Zomato के फाउंडर Deepinder Goyal की लव स्टोरी: 6 महीने तक किया था फ्यूचर वाइफ Kanchan का पीछा

यहां हम आपको 'शार्क टैंक इंडिया 3' के जज और 'जोमैटो' के फाउंडर दीपिंदर गोयल की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी सिंपल और स्वीट है।

By Pooja Shripal Last Updated: Feb 11, 2024 | 12:16:50 IST

'ज़ोमैटो' आज के समय में पॉपुलर इंडियन फूड डिलीवरी प्लेटफार्मों में से एक है। 2024 की लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, इसका मार्केट कैपिटल 14.04 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। सिर्फ भारत में ही नहीं, 'ज़ोमैटो' संयुक्त अरब अमीरात, कतर, इंडोनेशिया, श्रीलंका और दुनिया भर के 24 से अधिक देशों में काम करता है। यह 2008 की बात है जब दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) और पंकज चड्ढा ने इस विशाल फूड डिलीवरी मंच की स्थापना की थी। फिलहाल, 'ज़ोमैटो' को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह लगभग हर भारतीय के स्मार्टफोन में जरूरी ऐप्स में से एक बन गया है।

'ज़ोमैटो' के संस्थापक दीपिंदर गोयल 'शार्क टैंक इंडिया 3' में बने शार्क

एंटरप्रेन्योर दीपिंदर गोयल बिजनेस जगत में जाना-माना नाम हैं। भारत के पहले बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के तीसरे सीज़न में वह शो में शार्क में से एक के रूप में दिखाई दिए। 'शार्क टैंक इंडिया 3' के पहले कुछ एपिसोड में दर्शकों ने शो में चमक लाने के लिए दीपिंदर की प्रशंसा भी की थी।

दीपिंदर गोयल ने जिस तरह से शो के लगभग हर पिचर को विस्तृत फीडबैक दिया, वह ज्यादातर दर्शकों को पसंद आया। प्रत्येक पिचर के बिजनेस मॉड्यूल के गहन विश्लेषण से लेकर उनकी रणनीतियों और प्रोड्क्ट में छोटी से छोटी डिटेल्स को पिन-पॉइंट करके उन्हें ग्रिल करने के अलावा, नेटिज़ंस ने दीपिंदर को 'नरम दिल वाले अशनीर ग्रोवर' के रूप में भी टैग किया। वैसे कहना गलता नहीं होगा कि 'शार्क टैंक इंडिया 3' में दीपिंदर के आने से शो में बहुत जरूरी चमक और तीव्रता आ गई है, जो शो से अशनीर ग्रोवर की विदाई के बाद से गायब थी और इसकी बहुत जरूरत थी।

मिलिए 'जोमैटो' के संस्थापक दीपिंदर गोयल की पत्नी कंचन जोशी से, जो हैं गणित की प्रोफेसर

दीपिंदर शादीशुदा हैं और एक प्यारी बेटी के पिता भी हैं। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि दीपिंदर ने अपनी भावी पत्नी का लगातार 6 महीने तक पीछा किया था। जी हां, हम बात करते हैं उनकी पत्नी कंचन जोशी की, जो प्रतिष्ठित 'दिल्ली विश्वविद्यालय' में गणित की प्रोफेसर हैं।

कॉलेज टाइम में दीपिंदर गोयल ने कंचन जोशी का 6 महीने तक किया था पीछा

दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी कंचन जोशी की खूबसूरत प्रेम कहानी उस समय की है, जब वे दोनों 'आईआईटी दिल्ली' में पढ़ते थे। एक बार 'फोर्ब्स' के साथ एक साक्षात्कार में दीपिंदर ने खुलासा किया था कि वह और कंचन एक ही स्ट्रीम गणित और कंप्यूटिंग में थे। यह साझा करते हुए कि वह कक्षाओं के दौरान उन्हें देखते थे, दीपिंदर ने स्वीकार किया था कि उन्होंने छह महीने तक कंचन का पीछा किया था। 

दीपिंदर गोयल और कंचन जोशी की शादी

छह महीने तक पीछा करने से कंचन जोशी आखिरकार दीपिंदर गोयल के एफर्ट्स से इम्प्रेस हो गईं और उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2007 में दीपिंदर और कंचन ने शादी कर ली थी। दोनों एक बेटी के माता-पिता हैं, जिसका नाम सायरा गोयल है।

Shark Tank India 3: Ronnie Screwvala से Radhika Gupta तक, जानें नए शार्क्स के बारे में

'फूडीबे' से 'ज़ोमैटो' तक दीपिंदर गोयल की एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी

हालांकि, बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं है कि जब दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने 'ज़ोमैटो' की स्थापना की, तो उन्होंने शुरुआत में इसका नाम 'फ़ूडीबे' रखा था। आने वाले वर्षों में बहुत सफलता हासिल करने के बाद, वर्ष 2011 में उन्होंने अपनी कंपनी का नाम 'ज़ोमैटो' रखा। इसके अलावा, 'फ़ूडीबे' नाम को बदलने का एक अन्य प्रमुख कारण अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज ईबे के साथ किसी भी संभावित नामकरण विवाद से बचना था। केवल 15 वर्षों की अवधि में ज़ोमैटो एक घरेलू ब्रांड बन गया है और इसका एकमात्र कंपटीशन 'Swiggy' है।

दीपिंदर गोयल की शुरुआती लाइफ

दीपिंदर गोयल का जन्म 26 जनवरी 1983 को पंजाब के मुक्तसर में हुआ था। कई स्रोतों के अनुसार, उनके माता-पिता दोनों पेशे से शिक्षक थे, जबकि उनके पिता वनस्पति विज्ञान पढ़ाते थे, वहीं उनकी मां एक अंग्रेजी टीचर थीं। 'जोमैटो' के संस्थापक की शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा 'डीएवी कॉलेज' चंडीगढ़ से पूरी की। ग्रेजुएशन के लिए दीपिंदर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT) में प्रवेश लिया, जहां उन्होंने गणित और कंप्यूटिंग में डिग्री हासिल की।

अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिंदर गोयल 'बेन एंड कंपनी' गुड़गांव में शामिल हो गए और तीन वर्षों तक वहां काम किया। कंपनी में अपने कार्यकाल के दौरान, लोगों के बीच मेन्यू कार्ड की भारी मांग देखने के बाद दीपिंदर ने इस बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया।

'Shark Tank India' के जजों के पार्टनर: जानें अनुपम मित्तल की पत्नी से नमिता थापर के पति तक के बारे में

विचार यह था कि एक पोर्टल बनाया जाए, जिसमें कुछ बेहतरीन रेस्तरां, कैफे और फूड जॉइंट्स शामिल हों, जहां लोग अपना पसंदीदा फूड ऑर्डर कर सकें। यह वास्तव में एक जोखिम भरा कदम था, लेकिन दीपिंदर और उनके 'बेन एंड कंपनी' के सहयोगी पंकज चड्ढा ने उनके विजन पर विश्वास किया और 'फूडीबे' नाम से अपनी कंपनी शुरू की और बाकी इतिहास है।

'शार्क टैंक इंडिया' के जज दीपिंदर गोयल की कुल संपत्ति

कई रिपोर्टों के अनुसार, 2021 में 'ज़ोमैटो' के संस्थापक दीपिंदर गोयल की कुल संपत्ति लगभग 2000 करोड़ रुपए है। हालांकि, इसमें एक बड़ा उछाल आया, क्योंकि 2024 में विभिन्न स्रोतों ने बताया कि दीपिंदर की कुल संपत्ति लगभग 2570 करोड़ रुपए है। उनकी संपत्ति में भारी उछाल 'ज़ोमैटो' और उनके अन्य बड़े निवेशों की सफलता के बारे में बहुत कुछ बताता है।

'शार्क टैंक इंडिया' के जजेस की नेट वर्थ: अमन गुप्ता से नमिता थापर तक, जानें सभी की कुल संपत्ति

फिलहाल, ज़ोमैटो के सीईओ और संस्थापक दीपिंदर गोयल की प्रेम कहानी पर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sonam Kapoor ने 'मदर्स डे' पर बेटे Vayu की फोटो की शेयर, दादी-नानी संग खेलते दिखे नन्हे राजकुमार

Tina Ambani ने मां और सास को विश किया 'मदर्स डे', Kokilaben संग पिंक साड़ी में ट्विनिंग करती आईं नजर

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' Harshaali ने रिक्रिएट किया 'हीरामंडी' की आलमजेब का लुक, फैंस ने की तारीफ

Sunil Grover के लैविश होम में है बड़ा TV रूम और ट्रेडिशनल किचन, जिसे उनकी पत्नी ने किया है डिजाइन

'हीरामंडी' की LA स्क्रीनिंग में SLB सिर्फ भांजी Sharmin संग हुए थे शामिल? नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Ankita Lokhande ने उनके खुलकर डांस करने पर मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Pankhuri Awasthy ने प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का किया खुलासा, बोलीं- 'मिसकैरेज का लग रहा था डर'

Manisha Koirala ने मां न बन पाने और गोद लेने का विकल्प न चुनने पर की बात, कहा- 'जो गया सो गया...'

'हीरामंडी' की यंग 'मल्लिकाजान' Abha हैं 'लापता लेडीज' की Pratibha Ranta की बहन, जानें उनके बारे में

Manisha Koirala ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने अकेलेपन को किया याद, कहा- 'वहां कोई नहीं था'

Virat-Anushka बेटी Vamika व बेटे Akaay के बिना डिनर डेट पर निकले बाहर, ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग

Dharmendra ने 44वीं एनिवर्सरी के बाद 'चीटिंग' पर लिखा क्रिप्टिक नोट, चिंतित फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

Malvika Sitlani ने EX पति Akhil संग मनाया बेटी का पहला बर्थडे, लेकिन साथ में नहीं शेयर की कोई फोटो

Abhishek Bachchan को फ्लाइट में Aishwarya के पास बैठने से लगता था डर, कहा था- 'मैं दुआ करता..'

Ratna Pathak से Naseeruddin के परिवार ने कभी नहीं की 'धर्म परिवर्तन' की बात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कौन हैं Sai Pallavi? 'रामायण' में Ranbir Kapoor के अपोजिट निभाएंगी सीता का रोल, जानें उनके बारे में

Imran Khan ने बेटी की कस्टडी बांटने व को-पैरेंटिंग करने पर कहा- 'मैं नैनी के बिना सारे काम करता हूं'

Sharmin Segal ने बताया एक्टिंग में रखती हैं 1 प्रतिशत ओरिजनैलिटी, नेटिजन ने कहा- 'बाकी को ले डूबी'

Sanjeeda Shaikh ने अपने तलाक की लड़ाई पर की बात, बताया उन्हें अपनी मां-बेटी से मिलती है ताकत

Amrita Singh सिख परिवार में हुई थीं बड़ी, Saif Ali Khan संग लव मैरिज के लिए अपना लिया था इस्लाम