सलमान खान की प्रेमिका सोमी अली 16 साल की उम्र में पाकिस्तान से आई थीं भारत, ऐसी है स्टोरी

सोमी अली अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड व एक्टर सलमान खान से शादी करने के लिए भारत आई थीं। इस बारे में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था। आइये जानते हैं इस बारे में।

By Vidushi Gupta Last Updated: Feb 10, 2021 | 15:16:14 IST

ग्लैमर वर्ल्ड में रूमर्स हर सेलेब्रिटी की लाइफ का एक हिस्सा हैं। उनके डेटिंग पार्टनर से लेकर रिलेशनशिप में इश्यूज तक ये कुछ ऐसी कॉमन गॉसिप हैं, जो हमेशा हेडलाइंस में आती रही हैं। ऐसे ही हमेशा अपने रिलेशनशिप के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाले एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बारे में भी फैंस के दिमाग में आए दिन एक ही सवाल घूमता रहता है कि आखिर वो शादी कब करेंगे? संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ और ऐसी कई एक्ट्रेस के साथ सलमान का नाम हमेशा न्यूज में रहा है, लेकिन इसमें से जिस अभिनेत्री के साथ एक्टर के लिंकअप की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो सोमी अली (Somy Ali) थीं। यही नहीं, सोमी ने एक बार अपने इंटरव्यू में भी सलमान के लिए अपना प्यार जाहिर भी किया था।

पाकिस्तान के कराची में जन्मी सोमी को यंग एज से ही सलमान काफी पसंद थे। एक्टर से इंस्पायर होकर ही सोमी ने अपने पेरेंट्स को इंडिया मूव करने के लिए मनाया था। भारत आने के बाद साल 1991 से 1998 तक एक्ट्रेस बतौर लीड हीरोइन 10 फिल्मों में नजर आई थीं। इसके साथ ही, सोमी और सलमान 8 साल के रिलेशनशिप में भी रहे हैं। बॉलीवुड में कुछ समय काम करने के बाद, साल 1999 में सोमी अपनी मां के साथ रहने के लिए फ्लोरिडा चली गई थीं। इसके बाद साल 2011 में सोमी को महिलाओं के अधिकार के लिए किए गए काम के लिए अमेरिकन हेरिटेज अवार्ड से भी नवाजा गया था। (ये भी पढ़ें: गौहर खान ने अपने निकाह का अनदेखा वीडियो किया शेयर, शौहर जैद दरबार का मेकअप करती दिखीं एक्ट्रेस)

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ को दिए गए एक इंटरव्यू में सोमी अली ने अपने बॉलीवुड में कुछ सालों बाद काम न करने के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि उनके भारत आने की वजह सिर्फ सलमान खान ही थे। एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स को इस बात के लिए मनाने के बारे में बात करते हुए कहा था, “वो साल 1991 था और मैं 16 साल की थी। मैंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखी और मुझे एहसास हुआ कि मुझे इस व्यक्ति से शादी करनी है। मैंने अपनी मां को कहा कि मैं कल भारत जा रही हूं। उन्होंने निश्चित रूप से मुझे मेरे कमरे में भेज दिया, लेकिन मैं उनके सामने गिड़गिड़ाती रही कि मुझे इंडिया जाकर इस व्यक्ति (सलमान खान) से शादी करनी है। मेरा एक सपना था कि मुझे सलमान से शादी करनी है, क्योंकि वो मेरे रक्षक बनेंगे। चूंकि वो नहीं मानीं, मैंने अपने डैड को कॉल किया। हालांकि, मैंने उन्हें नहीं बताया कि मैं भारत क्यों जाना चाहती थी।”

सोमी ने ये बताया था कि कैसे उन्होंने अपने पिता को इस बात के लिए राजी किया था और कहा था कि उन्हें मुंबई में अपने रिश्तेदारों से मिलना है। सोमी ने बताया था, “मैंने उन्हें कहा कि हमारे मुंबई में रिश्तेदार हैं और मुझे उनसे मिलना है। मैंने उन्हें ये भी कहा कि मेरा सबसे बड़ा सपना ताज महल देखने का है, जो मैने आज तक नहीं देखा (हंसते हुए)। मैं पाकिस्तान में जन्मी थी और मिआमी मूव करने से पहले कुछ सालों तक वहीं रही थी, तो इसलिए मैंने वहां अपना करीब एक हफ्ता गुजारा और इंडिया में लैंड होकर फाइव स्टार होटल में चेक इन किया। लोग मेरा मजाक उड़ाते थे, क्योंकि मैं एक स्ट्रगलिंग एक्टर थी, जो एक महंगे होटल में रह रही थी।” (ये भी पढ़ें: राजीव कपूर की लव लाइफ: शादी के दो साल बाद ही हो गया था तलाक, इन एक्ट्रेसेस से जुड़ा था नाम

सोमी ने इसके आगे बॉलीवुड में अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए बताया था, “मैं हर डायरेक्टर के लिए एक बुरा सपना थी और रिहर्सल पर जाने के लिए मना कर देती थी। मैं दूसरों से अलग थी। मैं काफी ज्यादा अमरीकी चीजों से प्रभावित थी और एक टॉम बॉय की तरह थी। मेरा फिल्म करियर को अपनाने में कोई इंट्रेस्ट नहीं था। मेरा सिर्फ सलमान खान से शादी करने का गोल था, जो इस उम्र में सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है।”

सोमी ने बताया था कि मात्र 16 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई बिना पूरे किए भारत आना उनका भोलापन था। उन्होंने अपने गुमराह होने के बारे में भी खुलासा किया था, जिसके चलते उन्होंने अपनी कई रिलेशनशिप को तोड़ दिया, लेकिन वो इस बात से खुश हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में कुछ अच्छे दोस्त मिले। सोमी, जो अभी सोशल एक्टिविस्ट हैं, उन्होंने ये भी बताया था कि वो घरेलु और सेक्सुअल हिंसा की भी विक्टिम रह चुकी हैं। मौजूदा समय में वो ‘No More Tears USA’ की संस्थापक हैं और महिलाओं के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए काम करती हैं। (ये भी पढ़ें: रुबीना दिलैक और अविनाश सचदेव की लव स्टोरी का हुआ था दुखद अंत, जानें क्या थी ब्रेकअप की वजह)

तो आपकी सलमान के लिए सोमी के प्यार पर क्या राय है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

मिलिए 'Heeramandi' के 'उस्तादजी' यानी Indresh Malik से, जिन्हें Sanjay L Bhansali से मिला खास गिफ्ट

Aditya Roy Kapur संग ब्रेकअप से आहत हैं Ananya Panday, मूव ऑन करने की कर रही हैं कोशिश: रिपोर्ट

Ranbir-Alia की बेटी Raha Kapoor डायरेक्टर Ayan Mukerji संग घूमती आईं नजर, गर्मी में दिखीं परेशान

Isha Ambani जामनगर के अनदेखे क्लिप में Aadiya संग डांस करती आईं नजर, Manish Malhotra ने किया जॉइन

Arti Singh के पति Dipak Chauhan ने आधी रात को अपनी 'पहली रसोई' में बनाई मैगी, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

'हीरामंडी' के लिए ट्रोल होने के बीच Sharmin Segal की पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, दिखीं बिल्कुल अलग

जब Sunidhi Chauhan के कॉन्सर्ट में एक व्यक्ति ने उन पर फेंकी बोतल, सिंगर ने कूल होकर दिया जवाब

Rekha ने Bobby Deol से बहुत पहले किए थे 'जमाल कुडू' के हुक स्टेप्स, वीडियो आया सामने

Govinda ने Krushna Abhishek-Kashmera Shah से नाराज होने की असली वजह का किया खुलासा

Tina Ambani ने बहू Khrisha के बर्थडे पर लिखा क्यूट नोट, कहा- 'तुम्हें अपनी बेटी कहने पर गर्व है'

IPL 2024: Anushka Sharma ने पति Virat Kohli को किया चीयर, न्यू मॉम ग्लो फ्लॉन्ट करती आईं नजर

Kareena Kapoor Khan ने बताया तैमूर-जेह को सिखाने के लिए व​ह और सैफ एक-दूसरे से करते हैं प्यार से बात

Samarth Jurel ने Isha Malviya को बताया 'मौकापरस्त', कहा- 'उन्होंने मीडिया अटेंशन के लिए मुझसे..'

Ranbir Kapoor बेटी Raha को गोद में​ लिए आए नजर, पत्नी Alia संग पहुंचे Varun Dhawan के घर

Parineeti Chopra का पुराना वीडियो देख उनकी नेचुरल ब्यूटी पर फिदा हुए फैंस, देशभक्ति गीत गाती आईं नजर

Shahid Kapoor ने एक बार अपनी Ex-GFs की संख्या का किया था खुलासा, जिन्होंने एक्टर को दिया था धोखा

जब Salman Khan ने Bhansali की भांजी को शादी के लिए किया था प्रपोज, लेकिन उन्होंने कर दिया था मना

Asim Riaz ने Himanshi Khurana से ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की रोमांटिक फोटो

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' सड़क पर भंडारा करने पर हुईं अरेस्ट! पुलिस ने कहा- 'उन्होंने मिसबिहेव किया'

मिलिए Aditi Rao Hydari के पूर्व पति Satyadeep Misra से, जिन्होंने Masaba Gupta से की है दूसरी शादी