Kiran Naz से Maria तक: 12 खूबसूरत पाकिस्तानी एंकर्स, जिन्होंने रिपोर्टिंग में लगाया ग्लैमर का तड़का

यहां हम आपको कुछ बेहद खूबसूरत पाकिस्तानी महिला एंकर्स के बारे में बता रहे हैं, जो प्राइम-टाइम बुलेटिन पर राज कर रही हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Jul 30, 2023 | 11:25:45 IST

महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है और जब बात रिपोर्टिंग की आती है, तो कई महिला न्यूज एंकर्स ने बोरिंग समाचार बुलेटिन में ग्लैमर का तड़का लगा दिया है। अपनी शार्पनेस माइंड, बोल्ड पर्सनैलिटी और अमेजिंग स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, महिला न्यूज एंकर्स ने रिपोर्टिंग का चेहरा बदल दिया है।

पाकिस्तान में भी कुछ महिलाएं अपने आत्मविश्वास और सुंदरता के साथ मीडिया के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। पाकिस्तान दुनिया की कुछ बेहतरीन महिला न्यूज एंकर्स का घर है। तो आइए एक नजर डालते हैं पाकिस्तानी मीडिया के कुछ ऐसे खूबसूरत चेहरों पर, जिन्होंने न सिर्फ अपना नाम बनाया, बल्कि प्राइम टाइम को भी लीड कर रही हैं।

1. शिफ़ा यूसुफजई (Shiffa Yousafzai)

पाकिस्तान के लाहौर में जन्मी शिफ़ा यूसुफजई एक मशहूर पाकिस्तानी एंकर हैं। 'Hum News' की होस्ट शिफा डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यूके से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद शिफ़ा को इंटर्नशिप मिली और साल 2017 में उन्हें 'Hum News' में नौकरी मिल गई। एक फेमस मीडिया पसैनैलिटी शिफ़ा को मानवाधिकार, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय से संबंधित मुद्दों पर उनके काम के लिए जाना जाता है।

2. राबिया अनम (Rabia Anum)

पॉपुलर मीडिया पसैनैलिटीज में से एक राबिया अनम को पाकिस्तानी राजनीति के बारे में उनके डीप नॉलेज के लिए सराहा जाता है। उन्होंने साल 2011 में एक समाचार एंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 'ARY' व 'जियो नेटवर्क' जैसे फेमस पाकिस्तानी चैनलों में काम किया है। वह पाकिस्तानी मीडिया की सबसे खूबसूरत समाचार एंकर्स में से एक हैं और रात 9 बजे के समाचार बुलेटिन का चेहरा होने के नाते राबिया को एक सेलिब्रिटी का दर्जा प्राप्त है।

3. किरण नाज (Kiran Naz)

किरण नाज पाकिस्तानी मीडिया की एक और खूबसूरत एंकर हैं। वह किसी भी तरह के दबाव में खुद को कूल रखने के लिए जानी जाती हैं। साल 2012 में किरण एक न्यूज एंकर के रूप में 'समा टेलीविजन नेटवर्क' में शामिल हुईं और उन्हें 'Samaa' न्यूज चैनल पर उनके फेमस कार्यक्रम '7 से 8' के लिए काफी सराहा गया। उन्होंने 'सीएनबीसी' और 'आज न्यूज' के लिए भी काम किया है।

4. सना मिर्जा (Sana Mirza)

सना मिर्जा एक न्यूज एंकर हैं और वर्तमान में 'पब्लिक न्यूज' के लिए काम करती हैं। सना खूबसूरत चेहरे के अलावा अपनी दमदार प्रेजेंटेशन और आत्मविश्वास के लिए भी जानी जाती हैं। किसी भी राजनीतिक दल का पक्ष लेने में विश्वास नहीं रखने वाली सना ने 'जियो न्यूज' उर्दू और '24 News HD' में भी काम किया है।

5. सुम्मैया रिजवान (Summaiya Rizwan)

सुम्मैया रिज़वान की जबरदस्त सुंदरता की अक्सर लोग तारीफ करते हैं। जब पाकिस्तान में सबसे टैलेंटेड न्यूज एंकर्स का नाम लेने की बात आती है, तो इन्हीं का नाम सबसे पहले लिया जाता है। साल 2006 में एक न्यूज एंकर के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद सुम्मैया को 'ARY' द्वारा ऑफर दिया गया, जहां उन्होंने कॉम्प्लेक्स न्यूज पर अपने एनालिटिकल-व्यू से खुद को साबित किया। सुम्मैया ने बाद में 'BOL News' में कदम रखा और वर्तमान में 'BOL News' के कार्यक्रम 'आज की ताज़ा ख़बर' की होस्ट हैं।

Shaan Shahid से Mehwish Hayat तक: 10 पाकिस्तानी सेलेब्स जिन्होंने बॉलीवुड में काम करने से किया इनकार। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

6. आयशा बख्श (Ayesha Bakhsh)

स्टनिंग आयशा बख्श पाकिस्तानी मीडिया में सबसे पसंदीदा और सम्मानित न्यूज एंकर्स में से एक हैं। वह वर्तमान में 'जियो टीवी' में एक वरिष्ठ न्यूज़कास्टर के रूप में काम कर रही हैं। 'जियो न्यूज' से पहले आयशा ने 'ARY News' के लिए काम किया था। एक एंकर के रूप में टेलीविजन पर उनकी पहली उपस्थिति 'जियो' के कार्यक्रम 'नाज़िम हाज़िर हो' के लिए थी। अपनी अमेजिंग पर्सनैलिटी के अलावा, आयशा को उनके निष्पक्ष राजनीतिक विचारों के लिए पसंद किया जाता है। आयशा वर्तमान में 'GNN' में कार्यरत हैं। वह साल 2011 में बीजिंग (चीन) का दौरा करने वाले प्रतिष्ठित पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं।

7. मारिया मेमन (Maria Memon)

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पत्रकार बनीं मारिया मेमन एक पाकिस्तानी टीवी पत्रकार, न्यूज़कास्टर और एंकर हैं। रिपोर्टिंग के प्रति अपने जुनून और अपने काम के प्रति उत्साह के कारण मारिया को बहुत ही कम समय में एक जूनियर रिपोर्टर से न्यूज एंकर के रूप में प्रमोट किया गया। 'जियो न्यूज' के साथ अपने सात साल के जुड़ाव के बाद मारिया 2015 में 'BOL News' में शामिल हुईं और बाद में 'ARY News' में चली गईं। मारिया हमेशा कुछ अलग करना चाहती थीं और उनकी स्टोरीज ने गरीब बच्चों व बाढ़ राहत एक्टिविटीज के लिए धन जुटाने में मदद की। उन्होंने एनिमेटेड फिल्म 'टिक टॉक' में वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया है।

8. मदीहा आबिद अली (Madiha Abid Ali)

मदीहा आबिद अली प्राइम टाइम की सबसे खूबसूरत एंकर्स में से एक हैं, जो वर्तमान में 'लाहौर न्यूज़' के साथ प्रोग्राम एंकर के रूप में काम कर रही हैं। वह 10 साल से अधिक समय से पाकिस्तानी मीडिया से जुड़ी हुई हैं। लाइव बुलेटिन प्रस्तुत करने से लेकर अपने राजनीतिक विचार साझा करने तक, मदीहा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के टॉप चेहरों में से एक हैं।

9. मुनीजे मोईन (Muneezay Moeen)

न्यूज़ एंकर, टीवी होस्ट और कॉल​मनिस्ट मुनीजे मोईन 8 साल से अधिक समय से पाकिस्तानी मीडिया से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने 'सच टीवी', 'Dunya News', '92 न्यूज', 'लाहौर न्यूज' और 'पब्लिक न्यूज' के साथ काम किया है। मुनीज़े एक जबरदस्त रिपोर्टर और एंकर होने के अलावा एक लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वह 'डेली टाइम्स' के लिए उर्दू कॉलम के साथ वीकली आर्टिकल लिखती हैं। उन्होंने दिसंबर 2021 में न्यूज एंकरिंग से ब्रेक ले लिया था, जब उन्होंने पंजाब के राज्यपाल के मीडिया सचिव की भूमिका संभाली और बाद में स्क्रीन पर लौट आईं और 'समा टीवी' में शामिल हो गईं।

10. फ़िज़ा अकबर खान (Fiza Akbar Khan)

मशहूर मीडिया हस्तियों में से एक फ़िज़ा अकबर खान न केवल प्राइम टाइम में एक खूबसूरत चेहरा हैं, बल्कि पाकिस्तानी मीडिया के डेयरिंग न्यूज एंकर्स में से एक हैं। फ़िज़ा ने 'Dunya News', 'समा टीवी', 'एक्सप्रेस', 'पीटीवी', 'न्यूज़ वन' जैसे कई चैनलों में काम किया है। अपनी शिक्षा के बाद फ़िज़ा एक डॉक्टर बनी थीं। हालांकि, यह उनकी स्पष्टवादिता ही थी, जिसने उन्हें अपना करियर बदलने के लिए प्रेरित किया। डॉ फ़िज़ा की डेयरिंग रिपोर्टिंग स्टाइल ने उन्हें न्यूज़ रूम में एक बेहतरीन स्थान दिलाया। वह 'BOL News' पर अपने शो 'ऐसे नहीं चलेगा' के लिए फेमस हैं।

11. जैस्मीन मंजूर (Jasmeen Manzoor)

जैस्मीन मंज़ूर पाकिस्तानी मीडिया के फेमस नामों में से एक हैं, जिन्होंने 1999 में एक एंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। अपने खूबसूरत लुक के अलावा जैस्मीन अपने अनफ़िल्टर्ड राजनीतिक विचारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 'BOL News' और 'समा टीवी' जैसे कई पाकिस्तानी समाचार चैनलों में काम किया है। उनके शो 'टुनाइट विद जैस्मीन' को अच्छी पहचान मिली और उन्हें इसके लिए 'Benazir Excellence Award for Best Female Anchor in Pakistan' भी मिला है।

12. समीना पाशा (Samina Pasha)

अपनी निडर रिपोर्टिंग के लिए मशहूर समीना पाशा ने 'वक्त न्यूज', 'जियो न्यूज', 'समा टीवी' और 'Dunya News' जैसे न्यूज चैनलों में काम किया है। वह पत्रकारिता के क्षेत्र में उभरते नामों में से एक हैं।

10 पाकिस्तानी सेलेब्स जिन्होंने इंडियन स्टार्स को किया डेट, Sania-Shoaib से Salman-Somy तक हैं शामिल। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, इन खूबसूरत पाकिस्तानी न्यूज एंकर्स ने मीडिया इंडस्ट्री में एक अमिट छाप छोड़ी है। तो आपको इनमें से कौन सी एंकर अच्छी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sunil Grover के लैविश होम में है बड़ा TV रूम और ट्रेडिशनल किचन, जिसे उनकी पत्नी ने किया है डिजाइन

'हीरामंडी' की LA स्क्रीनिंग में SLB सिर्फ भांजी Sharmin संग हुए थे शामिल? नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Ankita Lokhande ने उनके खुलकर डांस करने पर मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Pankhuri Awasthy ने प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का किया खुलासा, बोलीं- 'मिसकैरेज का लग रहा था डर'

Manisha Koirala ने मां न बन पाने और गोद लेने का विकल्प न चुनने पर की बात, कहा- 'जो गया सो गया...'

'हीरामंडी' की यंग 'मल्लिकाजान' Abha हैं 'लापता लेडीज' की Pratibha Ranta की बहन, जानें उनके बारे में

Manisha Koirala ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने अकेलेपन को किया याद, कहा- 'वहां कोई नहीं था'

Virat-Anushka बेटी Vamika व बेटे Akaay के बिना डिनर डेट पर निकले बाहर, ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग

Dharmendra ने 44वीं एनिवर्सरी के बाद 'चीटिंग' पर लिखा क्रिप्टिक नोट, चिंतित फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

Malvika Sitlani ने EX पति Akhil संग मनाया बेटी का पहला बर्थडे, लेकिन साथ में नहीं शेयर की कोई फोटो

Abhishek Bachchan को फ्लाइट में Aishwarya के पास बैठने से लगता था डर, कहा था- 'मैं दुआ करता..'

Ratna Pathak से Naseeruddin के परिवार ने कभी नहीं की 'धर्म परिवर्तन' की बात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कौन हैं Sai Pallavi? 'रामायण' में Ranbir Kapoor के अपोजिट निभाएंगी सीता का रोल, जानें उनके बारे में

Imran Khan ने बेटी की कस्टडी बांटने व को-पैरेंटिंग करने पर कहा- 'मैं नैनी के बिना सारे काम करता हूं'

Sharmin Segal ने बताया एक्टिंग में रखती हैं 1 प्रतिशत ओरिजनैलिटी, नेटिजन ने कहा- 'बाकी को ले डूबी'

Sanjeeda Shaikh ने अपने तलाक की लड़ाई पर की बात, बताया उन्हें अपनी मां-बेटी से मिलती है ताकत

Amrita Singh सिख परिवार में हुई थीं बड़ी, Saif Ali Khan संग लव मैरिज के लिए अपना लिया था इस्लाम

जब Dev Anand को इस एक्ट्रेस से प्यार करने पर मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा किस्सा

Chandan Prabhakar ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बंद होने की खबरों पर कहा- 'नए शो चलने की गारंटी..'

Priyanka Chopra ने अपने 'एंजेल्स' Malti और Nick Jonas संग बिताए हैप्पी मोमेंट की फोटो की शेयर