Sunny Deol की बहू Drisha Acharya 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में फैमिली संग आईं नजर, दिखीं बेहद सुंदर

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल और उनकी पत्नी द्रिशा आचार्य फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए। आइए आपको इसकी झलकियां दिखाते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Sep 3, 2023 | 14:30:51 IST

अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपने जीवन में पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट पर खूब चमक रहे हैं। मौजूदा समय में अभिनेता को अपनी फिल्म 'गदर 2' के लिए अपार सफलता मिल रही है। अपनी खुशी को अपने परिवार के साथ शेयर करना सनी के लिए सबसे बड़ी खुशी है। 2 सितंबर 2023 को अभिनेता अपने बेटों करण देओल और राजवीर देओल के साथ 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए। हालांकि, उनकी प्यारी बहू द्रिशा आचार्य की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींच लिया। बता दें कि करण और द्रिशा 18 जून 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे।

'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सनी देओल अपने बेटों और बहू द्रिशा के साथ आए नजर

हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्क्रॉल करते समय हमें फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी से सनी देओल का एक वीडियो मिला। वीडियो में अभिनेता को अपने छोटे बेटे राजवीर देओल के साथ खुशी से पोज देते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, बाद में सनी की प्यारी बहू द्रिशा आचार्य और उनके लविंग हसबैंड करण देओल भी उनके साथ शामिल हो गए। लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करने वाली द्रिशा पार्टी में अपने पति के साथ स्टाइल में पहुंचीं। इस दौरान अभिनेता बेहद उत्साहित दिखे और उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति ने उनकी खुशी में चार-चांद लगा दिए।

सक्सेस पार्टी में सनी ब्लू कलर के पैंटसूट में बेहद अच्छे लग रहे थे, जिसे उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ पहना था, वहीं दूसरी ओर राजवीर ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। हालांकि, यह स्टार कपल द्रिशा और करण थे, जिन्होंने अपने-अपने आउटफिट के साथ रेड कार्पेट पर आग लगा दी।

करण ने ब्लू कलर की ओम्ब्रे-शेड वाली शर्ट चुनी थी और इसे जींस के साथ जोड़ा था। जबकि उनकी पत्नी द्रिशा ब्लैक कलर की रैप-अराउंड ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं, जिसके चारों ओर गोल्डन पत्तों के प्रिंट थे। उन्होंने इयररिंग्स, डेवी मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को निखारा था।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

बॉबी देओल पत्नी तान्या देओल और बेटे आर्यमन के साथ पहुंचे पार्टी में 

'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सनी देओल के भाई बॉबी देओल भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। इवेंट के एक वीडियो में अभिनेता को अपनी पत्नी तान्या देओल और उनके बेटे आर्यमान देओल के साथ खुशी से पोज़ देते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा, लवबर्ड्स इस कार्यक्रम के लिए ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखे।

जहां बॉबी जींस के साथ ब्लैक शर्ट में हैंडसम लग रहे थे, वहीं उनकी पत्नी ब्लैक कलर की बॉडी-हगिंग ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को नियॉन-प्रिंटेड हैंडबैग, डेवी मेकअप और ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ पूरा किया था। दूसरी ओर, उनके बेटे आर्यमन ने व्हाइट पैंट के साथ येलो ओम्ब्रे-शेड वाली बीच-थीम प्रिंटेड शर्ट पहनी थी।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

जब सनी ने अपनी बहू द्रिशा के बारे में की थी बात

इससे पहले, सनी अपनी फिल्म 'गदर 2' को प्रमोट करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में आए थे। जब शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अभिनेता से पूछा था कि उन्हें द्रिशा के बारे में कैसे पता चला, तो उन्होंने खुलासा किया था कि यह करण की मां पूजा थीं, जिन्होंने उन्हें उनके बारे में बताया था। इसके अलावा, उसी बातचीत में सनी ने बताया था कि परिवार में द्रिशा के आने से बेटी की कमी पूरी हो गई है। 

Sunny Deol की फिल्म 'Gadar 2' की सक्सेस पार्टी में SRK-Gauri से Ajay-Kajol तक हुए शामिल। झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हम सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में बहू द्रिशा की उपस्थिति से सरप्राइज हैं। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Rakhi Sawant और Ritesh अभी भी हैं शादीशुदा, Adil Durrani ने किया चौंकाने वाला दावा

जब Salim Khan ने Aish को लेकर Vivek Oberoi-Salman की लड़ाई पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'कोई और ले गया..'

Katrina Kaif और Vicky Kaushal अपने पहले बच्चे की कर रहे उम्मीद, लंदन में होगा बेबी का जन्म?

Jaya Bachchan वोटिंग बूथ पर पैपराजी को घूरती आईं नजर, भीड़ से बचाते दिखे Amitabh Bachchan

Twinkle Khanna से शादी करने के लिए खुद को 'लकी' मानते हैं Akshay Kumar, कहा- 'मैं अनपढ़ आदमी..'

Katrina ने ओवरसाइज्ड कोट में छिपाया बेबी बंप? लंदन से आए नए वीडियो ने दी प्रेग्नेंसी रूमर्स को हवा

Arbaaz Khan ने पत्नी Sshura Khan के लिए गाया रोमांटिक गाना, लॉन्ग ड्राइव एंजॉय करते आए नजर

Rekha वोटिंग बूथ पर मांग में 'सिंदूर' लगाए आईं नजर, व्हाइट सूट में दिखीं गॉर्जियस

Deepika Padukone ने पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति Ranveer Singh संग डाला वोट

Somy Ali-Sangeeta Bijlani संग ब्रेकअप से Salman पर नहीं पड़ा था कोई असर, अब हुआ खुलासा

जब Neeta Lulla को डिजाइन के लिए चुनने पर Sridevi पर भड़क गए थे Yash Chopra, कहा था- 'ये क्या..'

Kiara Advani ने 'सिनेमा गाला डिनर' के लिए कॉर्सेट गाउन के साथ पहना 30 करोड़ का नेकलेस

पाकिस्तानी स्टूडेंट्स ने अपने कॉलेज उत्सव में की Anant Ambani-Radhika की प्री-वेडिंग पार्टी की नकल

जब Dilip Joshi ने 'TMKOC' छोड़ने की दी थी धमकी, Jennifer Mistry ने किया खुलासा

Varun Dhawan की पत्नी Natasha ने फ्लॉन्ट किया अपना फुल ग्रो बेबी बंप, एक्स्ट्रा केयर करती आईं नजर

Radhika Merchant की स्पेस थीम वेडिंग पार्टी की ड्रेस एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी से हुई है तैयार, देखें झलक

Yami Gautam-Aditya Dhar बने पैरेंट्स, बेटे के यूनिक नाम का किया खुलासा

Dolly Singh ने BFF Kusha Kapila को किया अनफॉलो, लेकिन उनके पूर्व पति Zorawar को करती हैं फॉलो

Karan Veer Mehra ने Ex वाइफ Nidhi Seth द्वारा अपनी शादी को 'सबसे बड़ी गलती' बताने पर दी प्रतिक्रिया

Aishwarya ने 'कान्स 2024' में बेटी Aaradhya के गालों पर किया किस, मां-बेटी के ​बीच दिखा अटूट प्यार