बेदाग त्वचा और लंबे बालों के लिए बहुत कारगर है चावल का पाउडर, जानें इन 7 फायदों के बारे में

यहां हम आपको कम खर्च वाले ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) के बारे में बताने जा रहे हैं। सभी के घर में चावल (Rice) आसानी से ​मिल जाता है। इसी चावल के पाउडर से आप जवान और खूबसूरत दिख सकते हैं। यकीन न हो तो नीचे बताए जा रहे टिप्स का उपयोग करके देख सकते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

बेदाग त्वचा और लंबे बालों के लिए बहुत कारगर है चावल का पाउडर, जानें इन 7 फायदों के बारे में

ढलती उम्र का एहसास सबसे अधिक त्वचा से होता है। चेहरे पर आने वाली झुर्रियां, धब्बे और अनचाही बारीक लकीरें चेहरे की रौनक गायब कर देती हैं। कभी-कभी आप सोचते होंगे कि कितना अच्छा होता अगर हम ढलती उम्र को रोक सकते और अपने चेहरे की रौनक को हमेशा यूं ही बनाए रख पाते। तो आज हम आपको इसके लिए कुछ आसान टिप्स (Beauty Tips) बताएंगे, जिससे आप अपने चेहरे को बेदाग और चमकदार (Soft And Healthy Skin) बनाए रख सकते हैं।

चाहे वह महिला हो या फिर पुरूष, सुंदरता सभी को चाहिए होती है, और चाहिए भी क्यों न हो! इसी से तो लोग आकर्षित होते हैं। इसीलिए यहां हम आपको कम खर्च वाले ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) के बारे में बताने जा रहे हैं। सभी के घर में चावल (Rice) आसानी से ​मिल जाता है। इसी चावल के पाउडर से आप जवान और खूबसूरत दिख सकते हैं। यकीन न हो तो नीचे बताए जा रहे टिप्स का उपयोग करके देख सकते हैं।  

1. रिंकल्स और डेड सेल्स हटाएं ऐसे

Benefits of Rice Powder

चावल का आटा, ढीली पड़ चुकी त्वचा में कसावट लाने का काम करता है। चावल के आटे में कुछ मात्रा दूध की मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो ले। ऐसा करने से रिंकल्स और डेड सेल्स दूर हो जाएंगे।

2. आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने में फायदेमंद

Benefits of Rice Powder

दो चम्मच चावल के आटे में आधे पके हुए केले को या फिर एक चम्मच मलाई को अच्छी तरह फेंट लें। आप चाहें तो इस मिश्रण में एक चम्मच बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे दूर हो जाएंगे।

3. चेहरे को गोरा बनाने के लिए

चेहरे को गोरा बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा, एक स्लाइस संतरा, सेब के कुछ टुकड़े और कुछ टुकड़े चेरी के मिक्सी में डालकर पीस लें। इसमें 2 चम्मच योगर्ट मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में चेहरे पर अलग निखार आएगा।

Benefits of Rice Powder

4. स्किन नर्म और मुलायम बनाएं ऐसे

Benefits of Rice Powder

चावल के आटे और शहद को मिला कर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें। जब यह सूख जाए, तो पानी से चेहरा व गर्दन साफ कर लें। यह बहुत बढ़िया एक्सफोलिएंट और मॉइस्चराइज़र है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन नर्म और मुलायम हो जाती है।

5. चेहरे को ऐसे बनाएं चमकदार

Benefits of Rice Powder

एक फर्मिंग फेस पैक बनाने के लिए चावल के पाउडर को शहद और दही के साथ मिलाएं। अपने पूरे चेहरे और गर्दन के क्षेत्र पर लेप करें और पूरी तरह से सूखने की प्रतीक्षा करें। बाद में, इसे सामान्य पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा को नरम और चमकदार छोड़ देगा। (ये भी पढ़ें: Orange Benefits: संतरे से मिलेगी ग्लोइंग स्किन और लंबे बाल, जानिए इसके कई फायदे)   

6. चेहरे की झुर्रियां, कील-मुंहासों को दूर करने के लिए

चावल में फेरुलिक ऐसिड और ऐलनटॉइन होता है जो इसे स्किन के लिए एक बेहतर सनस्क्रीन बनाता है। इसमें ऐंटी-इन्फ़्लेमटेरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो सनबर्न से बचाती हैं और टैनिंग भी दूर रखती हैं। इसमें मौजूद तत्व चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेते हैं जिससे स्किन ऑइली नहीं होती और न ही कील-मुंहासे निकलते हैं। एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच चावल का पाउडर लेकर इसमें एक सफेद अंडे और ग्लिसरीन की 4 बूंद डालकर मिश्रण तैयार करें। इसके बाद इस फेसपैक को पूरे चेहरे पर लगा लें। सूख जाने के बाद इसे चेहरे से हटाने के लिए साफ पानी का उपयोग करें। यह त्वचा की झुर्रियों को दूर करता है। साथ ही त्वचा में कसाव लाकर उसके चिकना मुलायम चमकदार बनाता है। चावल के आटे में एक चम्मच शहद और एलोवेरा जेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाने से कुछ ही दिनों में कील-मुंहासों की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। Beauty Tips: पिंपल्स और मुंहासों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी साफ त्वचा)   

Benefits of Rice Powder

7. बालों के लिए भी उपयोगी है चावल

खूबसूरती बढ़ाने में चेहरे के साथ बालों का भी योगदान होता है। काले, घने, लंबे और खूबसूरत बाल आपकी ब्यूटी का अहम हिस्सा होते हैं। इन्हें नजरअंदाज कतई नहीं किया जा सकता। हमारे बाल भी कई तरह की समस्याओं से गुजरते हैं। जैसे- बाल झड़ना, बाल जल्दी सफ़ेद हो जाना, बालों में रूसी हो जाता इत्यादि। तो आइए आपको बताते हैं कि बालों के लिए कैसे उपयोगी है चावल? (ये भी पढ़ें: Wedding Tips: शादी में बाकी हैं कुछ ही दिन, तो इन घरेलू फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन)  

Benefits of Rice Powder

चावल का पानी बालों के लिए परफेक्ट कंडिशनर का काम करता है और बालों को सॉफ्ट बनाता है। अगर आप अपने बालों के लिए नैचरल कंडिशनर की तलाश में हैं तो चावल का पानी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। बालों को ढेर सारे पोषक तत्व चावल के पानी से मिल जाते हैं जिस वजह से बालों की ग्रोथ बिना कोई केमिकल प्रॉडक्ट यूज किए बेहतर हो जाती है। चावल के पानी में मौजूद कार्बोहाइड्रेट जिसे इनोसिटॉल कहते हैं की वजह से बाल मजबूत होते हैं, बालों में घर्षण कम होता है और बालों में लचीलापन बना रहता है। चावल के पानी से बालों को धोकर इसे शैंपू या कंडिशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बालों में लगाने से बालों की चमक बरकरार रहती है और बाल लंबे भी होते हैं। 

इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप चेहरे पर दिखाई देने वाले जिद्दी पिंपल्स और मुंहासों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। यही नहीं, ये सभी घरेलू नुस्खे हैं, जिसकी वजह से इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। इसके अलावा इनको इस्तेमाल करने के बाद आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर अपना पैसा और समय बर्बाद नहीं करेंगे। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.