है- नंदिता

उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को वास्तव में अपनी मां का काम देखना चाहिए, क्योंकि वे इस बात का सम्मान करेंगे कि उनकी मांओं के भी सपने और इच्छाएं होती हैं। नंदिता ने आगे कहा, "लेकिन सालों से मैंने महसूस किया है कि वास्तव में बच्चों के लिए अपनी मां को काम करते देखना शानदार है। इस तरह वे इस बात का सम्मान करेंगे कि माताओं को सिर्फ घर की देखभाल ही नहीं करनी है। उनकी भी इच्छाएं और सपने हैं। फिर वे उन्हें पूर्ण लोगों के रूप में देखना शुरू कर देंगे। तभी उनकी गर्लफ्रेंड्स होंगी और वे अन्य लड़कियों के साथ बातचीत करेंगे, वे उन्हें पूर्ण लोगों के रूप में देखेंगे।''

वर्किंग मॉम के बच्चों के बारे में एक स्टडी का जिक्र करते हुए नंदिता ने कहा, ''मुझे स्टैंडफोर्ड में पता चला कि वहां एक अध्ययन किया गया था, जहां उन्होंने कहा था कि अगर आपकी बेटी है और अगर वह किसी महिला को काम करते देखती है, तो आप उसके लिए एक आदर्श हैं। तो वह काम करने के आत्मविश्वास के साथ बड़ा होगा। यदि आपका एक बेटा है, तो चिंता न करें क्योंकि बेटा बड़ा होने पर अन्य महिलाओं के साथ बेहतर तरीके से पेश आएगा, क्योंकि उसने एक मजबूत महिला देखी है, जो इंडिपेंडेंट है।"

नंदिता ने सिंगल पैरेंटिंग को बताया- 'मुश्किल लेकिन प्यारा'

जब उनसे सिंगल पैरेंट होने के नाते सामने आने वाली चुनौती के बारे में पूछा गया, तो इस बारे में उन्होंने कहा, "हां, आपके सवाल का जवाब देने के लिए, सिंगल पेरेंटिंग मुश्किल है, यदि आप एक कामकाजी व्यक्ति हैं और आप एक महिला हैं, जो गिल्ट के साथ बड़ी हुई हैं, ऐसे में अधिकांश महिलाएं इसके साथ संघर्ष करती हैं, लेकिन इसके साथ प्यारी खुशियां भी हैं। मेरा और मेरे बेटे का एक प्यारा बंधन है और हम बहुत सी चीजों के बारे में बात करते हैं, हम एक साथ यात्रा करते हैं।''

फिलहाल, नंदिता के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Arti Singh 'विदाई' के दौरान फूट-फूटकर रोती आईं नजर, 'भाभी' Kashmera Shah से गले मिलकर हुईं विदा

Shivangi Joshi और Kushal Tandon ने अपनी सगाई की अफवाहों को किया खारिज, एक्टर ने लिखा- 'सोर्स है कौन'

Suhana Khan ने कहा- 'मैंने ब्रेकअप कर लिया', रूमर्ड BF Agastya की मां Shweta ने किया रिएक्ट

'Godrej Group' की स्टोरी: जानें कैसे एक वकील ने ब्रिटिशर्स से लड़कर खड़ी की 1.76 लाख करोड़ की कंपनी

Anushka Sharma ने Akaay के जन्म के बाद सीक्रेटली सेलिब्रेट किया बर्थडे, दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

Mira Rajput ने पेस्टल लहंगा-कोर्सेट ब्लाउज में की रैंप-वॉक, नेटिजंस ने 'माचो वॉक' के लिए किया ट्रोल 

Sonali Bendre ने अपने को-स्टार्स के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमसे पूछा भी नहीं..'

Orry ने Kajol की बेटी Nysa और Akshay Kumar के बेटे Aarav संग की पार्टी, एंजॉय करते दिखे स्टार किड्स

कौन हैं Pratibha Ranta? 23 वर्षीय एक्ट्रेस ने 'लापता लेडीज' के बाद अब 'हीरामंडी' में भी बिखेरा जलवा

कौन हैं 'लापता लेडीज' की 'फूल' उर्फ Nitanshi Goel? 16 साल की उम्र में है 10 मिलियन की फैन फॉलोइंग

फैशन इन्फ्लुएंसर Masoom Minawala ने की अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, बताई डिलीवरी डेट

Sanjay Leela Bhansali ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी न कर पाने पर जताया दुख, कहा- 'मेरे पास कोई..'

Ankita Lokhande ने अस्पताल से पति Vicky Jain संग तस्वीरें कीं शेयर, नेटिजंस ने पूछा- 'मरीज कौन है?'

Abhishek Malhan ने Sonam Bajwa के शादीशुदा होने का किया दावा, कहा- 'मुझे पता चला वह मैरिड हैं'

Hema Malini-Dharmendra की 44वीं सालगिरह के जश्न की झलक आई सामने, एक-दूसरे को पहनाई वरमाला

John Abraham ने अपने एक फैन को उसके बर्थडे पर गिफ्ट किए 22.5 हजार के जूते, नेटिजंस ने की तारीफ

जानें कौन हैं 'Laapataa Ladies' फेम Sparsh Shrivastava? स्पैम समझकर काट दी थी Aamir Khan की कॉल

Samantha Ruth Prabhu ने Naga Chaitanya और Shobhita के रिश्ते की अफवाह के बीच लिखा क्रिप्टिक नोट

Shoaib-Dipika Kakar से Disha-Rahul Vaidya तक: जानें स्टार किड्स के नाम और उनके अर्थ के बारे में

Sridevi की चेन्नई वाली पहली हवेली है बेहद आलीशान, जो अब 'Airbnb' द्वारा किराए पर है उपलब्ध