सब्यसाची मुखर्जी की 19 दुल्हनें, जिन्होंने अपनी शादी में लाल की जगह पहना नीला लहंगा

यहां हम आपको डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की ऐसी 19 दुल्हनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी में ब्लू कलर के लहंगे को पिक किया था। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

सब्यसाची मुखर्जी की 19 दुल्हनें, जिन्होंने अपनी शादी में लाल की जगह पहना नीला लहंगा

समय के साथ दुल्हनों की पसंद बदल रही है। जहां पहले दुल्हनें शादी में सिर्फ लाल जोड़े में सजना पसंद करती थीं, वहीं अब ब्राइड्स अलग-अलग रंगों के आउटफिट को पहनकर एक्सपेरिमेंट्स करने से पीछे नहीं हटतीं। बात जब डिजाइनर आउटफिट की हो, तो ज्यादातर दुल्हनों की पहली पसंद सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) होते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ दुल्हनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने वेडिंग फंक्शन में सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से ब्लू कलर के लहंगे को पिक किया था। 

bride

1. पीकॉक ब्लू लहंगा

दुल्हन परोमा पोपट ने अपनी मेहंदी के फंक्शन के लिए सब्यसाची के कलेक्शन से एक बेहद खूबसूरत पीकॉक ब्लू-प्रिंटेड लहंगा व मैचिंग ब्लाउज पहना था। सुनहरे बॉर्डर वाले पिंक कलर के कंट्रास्ट दुपट्टे और कुंदन ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा करते हुए दुल्हन बेहद स्टनिंग लग रही थीं। उनके खुले बाल और सटल मेकअप उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे थे। 

bride

2. नेवी ब्लू लहंगा

शादी में आपने ज्यादातर दुल्हनों को लाल या फिर पेस्टल कलर के लहंगे को पहने हुए देखा होगा, लेकिन दुल्हन सोनम कपाड़िया ने ट्रेडिशनल रंग को पीछे छोड़ते हुए कैलिफोर्निया में आयोजित अपनी शादी के लिए नेवी कलर का लहंगा पिक किया था। उनके इस लहंगे पर हैवी कढ़ाई की गई थी और इसमें कोई शक नहीं कि वह अपने इस वेडिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नेट दुपट्टा और गोल्डन ज्वेलरी व गोल्डन चूड़ा पहने सोनम नए फैशन गोल्स देती नजर आ रही थीं।

bride

3. ओसियन ब्लू लहंगा

दुल्हन चांदनी सहगल ने भी मुंबई में आयोजित अपनी शादी में लाल या पिंक कलर के लहंगे को छोड़कर ओसियन ब्लू कलर का लहंगा पहना था। जिसके साथ उन्होंने नेट दुपट्टा और गोल्डन ज्वेलरी को पेयर किया था। हैवी कलीरे उनके ब्राइडल लुक में ओम्फ फैक्टर जोड़ रहे थे। 

bride

4. रॉयल ब्लू लहंगा

दुल्हन अक्षरा श्यामसुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में शादी रचाई थी। हालांकि, विदेश में भी उन्होंने अपने कल्चर को बरकरार रखते हुए इंडियन स्टाइल से की गई शादी में सब्यसाची के कलेक्शन से रॉयल ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा पहना था। उन्होंने अपने इस लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनी थी, जिसमें वह एक परफेक्ट ब्राइड लग रही थीं।  

bride

5. स्काई ब्लू कलर का लहंगा

होने वाली दुल्हन प्रतीक्षा चंदाक ने  दिल्ली में आयोजित अपनी इंगेजमेंट में स्काई ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा पहना था। सब्यसाची के इस लहंगे के साथ प्रतीक्षा ने नेट का दुपट्टा पेयर किया था। डायमंड चोकर, रिंग, मैचिंग चूड़ी और मांग टीका व सटल मिनिमल मेकअप में होने वाली दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 23 खूबसूरत पाकिस्तानी सेलिब्रिटी ब्राइड्स और उनके निकाह लुक्स: लहंगे से शरारा तक में दिखीं दुल्हनें, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।

bride

6. बैरी ब्लू साड़ी

बंगाली दुल्हन किंकिनी घोष ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए किसी भी ट्रेडिशनल ब्राइड की तरह गोल्डन या रेड कलर की साड़ी या लहंगे को छोड़कर बैरी ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी। हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज उनकी साड़ी की शोभा बढ़ाने का काम कर रहा था। गोल्डन ज्वेलरी और सिंदूर के साथ अपने लुक को कंप्लीट करते हुए ब्राइड बेहद प्यारी लग रही थीं। 

bride

7. ट्यूल ब्लू लहंगा

लाइट ब्लू कलर में अगर कुछ पहनना हो, तो ट्यूल ब्लू कलर परफेक्ट ऑप्शन है, जो किसी भी नई दुल्हन के लिए बेस्ट पिक हो सकता है। अब दुल्हन हार्निशी कौर को ही देख लीजिए, जिन्होंने अपनी शादी के लिए ट्यूल ब्लू कलर का लहंगा पहना था। सब्यसाची के इस लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। स्टेटमेंट ज्वेलरी और लाल चूड़े में दुल्हन एक प्यारी सी मुस्कान लिए काफी प्यारी लग रही थीं।

bride

8. डार्क पर्पल-ब्लू लहंगा

दुल्हन थिरुमगल गुनासेकरन ने चेन्नई में शादी की थी, जिन्होंने अपने रिसेप्शन के लिए सब्यसाची के कलेक्शन से डार्क पर्पल- ब्लू कलर का लहंगा पिक किया था, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की कुंदन की ज्वेलरी पेयर की थी, जो उनके लुक को खास बना रही थी। दुल्हनों के लिए ब्लाउज के 25 स्टाइलिश व यूनिक बैक डिजाइन, जो ब्राइड्स को देंगे शानदार लुक, देखने के लिए यहां क्लिक करें।

bride

9. इंडिगो ब्लू लहंगा

दुल्हन श्रिया राव ने हैदराबाद में की गई अपनी सगाई में सब्यसाची के कलेक्शन से इंडिगो ब्लू लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने नेट दुपट्टे को बड़े सलीके से स्टाइल किया था। हैवी डायमंड चोकर उनके ओवरऑल लुक को बेहद शानदार बना रहा था। 

bride

10. सफायर ब्लू साड़ी

दुल्हन मनीषा रेड्डी ने हैदराबाद में आयोजित अपनी सगाई में ट्रेडिशनल सफायर ब्लू साड़ी पहनी थी, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन कलर का खूबसूरत काम किया गया था। अपने लुक को कंप्लीट करते हुए उन्होंने मैचिंग चूड़ी और हैवी डायमंड ज्वेलरी कैरी की थी। सब्यसाची की साड़ी में दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

bride

11. एडमिरल ब्लू लहंगा

दुल्हन ज्योत्सना ने अपनी शादी में सब्यसाची के कलेक्शन से एक एडमिरल ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। कुंदन ज्वेलरी, काजल लगी आंखे और शानदार मेकअप में दुल्हन किसी शाही राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। 

bride

12, ओसियन ब्लू लहंगा

बात जब वेडिंग आउटफिट्स की आती हैं, तो भारतीय ड्रेस सबको पसंद आती है। अब दुल्हन नताशा को ही देख लीजिए, जिन्होंने आस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए अपने वेडिंग रिसेप्शन में सब्यसाची के कलेक्शन से एक बेहद खूबसूरत ओसियन ब्लू कलर का लहंगा पिक किया था, जिसके साथ नेट दुपट्टे को पेयर करते हुए उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी कैरी की थी और इसमें कोई दो राय नहीं कि बालों को खुला रखते हुए मिनिमल मेकअप में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

bride

13. स्लेट ब्लू लहंगा

ब्राइड श्रेया कोचर ने बैंकाक में शादी की थी। उन्होंने भी अपनी शादी के लिए सब्यसाची के कलेक्शन से एक लवली स्लेट कलर का लहंगा पहना था। अपनी डायमंड ज्वेलरी के साथ हैवी कलीरों में दुल्हन परफेक्ट ब्राइड लग रही थीं। 

bride

14. आर्क्टिक ब्लू लहंगा

रिया निहाल सिंह भी अपनी शादी में किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं, क्योंकि उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी में सब्यसाची के कलेक्शन से आर्क्टिक ब्लू लहंगा पहना था। हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज और पन्ना-डायमंड ज्वेलरी दुल्हन के लुक को देखने लायक बना रहे थे। 

bride

15. फिरोजी ब्लू लहंगा

ब्राइड शालिनी प्रियंका ने भी अपनी शादी में अलग और यूनिक रंग को चुनते हुए फिरोजी ब्लू कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ मैचिंग नेट दुपट्टे, हैवी कलीरे और डायमंड ज्वेलरी बहुत सुंदर लग रही थी। हालांकि, ये उनका लाल चूड़ा था, जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। 

bride

16. कोबेल्ट ब्लू लहंगा

अगर आप भी शादी में कुछ अलग, लेकिन खूबसूरत रंग का आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो उसके लिए दुल्हन पल्लवी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिन्होंने अपनी संगीत सेरेमनी में कोबेल्ट ब्लू कलर का लहंगा पहना था। बारीक वर्क इस लहंगे की सुंदरता में चार-चांद लगा रहा था। इस तरह के लुक के लिए आप भी दुल्हन की तरह मिनिमल ज्वेलरी और ओपन हेयरडू का विकल्प चुन सकती हैं। 

bride

17. स्काई ब्लू लहंगा

रॉयल लुक पाने के लिए दुल्हन शिवानी मेहता का यह डिजाइनर लहंगा भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सब्यसाची के कलेक्शन से पिक किया गया यह खूबसूरत लहंगा, जिस पर गोल्डन कलर का लेयर्ड वर्क किया गया है, प्रिंटेड दुपट्टे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है। हालांकि, दुल्हन ने अपने आउटफिट में सौभाग्य का प्रतीक माना जाने वाला लाल रंग एड करते हुए गोल्डन और रेड दुपट्टा कैरी किया था। मांगटीका, कंगन और एक चोकर के साथ दुल्हन ने अपने ज्वेलरी सेक्शन को पूरा किया था। 

bride

18. नेवी ब्लू सूट

वैसे, आपने किसी दुल्हन को शादी के किसी भी फंक्शन के लिए सूट कम ही पहने हुए देखा होगा, लेकिन होने वाली दुल्हन ने अपने एक प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए नेवी ब्लू कलर का सूट पहना था। अपने लुक को सिंपल रखते हुए दुल्हन ने मैचिंग प्रिंटेड दुपट्टा, एक लेयर नेकलेस को कैरी करते हुए बालों को खुला रखा था। 

bride

19. टिफनी ब्लू लहंगा

बांग्लादेश की इस दुल्हन ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए फेमस डिजाइनर सब्यसाची का यह टिफनी ब्लू लहंगा चुना था, जिसके साथ उन्होंने मेकअप को सटल रखते हुए डायमंड ज्वेलरी कैरी की थी। हालांकि, ये उनका सब्यसाची का डिजाइनर हैंडबैग था, जिसने हमारा ध्यान खींच लिया।

bride

फिलहाल, आपको किस दुल्हन का आउटफिट सबसे अच्छा लगा और आप अपने लिए इनमें से किस तरह के लहंगे को पिक करना चाहेंंगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.