Shahid Afridi की बेटी Aqsa ने अपनी रुखसती में पहना 7.5 लाख का लाल जोड़ा, क्रिकेटर ने शेयर कीं फोटोज

हाल ही में, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटी अक्सा अफरीदी की शादी की तस्वीरें शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा है। आइए आपको फोटोज दिखाते हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Jul 13, 2023 | 12:58:28 IST

पाकिस्तान के पूर्व लेजेंडरी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी बेटी अक्सा अफरीदी (Aqsa Afridi) की शादी की खुशी-खुशी घोषणा की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सा की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा। 

बता दें कि अक्सा ने पिछले साल दिसंबर (2022) में एक सीक्रेट निकाह समारोह में अपने दूल्हे नसीर को 'कुबूल है' कहा था और अब 7 जुलाई 2023 को कराची में उनकी रुखसती (जब दुल्हन आधिकारिक तौर पर अपने पति के घर जाती है) हुई। अपनी बेटी की विदाई के बाद क्रिकेटर ने कुछ खूबसूरत तस्वीरों की एक सीरीज के साथ एक इमोशनल नोट लिखा और बेटी को अपना आशीर्वाद दिया। अफरीदी द्वारा शेयर की गई फोटोज में पिता-बेटी की जोड़ी को एक इमोशनल पल शेयर करते हुए देखा जा सकता है। 

शाहिद अफरीदी ने बेटी अक्सा की वेडिंग फोटोज कीं शेयर, लिखा इमोशनल नोट

अफरीदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "मेरी प्यारी बेटी- ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो जब मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था- और उस दिन, मैंने खुद से वादा किया था कि मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ूंगा। हालांकि आप अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने वाली हैं, लेकिन मेरा दिल हमेशा आपके पास रहेगा, क्योंकि मैं ही वह आदमी हूं, जिसने सबसे पहले आपसे प्यार किया था। अल्लाह आप दोनों को अपनी दिव्य सुरक्षा में रखे और आपको एक साथ एक सुंदर जीवन बनाने का मौका दे। आमीन।”

शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा का वेडिंग लुक

अक्सा के वेडिंग लुक की बात करें, तो उन्होंने अपनी शादी में सुर्ख रेड एंड गोल्डन कलर का भारी-भरकम एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज पेयर किया था, जिसकी स्लीव्स पर हैवी कढ़ाई दिख रही थी। इसे एक फ़्लिंग-स्वीपिंग लहंगे के ऊपर एक फ्लोइंग हेम के साथ पहना गया था। 

ब्रॉड बॉर्डर वाला मैचिंग ट्यूल दुपट्टा उनके ब्राइडल लुक को पूरा कर रहा था। घूंघट के लिए उनके सिर पर एक और जालीदार दुपट्टा रखा गया था। एक्सेसरीज में उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी की थी, जिनमें मांग टीका के साथ चौड़ी माथा पट्टी, बड़ी नथ और जड़ाऊ नेकलेस शामिल थे। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्सा का बेहद खूबसूरत ब्राइडल लहंगा डिजाइनर सना सिकंदर खान के 'रिपब्लिक वीमेन वियर' कलेक्शन से पिक किया गया है, जिसकी कीमत 7,50,000 रुपए (पाकिस्तानी रुपया) है।

वहीं, शाहिद अफरीदी की बात करें, तो तस्वीरों में वह अपने क्लासिक ऑल-ब्लैक लुक में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने फंक्शन के लिए थ्री-पीस सेट पहना था जिसमें पजामा के साथ पठानी कुर्ता शामिल था। अफरीदी ने अपने आउटफिट को एक लाइनिंग नेहरू जैकेट के साथ कैरी किया था।

तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें कि कराची में हुए शाहिद की बेटी अक्सा के रुखसती समारोह में उनके परिवार के सदस्यों के अलावा क्रिकेटर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, इमाम उल हक, शान मसूद, हसन अली, आमिर जमाल और शाहीन शाह अफरीदी जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हुए थे। 

बता दें कि इससे पहले, 3 फरवरी 2023 को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी की शादी 22 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से हुई थी। उनकी शादी की फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, हम भी अफरीदी की बेटी अक्सा को जीवन की नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको उनकी शादी की ये झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

'TMKOC' फेम Jheel Mehta ने BF Aditya को बीच पर किया प्रपोज, वीडियो शेयर कर दिखाई झलकियां

Ankita Lokhande मंदिर में शॉर्ट्स पहनकर जाने के लिए हुईं ट्रोल, नेटिजंस बोले, 'मंदिर में ऐसे कपड़े?'

फुटबॉलर Sunil Chhetri ने की अपने रिटायरमेंट की घोषणा, बताया- 'कुवैत के खिलाफ होगा लास्ट मैच'

Virat Kohli ने रिटायरमेंट प्लान पर की बात, फैमिली संग विदेश जाने का दिया हिंट, निराश हुए फैंस

Manushi Chhillar के Ex-BF Nikhil Kamath नहीं चाहते बच्चे, कहा- 'मैं अपने 18-20 साल बर्बाद नहीं..'

आपको याद है Shah Rukh Khan की 'KKHH' में तारे गिनने वाला सिख बच्चा? जानें अब कैसे दिखते हैं Parzaan

Tanvi Azmi ने Baba Azmi से शादी के बाद विद्रोही होने की कही बात, कहा- 'ब्राह्मण लड़की ने मुस्लिम..'

'शार्क टैंक इंडिया' फेम Namita Thapar ने 'कान्स' में किया डेब्यू, मिंट ग्रीन गाउन में दिखीं स्टनिंग

Richa Chadha ने अपनी प्रेग्नेंसी पर की बात, कहा- 'अली और मैंने अभी तक बच्चे के नाम पर चर्चा नहीं की'

Malvika Sitlani ने बताई प्रेग्नेंसी के दौरान Akhil से तलाक की वजह, कहा- 'यह कई लोगों के साथ होता है'

Jason Shah ने Anusha Dandekar संग ब्रेकअप की वजह का किया खुलासा, कहा- 'यह जल्दबाजी में किया गया था'

Rakhi Sawant की हालत है गंभीर, पूर्व पति Ritesh ने किया खुलासा, तो Adil Durrani ने इसे बताया ड्रामा

Aishwarya Rai Bachchan चोटिल हाथ के साथ 'कान्स 2024' के लिए हुईं रवाना, बेटी Aaradhya ने थामा बैग

Alaya F ने पैरेंट्स Pooja Bedi-Farhan Furniturewala के तलाक पर की बात, कहा- 'वे अच्छे दोस्त हैं'

Sonali Bendre ने Shoaib Akhtar के पुराने प्रपोजल पर दी प्रतिक्रिया, क्रिकेटर ने दी थी किडनैप की धमकी

Manisha Koirala का नेपाल वाला घर है बेहद आलीशान, जानें उनकी फीस से लेकर नेट वर्थ तक के बारे में

Urvashi Rautela ने 'कान्स 2024' की ओपनिंग सेरेमनी में पहनी पिंक ड्रेस, हेडबैंड ने खींचा ध्यान

Dolly Singh ने बॉडी शेमिंग पर लिखा झकझोर देने वाला नोट, कहा- 'मेरा घर भी मेरा सेफ प्लेस नहीं है'

मिलिए इंडिया की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस से, जो Alia Bhatt, Deepika Padukone या Nayanthara नहीं हैं

Rakul Preet Singh ने बताई अपनी प्रपोजल स्टोरी, कहा- 'Bhumi Pednekar ने की थी Jackky की मदद'