इन 10 सब्यसाची दुल्हनों ने अपनी शादी में मिनिमलिस्टिक लहंगा पहन खूबसूरती में लगाए चार-चांद

यहां हम आपको ऐसी 10 दुल्हनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी में मिनिमलिस्टिक लहंगे पहनकर चार-चांद लगा दिए थे। आइए आपको उनके लुक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

इन 10 सब्यसाची दुल्हनों ने अपनी शादी में मिनिमलिस्टिक लहंगा पहन खूबसूरती में लगाए चार-चांद

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर भारतीय शादियों की खूबसूरत तस्वीरों की भरमार है। सबसे अच्छी बात ये है कि, इस समय इंटरनेट खूबसूरत दुल्हनों के लुक से भरा हुआ है। कई दुल्हनें ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी शादी में यूनिक वेडिंग ड्रेस कैरी कर नया ट्रेंड सेट किया है। वहीं, कई ब्राइड्स ने हैवी कढ़ाई लहंगे से लेकर थ्रेडवर्क साड़ी और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस तक, अपने हर लुक से सभी का दिल चुराया है। आजकल ज्यादातर ब्राइड्स अपने लुक को हैवी रखना पसंद नहीं करती हैं।

sabyasachi bride

बात अगर वेडिंग डे की हो तो, ज्यादातर ब्राइड्स सिंपल लुक रखना ही पसंद करती हैं। इसके अलावा, जब पहनावे की बात आती है, तो हर दुल्हन के मन में मशहूर डिजाइनर 'सब्यसाची मुखर्जी' की ब्राइड बनने का ख्याल सबसे पहले आता है। सब्यसाची ने हमेशा साबित किया है कि, वो शादी की दुनिया के राजा हैं। यही कारण है कि, अपनी शादी में हर ब्राइड की पहली पसंद सब्यसाची का लहंगा पहनना ही होता है। इस आर्टिकल में हम उन दुल्हनों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी में सब्यसाची का मिनिमलिस्टिक लहंगा पहना था।

sabyasachi bride

1. फ्लोरल 'दुपट्टे' के साथ रस्ट-गोल्ड लहंगा

सब्यसाची मुखर्जी की दुल्हन सिमरन बथिजा ने अपनी शादी में एक मिनिमल ‘रस्ट-गोल्ड लहंगा’ पहना था। उनके ब्लाउज पर काफी बारीक कढ़ाई हुई थी, जिसे उन्होंने सिंपल फ्लोरल दुपट्टे के साथ पेयर किया था। इस लहंगे की खास बात ये थी कि, इसके चारों ओर गोल्डन बॉर्डर था। दुल्हन ने अपने लुक के साथ एक चौड़े कुंदन का चोकर पहना था, जो उनके रूप को और निखार रहा था। साथ ही, उनके चोकर के किनारों पर मोती के आकार के लाल पत्थर लटके हुए थे, जो काफी खूबसूरत लग रहे थे। इसके साथ उन्होंने मांग टीका, झुमके, नथ, सोने की चूड़ियां और कलीरे पहने थे। दुल्हन की पूरा ज्वेलरी सेट गोल्डन और ग्रीन रंग का था।

sabyasachi bride 1

2. पिस्ता-हरा लहंगा

अनीज़ा परवीन ने सब्यसाची मुखर्जी के ‘पिस्ता-हरे रंग’ के लहंगे को चुनकर फैशन स्टैंडर्ड हाई कर दिए थे। उनका लहंगा और चोली एक ही कलर के थे। हालांकि, उनका ब्लाउज हाफ बाजू का था। अनीज़ा ने अपनी ज्वेलरी को काफी समझदारी से चुना था, जिसने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे। उन्होंने सिंपल इयररिंग्स और मिनिमल मांग टीका के साथ सब्यसाची का नेकपीस पहना था।

sabyasachi bride 2

3. चमचमाता लाल लहंगा

सब्यसाची मुखर्जी की दुल्हन सनप्रीत ने अपनी शादी के लिए 'लाल' रंग का लहंगा चुना था, जो काफी सिंपल था। उनके लहंगे की सबसे अच्छी बात ये थी कि, उनके लहंगे पर ज़ीरो एम्ब्रॉयडरी थी, साथ ही काफी बारीक और सिंपल ज़री वर्क था। इस सिंपल लुक ने हमारा दिल चुरा लिया था। उन्होंने पोल्का-डॉट में चोली और लाल-गोल्डन रंग के दुपट्टे के साथ इस सिंपल लहंगे को कैरी किया था। सनप्रीत ने अपने ब्राइडल लुक को चूड़ा, चांद के आकार का मांग टीका, नथ और एक भारी चोकर के साथ कंप्लीट किया था।

sabyasachi bride 3

(ये भी पढ़ें- इस दुल्हन ने अपने क्लासी ग्रे लहंगे के साथ पहनी सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी, देखें ब्राइडल लुक)

4. मिनिमलिस्टिक रेड लहंगा

सब्यसाची की एक और दुल्हन भवानी पटेल ने अपने खास दिन को और यादगार बनाने के लिए ‘रेड मिनिमलिस्टिक’ लहंगे को चुना था, जो उनके ब्राइडल लुक को पूरी तरह से सूट कर रहा था। हेमलाइन पर मोटे गोल्ड बॉर्डर के साथ उनका प्लेन रेड लहंगा उनके लुक में रॉयल टच दे रहा था। इसके अलावा, उन्होंने अपने लुक को स्टोन ज्वेलरी के साथ पूरा किया था, जिसमें एक नथ, नेकपीस और मैचिंग झुमके शामिल थे। इसके अलावा, उन्होंने लाल बिंदी और सिंदूर लगाया था, जो उनके ब्राइडल लुक को और निखार रहा था।

sabyasachi bride 4

5. सोने की कढ़ाई के साथ बेज रंग का लहंगा

परनिया गोयल ने काफी सुंदर लुक अपनी शादी के लिए चुना था। उनके ब्राइडल आउटफिट में एक मैचिंग ब्लाउज और डबल दुपट्टे के साथ ‘मिनिमल बेज रंग’ का लहंगा शामिल था। उनके इस लहंगे में हल्के सोने की कढ़ाई हुई थी। दुल्हन ने अपने आउटफिट को हरे रंग की ज्वेलरी से सजाया था। उन्होंने अपने लुक को माथा पट्टी, डबल नेकपीस और एक नथ के साथ एक्सेसराइज़ किया था, जो उनके वेडिंग लुक को सूट कर रहा था।

sabyasachi bride 5

6. फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला 'रानी' पिंक लहंगा

किरण चट्ठा ने अपने ब्राइडल लुक से हमारा दिल जीत लिया था। उन्होंने जो ज्वेलरी चुनी थी, उससे उनका लुक ट्रेंडिंग में आ गया था। अपनी शादी के दिन किरण ने सब्यसाची मुखर्जी के ‘रानी गुलाबी’ लहंगे को चुना था, जिसमें फ्लोरल एंब्रॉयडरी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग का मैचिंग चूड़ा और मिनिमलिस्टिक कलीरे पहने थे। उन्होंने मैचिंग झुमके, मांग टीका और चोकर नेकपीस के साथ अपने लुक को और निखारा था।

sabyasachi bride 6

7. हेमलाइन पर 'गोटा-पट्टी' के साथ लाल लहंगा

सब्यसाची की दुल्हन प्रियंका प्रकाश ने अपनी शादी में ‘लाल रंग’ का लहंगा पहना था, लेकिन इसे उन्होंने रॉयल टच देकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने लुक को हैवी गोल्ड ज्वेलरी से कंप्लीट किया था, जिसमें एक मांग टीका, डबल नेकपीस और एक जोड़ी इयररिंग्स शामिल थे। सिंपल लहंगे के साथ उनका रॉयल लुक सभी को पसंद आया था।

sabyasachi bride 7

(ये भी पढ़ें- सब्यसाची दुल्हन ने अपने आनंद-कारज शादी में कम ज्वेलरी संग पहना सफेद लहंगा, सेट किया नया ट्रेंड)

8. डायमंड ज्वेलरी के साथ 'रानी' पिंक लहंगा

इरशिता जैन ने अपनी शादी में सब्यसाची का 'रानी पिंक' लहंगा पहना था, जिसमें गोल्डन रंग की बारीक कढ़ाई हुई थी। इस मिनिमलिस्टिक लहंगे के साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पहनी थी, जिससे उनका वेडिंग लुक और निखर गया था। मांग टीके के साथ, इरशिता ने हीरे का हार, हीरे की चूड़ियां और हीरे की ही नथ भी डाली थी। उन्होंने अपने लुक को पिंक ब्लश, स्मोकी आईज, पिंक बिंदी और लिपस्टिक से कंप्लीट किया था।

sabyasachi bride 8

9. राजस्थानी लुक के साथ 'रानी' पिंक लहंगा

खूबसूरत दुल्हन साची राजपाल ने अपनी शादी के लिए डबल दुपट्टे के साथ रानी गुलाबी लहंगा चुना था। उन्होंने नेट दुपट्टे पर पिंक और ग्रीन कलर में राजस्थानी वर्क को चुना था। ग्रीन ड्रॉप्स, मैचिंग झुमके, एक बोरला (राजस्थानी स्टाइल मांग टीका) और चोकर नेकपीस के साथ दुल्हन ने अपने लुक को पूरा किया था। इस लुक में वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।

sabyasachi bride 9

10. भव्य लाल लहंगा

सब्यसाची की दुल्हन शनीज मोहिनानी ने अपनी भव्य शादी के लिए ‘लाल’ लहंगे को चुना था। वो अपनी शादी में राजपूताना पोशाक में काफी सुंदर लग रही थीं। शनीज ने अपने लहंगे को सेमी स्लीव की चोली और डबल दुपट्टे के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट चोकर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका, चूड़ियां और नथ से एक्सेसराइज किया था।

sabyasachi bride 10

(ये भी पढ़ें- 'TEDx' की स्पीकर शिवानी बाफना ने शादी में पहना था यूनिक पेप्लम स्टाइल लहंगा, दिखीं बेहद सुंदर)

फिलहाल, आपको कौन-सी ब्राइड का लुक सबसे अच्छा लगा? हमें कमेंट करके बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.