ऐसे 6 पॉपुलर स्टार्स जिन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना की दूसरी शादी, जानें इनके बारे में

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पहली पत्नी को तला​क दिए बिना दूसरी महिला से शादी रचाई है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

ऐसे 6 पॉपुलर स्टार्स जिन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना की दूसरी शादी, जानें इनके बारे में

बॉलीवुड हस्तियां हमेशा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रही हैं। उनकी नई फिल्म, शो सीरीज या फैशन ही नहीं बल्कि उनकी लव स्टोरीज, शादी, ऑन-ऑफ-अफेयर्स भी हमेशा से ही बहुत से लोगों के लिए रुचि का विषय रहे हैं। अगर सितारों की लव लाइफ की बात की जाए तो, कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिनकी लव लाइफ दूसरे सितारों से बिल्कुल अलग है। कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दूसरी बार शादी की, लेकिन अपनी पहली पत्नियों से बिना तलाक लिए। चौंक गए ना? तो आइए हम आपको बताते हैं कौन हैं वो सेलिब्रिटीज।

1. जरीन खान को तलाक दिए बिना संजय खान ने जीनत अमान से की शादी

इस लिस्ट में हिंदी सिनेमा के बेस्ट एक्टर्स में से एक संजय खान का नाम भी शामिल है। संजय ने पहले जरीन खान से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही सालों बाद संजय खान का नाम फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री जीनत अमान से जुड़ने लगा था। उस समय कई मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि, संजय खान ने अपनी पहली पत्नी को छोड़े बिना जीनत अमान से से शादी कर ली थी। संजय खान की पहली पत्नी जरीन खान को जीनत अमान से उनकी नजदीकियां पसंद नहीं आईं और उन्होंने इसके लिए कुछ कदम उठाए। नतीजन संजय खान और जीनत अमान का रिश्ता साल भर में ही टूट गया। आखिरकार संजय खान और जीनत अमान के रिश्ते का अंत बेहद खराब तरीके से हुआ। उस समय ऐसी खबरें थीं कि, अभिनेता और उनकी पहली पत्नी ने जीनत को एक होटल में गाली दी और बेरहमी से पीटा था। हालांकि, इसमें क्या सच्चाई थी ये तो वह ही जानती होंगी।

Sanjay Khan married Zeenat Aman without divorcing his first wife Zarine Khan

2. धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से की शादी

भारतीय सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को दोबारा शादी करने के लिए शायद ही किसी दस्तावेज की जरूरत थी। 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया। लेकिन उस वक्त उनकी शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी। इस शादी से उनको दो बेटे सनी और बॉबी व दो बेटियां अजिता-विजिता भी हैं। इसके बावजूद 'ड्रीम गर्ल' भी उनके प्यार में पड़ गई थीं, लेकिन धर्मेंद्र की पहली पत्नी की वजह से दोनों एक नहीं हो पाए, जिन्होंने धर्मेंद्र से तलाक लेने से इनकार कर दिया था। इसलिए, अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना अपनी दूसरी शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म कुबूल किया। जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से बिना तलाक लिए ही हेमा संग 1980 में ब्याह रचा लिया था। धर्मेंद्र को हेमा से दो बेटी हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना देआल है। खैर! धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों और फैमिली के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। 

(ये भी पढ़ें: बेहद रोमांटिक है हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी, प्यार में दोनों ने बदल लिये थे धर्म)

Dharmendra married Hema Malini without divorcing his first wife Prakash Kaur

3. पहली पत्नी सलमा को तलाक दिए बिना सलीम खान ने हेलेन से की शादी

बॉलीवुड के मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान के प्यार और शादी की कहानी दो पत्नियों के साथ खुशी-खुशी रहने का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने अपनी पहली पत्नी सलमा से अलग हुए बिना बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन हेलेन से शादी कर ली। हालांकि, कुछ दिनों तक उन्हें अपने परिवार और बेटों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। लेकिन अंततः उन्होंने अपनी दोनों शादियों को बचा ही लिया। पहली शादी से उनके तीन बेटे हैं- सलमान, अरबाज, सोहेल और एक बेटी अलवीरा। वहीं, सलीम और हेलेन ने एक बेटी अर्पिता खान को गोद लिया है। आज पूरा परिवार एक साथ शांति से रहता है।

(ये भी पढ़ें: सलीम खान की लव लाइफ: बिना तलाक दो महिलाओं से रचाई शादी, कुछ ऐसी है स्टोरी)

Salim Khan married Helen without divorcing his first wife Salma

4. राज बब्बर ने पहली पत्नी नादिरा जहीर को तलाक दिए बिना स्मिता पाटिल से की थी शादी

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल ने मिलकर 1980 के दशक में एक हिट जोड़ी बनाई। बहुत जल्द रील लाइफ की ये जोड़ी रियल लाइफ लवबर्ड्स में बदल गई। राज बब्बर पहले से ही नादिरा ज़हीर से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे जूही और आर्य हैं। लेकिन, इस शादी ने उन्हें स्मिता पाटिल के लिए अपने दिल के दरवाजे खोलने से नहीं रोका और उन्होंने अपने नए प्यार से शादी करने के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया। इसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, यह शादी लंबे समय तक नहीं चली, क्योंकि अपने बच्चे प्रतीक को जन्म देने के ठीक दो सप्ताह बाद कुछ परेशानियों के कारण स्मिता पाटिल का निधन हो गया था। उनके निधन के कुछ समय बाद, राज अपनी पत्नी नादिरा के साथ फिर से मिले। अब वह अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।

(ये भी पढ़ें: राज बब्बर-स्मिता पाटिल और नादिरा: ऐसा लव ट्राएंगल जिसने कई जिंदगियों पर डाला गहरा असर)

Raj Babbar married Smita Patil without divorcing his first wife Nadira Zaheer

5. उदित नारायण ने पहली पत्नी रंजना झा को तलाक दिए बिना दीपा गहतराज से शादी की

मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण ने भी दूसरी शादी करने से पहले अपनी पहली पत्नी से कानूनी रूप से अलग होने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने अपनी पहली पत्नी रंजना झा को त्याग दिया, उन्हें अपने जीवनसाथी के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया। हालांकि, दो पत्नियां रखना उनके लिए आसान नहीं था। अपनी पहली पत्नी की कानूनी कार्रवाई के कारण गिरफ्तारी की संभावना का सामना करने के बाद, सिंगर सुलह के लिए तैयार हो गए थे और वह एक समझौते के साथ आगे बढ़े, जिसके तहत वह अपनी पहली पत्नी रंजना को अपनी दूसरी पत्नी दीपा गहतराज के साथ एक पत्नी का सम्मानजनक स्थान देने के लिए सहमत हुए।

(ये भी पढ़ें: Udit Narayan Love Story: जब उदित नारायण ने पहली पत्नी से छुपकर और बिना तलाक दिए की थी दूसरी शादी)

Udit Narayan married Deepa Gahatraj without divorcing his first wife Ranjana Jha

6. महेश भट्ट ने पहली पत्नी लोरेन ब्राइट को तलाक दिए बिना सोनी राजदान से की शादी

महेश भट्ट को तब प्यार हो गया, जब वह स्कूल में लोरेन ब्राइट नाम की एक लड़की के साथ पढ़ते थे। लवबर्ड्स ने सिर्फ 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 21 साल की उम्र में दोनों की एक बेटी पूजा भट्ट हुई। शादी के बाद लोरेन ने अपना नाम बदलकर किरण रख लिया था। महेश भट्ट की सबसे सफल फिल्मों में से एक, आशिकी, लोरेन के साथ उनके संबंधों पर आधारित है। अभिनेत्री परवीन बाबी के साथ उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से जल्द ही महेश और लोरेन ब्राइट का रिश्ता टूट गया, और दोनों एक-दूसरे को तलाक दिए बिना अलग हो गए।

Mahesh Bhatt married Soni Razdan without divorcing his first wife Lorraine Bright

फिर, उनकी मुलाकात सोनी राजदान से हुई, जो कि एक अभिनेत्री थीं। दोनों में प्यार हो गया और वे शादी के बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन सोनी के पिता ने उन्हें अपनी पहली पत्नी किरण से सभी संबंध खत्म करने के लिए कहा था। इस बारे में बात करते हुए महेश ने एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं सोनी राजदान से मिला, तो यह मेरे जीवन में एक रिप्ले की तरह था। सोनी के पिता ने मुझसे पूछा कि मैंने किरण के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने की योजना कैसे बनाई और मैंने कहा, "स्थायी रूप से"। लेकिन मैं किरण को तलाक नहीं दूंगा।" इसलिए, किरण को तलाक दिए बिना, महेश ने अपना धर्म मुस्लिम बदलकर सोनी के साथ शादी कर ली, जिससे उन्हें दो पत्नियां रखने की इजाजत थी। उनकी दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हैं।

(ये भी पढ़ें: काफी विवादित रही है महेश भट्ट की लव लाइफ, एक नहीं तीन एक्ट्रेस से चला अफेयर)

Mahesh Bhatt married Soni Razdan without divorcing his first wife Lorraine Bright

खैर, बॉलीवुड की ये अजीब प्रेम कहानियां न केवल अपने समय में चर्चा का विषय रही हैं, बल्कि आज भी ये काफी चौंकाने वाली बात है। लेकिन कहा जाता है कि, प्यार, युद्ध और बॉलीवुड में सब कुछ जायज है, तो इन हस्तियों ने वही किया जो उनके दिल ने उन्हें बताया था। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.