चमकते चेहरे और बालों के लिए 6 प्राकृतिक मास्क, जिन्हें मीरा राजपूत करती हैं इस्तेमाल

इस स्टोरी में हम आपको दमकती त्वचा और चमकते बालों के लिए 6 प्राकृतिक मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी इस्तेमाल करती हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

चमकते चेहरे और बालों के लिए 6 प्राकृतिक मास्क, जिन्हें मीरा राजपूत करती हैं इस्तेमाल

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) सिर्फ एक खूबसूरत स्टार वाइफ या फिर दो प्यारे बच्चों मीशा और जैन की मां ही नहीं हैं, बल्कि वो अब एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं, जिनके फैशन सेंस और टिप्स लेने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। वो हमेशा अपने मिनिमल प्लस क्लासी फैशन से सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं।

Mira Rajput With Her Family

मीरा राजपूत की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और स्टार वाइफ व मॉमी अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके फैशन जगत में एक नया ट्रेंड शुरू कर देती हैं। उनकी चमकती त्वचा और शानदार बाल लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि, आखिर वो अपने चेहरे और बाल पर क्या इस्तेमाल करती हैं। इसलिए हम आपके लिए 6 स्किन और हेयर हैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें मीरा राजपूत भी इस्तेमाल करती हैं।

(ये भी पढ़ें- चुकंदर के अद्भुत फायदे: बालों से लेकर स्किन तक के लिए है बेहद कारगर, जानें इसके 6 लाभ)

1. हनी और हल्दी का फेस मास्क

Mira Rajput Skin Tips

ये सबसे आसान फेस मास्क है, मीरा को बहुत पसंद है। मीरा राजपूत ने एक बार बताया था कि, शहद और हल्दी का फेस मास्क सभी प्रकार की त्वचा के लिए क्यों सबसे बेहतर है। स्टार वाइफ ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, शहद एक प्राकृतिक एंटी-बेक्टिरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी तत्व है। मैं इसका उपयोग तब करना पसंद करती हूं, जब मेरी स्किन गंदी या फिर पिंपल्स होते हैं। चूंकि हल्दी, शहद में पूरी तरह से नहीं घुलती है, यह दानेदार होती है, जो सभी मृत त्वचा कोशिकाओं को तोड़ देती है और त्वचा को कोमल व स्वस्थ बनाती है।’

2. कच्चा दूध

Mira Rajput With Her Mother

बहुत कम लोग जानते हैं कि, कच्चा दूध ब्यूटी टोनर होता है। यह आपकी सुस्त दिखने वाली त्वचा को तुरंत चमकदार बना सकता है। मीरा ने अपने एक इंस्टा वीडियो के जरिए बताया था कि, उनकी मां बचपन से ही उनके गालों पर कच्चा दूध लगाती थीं। मीरा इस नुस्खे को न केवल खुद पर बल्कि अपने बच्चों पर भी इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने कहा था, ‘सनबर्न, टैनिंग, सूखी त्वचा या फिर अस्वस्थ त्वचा समेत सभी स्किन प्रॉब्लम के लिए मेरी मां हर सुबह मेरे चेहरे पर कच्चा दूध लगाती थीं। मुझे 3 बड़े चम्मच दूध और गुलाब जल का उपयोग करना पसंद है।’

3. मुंहासे के लिए तुलसी

Mira Rajput

तुलसी बदसूरत मुहासों को जड़ से खत्म करने का रामबाण इलाज है। मीरा राजपूत कपूर ने एक बार साझा किया था कि, तुलसी उन तत्वों में से एक है, जो हमेशा मुंहासों को दूर कर चेहरे की लालिमा को बनाए रखने में मदद करता है। आपको बस इतना करना है कि, तुलसी को पानी में डुबोकर झाइयों पर लगाएं। उन्होंने बताया था कि, ‘मैंने इस हैक का पता तब लगाया था, जब मैं मुंहासों के चलते पीसीओएस का सामना कर रही थी।’

(ये भी पढ़ें- Beauty Tips: खूबसूरती बढ़ाने के लिए करें इन बेबी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, दमक उठेगा आपका चेहरा)

4. चमकती त्वचा के लिए 4 स्टेप फेशियल

Mira Rajput With Her Hubby Shahid Kapoor

एक लड़की की शादी जैसे ही फिक्स हो जाती है, तो वो अपनी स्किन को लेकर काफी सेंसिटिव हो जाती है और तरह-तरह के मेकअप एक्सपर्ट्स से सलाह लेकर फेशियल समेत अन्य फेस ट्रीटमेंट करवाती है। हालांकि, मीरा राजपूत ने कबूल किया था कि, उन्होंने अपनी शादी के दिन किसी भी एक्सपर्ट से फेशियल न करवाकर, खुद 4 स्टेप फेशियल आइडिया को अपनाया था। इसमें सबसे पहला स्टेप है कि आप अपने चेहरे पर आधा नींबू लगा लें, जिसके बाद दही और बेसन का मास्क चेहरे पर लगा लें, बाद में टमाटर के रस को चेहरे पर लगाएं और आखिर में एलोवेरा लगाएं, जो स्किन को परफेक्ट तरीके से चमकदार बनाता है।

5. नारियल का तेल और गुड़हल से बढ़ाएं बाल

Mira Rajput Hair Tips

एक और प्राकृतिक उपाय, जिसे मीरा राजपूत अपने हेयर मास्क के लिए इस्तेमाल करती हैं, और वो है गुड़हल (Hibiscus)। मीरा राजपूत ने इसका रामबाण नुस्खा बताते हुए कहा था कि, प्राकृतिक रूप से बालों को बढ़ाने के लिए गुड़हल के पौधे के 7-8 पत्तियां और एक फूल लें और इसे नारियल तेल, मेथी दाना, कड़ी पत्ता, आंवला पाउडर और नीम पाउडर के साथ मिलाएं। इसे बालों में लगाने से पहले उबाल लें और ठंडा होने दें।

6. बालों के लिए अलसी का जेल

Mira Rajput

मीरा राजपूत बालों और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक उपचारों का उपयोग करने में विश्वास करती हैं। उन्होंने प्राकृतिक हेयर जेल का उपयोग करने के महत्व को साझा करते हुए अलसी के जेल का जिक्र किया था, जो बालों को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। आपको बस इतना करना है कि, आधा कप अलसी के बीजों को पानी में उबाल लें और फिर इसे छानकर एक जेल बना लें।

(ये भी पढ़े- बेदाग त्वचा और लंबे बालों के लिए बहुत कारगर है चावल का पाउडर, जानें इन 7 फायदों के बारे में)

तो ये हैं मीरा राजपूत के प्राकृतिक नुस्खे, जिससे वह अपने चेहरे और बालों को चमकदार बनाते हुए लोगों के लिए एक प्रेरणा बनी हुई हैं। तो आपको मीरा के ये नुस्खे कैसे लगे? हमें कमें करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- मीरा)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.