बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। बल्कि, वो अपनी गुड लुक्स की वजह से भी युवाओं के बीच पॉपुलर हैं। इसके अलावा वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, अब तक कार्तिक ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो किस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। लेकिन, उनके एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि आखिर वो किस तरह की क्वालिटी वाली लड़की के साथ डेट पर जाना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में...
दरअसल, फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने आइडियल डेट पार्टनर को लेकर कहा था कि "'मुझे महत्वाकांक्षी लड़कियां बहुत पसंद हैं, जो प्रेरणादायक हों और अपनी छाप छोड़ जाएं। वो लड़कियां जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर तरह की बाधाओं को पार कर जाएं, जैसे- साइना नेहवाल, मैरी कॉम, गुंजन सक्सेना, बरखा दत्त आदि।" एक्टर का ये पुराना इंटरव्यू इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। (ये भी पढ़ें: सलमान खान से शादी वाले सवाल पर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कहा था कुछ ऐसा)
कार्तिक आर्यन का नाम वैसे तो कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन पिछले दिनों एक्टर सैफ अली खान की बेटी और उनकी को-स्टार सारा अली खान के साथ उनकी अफेयर की खबरों ने काफी जोर पकड़ा। हालांकि, अब तक दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन कार्तिक और सारा को एक साथ आउटिंग, डिनर डेट आदि कई जगहों पर स्पॉट किया गया है। वहीं दोनों के रिलेशन की खबरों को उस वक्त ज्यादा बल मिला, जब सारा करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची थी। जहां सारा ने कहा था कि, 'कार्तिक उनके क्रश हैं और वो उन्हें डेट करनी चाहती हैं।' (ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस सोहा अली खान ने शेयर की बेटी की क्यूट फोटो, देखें कैसे इनाया कर रही हैं 'ग्लोब' की सफाई)
वहींं, बात अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी आखिरी रिलीज हुई फिल्म 'लव आज कल' थी, जिसमें वो सारा अली खान के साथ नजर आए थे। इस फिल्म को डायरेक्टर इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। इसके अलावा कार्तिक 'भूल भुलैया 2' और 'दोस्ताना 2' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। (ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में गृहमंत्री अमित शाह से की CBI जांच की मांग)
फिलहाल, कोराना काल में कार्तिक अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं। वैसे, आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।