राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव-हेट स्टोरी, कुछ ऐसी थी इस सुपरस्टार की लाइफ

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) उर्फ 'काका' को भला कौन नहीं जानता। कहा जाता है कि राजेश खन्ना का जलवा इतना था कि उनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां पागल रहती थीं। आज हम आपको इनकी लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं...

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव-हेट स्टोरी, कुछ ऐसी थी इस सुपरस्टार की लाइफ

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) उर्फ 'काका' को भला कौन नहीं जानता है। भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके प्रति फैंस की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है। उन्होंने इंडस्ट्री काे एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। कहा जाता है कि राजेश खन्ना की लड़कियां इतनी ज्यादा दीवानी थीं कि, उनकी एक झलक पाने के लिए पागल रहती थीं। आज हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं।

राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का अफेयर 

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी से पहले, अभिनेता राजेश खन्ना एक मॉडल, फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) को डेट कर रहे थे। अंजू महेंद्रू के साथ वह 7 साल तक लिव-इन में रहे थे। लेकिन कुछ मतभेदों और अभिनेता के मूडी-स्वभाव (चिड़चिड़े व्यवहार) के कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया।

(ये भी पढ़ें: अंजू महेंद्रू की लव लाइफ: राजेश खन्ना संग थीं रिलेशनशिप में, जानें फिर क्यों 7 साल बाद हुआ ब्रेकअप)

rajesh khanna

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव-हेट स्टोरी

जब राजेश खन्ना बहुत बड़े स्टार बन चुके थे, तभी उनकी मुलाकात इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से हुई। डिंपल उस दौरान युवावस्था में थीं। राजेश पहली ही नजर में डिंपल को दिल दे बैठे थे। वहीं, डिंपल भी उनकी बड़ी फैन थीं। डिंपल की पहली फिल्म 'बॉबी' सुपरहिट हुई थी, जिससे राजेश काफी इंप्रेस हुए थे। उस वक्त डिंपल ऋषि कपूर को डेट कर रही थीं, लेकिन बहुत जल्द दोनों का ब्रेकअप हो गया। जब राजेश खन्ना को पता चला कि डिंपल का ब्रेकअप हो गया है, तो उन्होंने डिंपल को प्रपोज कर दिया।

Rajesh Khanna Dimple Kapdia Love-Hate Story

बता दें कि उस वक्त डिंपल की उम्र 16 तो राजेश खन्ना 31 साल के थे, लेकिन उम्र भी दोनों के प्यार के बीच बाधा नहीं बनी। डिंपल ने राजेश का प्रपोजल स्वीकार किया और जल्द ही दोनों ने शादी कर ली। स्टार जोड़ी ने मुंबई के जुहू में 'होटल होरिजन' में अपना भव्य विवाह समारोह आयोजित किया। राजेश और डिंपल के विवाह में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स को आमंत्रित किया गया था। उनकी शादी को हर मीडिया हाउस ने बहुत कवर किया। आखिरकार, यह इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक की शादी जो थी। शादी के बाद दोनों कपल हनीमून के लिए यूरोप गए। राजेश खन्ना ने डिंपल के 16 वें जन्मदिन पर रिंग गिफ्ट करने के लिए प्रसिद्ध 'हिल्टन होटल' में एक भव्य पार्टी भी की थी।

(ये भी पढ़ें: बेटी ट्विंकल को बेटा मानते थे राजेश खन्ना, बुलाते थे 'टीना बाबा', चार बॉयफ्रेंड रखने की दी थी सलाह) 

Rajesh Khanna Dimple Kapadia Love-Hate Story

अनुभवी स्टार से अपनी शादी के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''राजेश खन्ना से शादी करना मेरे लिए सबसे बड़ा ईश्वर का उपहार था। मुझे नहीं लगता कि मेरी सफलता इस सुपरस्टार से शादी करने के लिए उतनी ही अधिक थी। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हुआ करती था, यह सपना सच होने जैसा था।'' शादी के बाद डिंपल ने राजेश के कहने पर इंडस्ट्री छोड़ दी, और अपनी फैमिली को समय दिया। दोनों की दो बेटियां हुई ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। एक इंटरव्यू में कपाड़िया ने कहा था, ''मेरी शादी हुई थी तब मैं सिर्फ सोलह साल की थी। मुझे अपने पारिवारिक जीवन की खातिर स्टारडम छोड़ने का कोई अफसोस नहीं था। मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे अच्छी अवधि थी।''

(ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना की बचपन की तस्वीर आई सामने, मां डिंपल कपाड़िया की गोद में दे रहीं अजीब रिएक्शन)

Rajesh Khanna Dimple Kapadia Love-Hate Story

राजेश खन्ना की अधिकांश फिल्में 70 के दशक के अंत और 80 के दशक की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर शीर्ष पर रहीं। लेकिन समय के साथ 'काका' का स्टारडम फीका पड़ने लगा और फिर सुपरस्टार इस असफलता को संभाल नहीं सके। जिसके चलते वह गुस्सैल और शराबी हो गए। परिणाम ये हुआ कि उनका वैवाहिक जीवन टूटने के कगार पर पहुंच गया।

(ये भी पढ़ें: 30 साल बाद भी नहीं खत्म हुआ सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का अफेयर! पढ़ें पूरी खबर)

rajesh khanna life

राजेश खन्ना की जिंदगी में आई थीं टीना मुनीम

लेकिन इसके बावजूद, डिंपल उनके पक्ष में रहीं और कठिन दौर से गुजरने तक उनका समर्थन किया। लेकिन फिर जब समय आगे बढ़ा तो राजेश को इंडस्ट्री की उभरती हुई एक दूसरी एक्ट्रेस टीना मुनीम से प्यार हो गया। अभिनेत्री ने 'काका' के साथ 11 से अधिक फिल्मों में काम किया। टीना और राजेश के रोमांस की खबरें फैलने लगीं, इससे डिंपल काफी दुखी हुई और राजेश से अलग हो गईं। इसी बीच टीना अपनी आगे की पढ़ाई के लिए राजेश खन्ना को छोड़कर विदेश चली गईं और जब वो वापस आईं, तो उन्होंने अनिल अंबानी से शादी कर ली। 1985 में, डिंपल कपाड़िया ने इंडिया टुडे को बताया था कि- ''जिस दिन मैंने और राजेश ने शादी की, उस दिन हमारे घर में जीवन और खुशियां खत्म हो गईं।''

Rajesh Khanna Dimple Kapdia Love-Hate Story

हालांकि, राजेश और डिंपल की जोड़ी अलग जरूर हो गई थी, लेकिन उन्होंने तलाक की कार्यवाही पूरी नहीं की थी। टीना की बार-बार दी गई दलील पर भी 'काका' ने अभिनेत्री को तलाक नहीं दिया था। क्योंकि, इससे उनकी बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना पर बुरा असर पड़ता, जिनके वह काफी करीब थे। राजेश खन्ना ने डिंपल का ब्रेकअप स्वीकार करते हुए कहा था, ''मैंने अपने पिछले ब्रेकअप से उबरने के लिए डिंपल से शादी की थी और इसके बाद अपनी तकलीफों से लड़ने के लिए मैं टीना मुनीम के साथ रिलेशनशिप में रहा।''

(ये भी पढ़ें: कभी सनी देओल को 'छोटे पापा' कहती थीं डिंपल कपाड़िया की दोनों बेटियां, ऐसा था रिश्ता)

rajesh khanna

विवाद के बाद भी राजेश खन्ना और डिंपल ने नहीं लिया था तलाक

जब टीना राजेश को छोड़कर चली गईं, तब राजेश और डिंपल भले ही एक-दूसरे से अलग रह रहे थे, लेकिन दोनों में प्यार अभी भी बरकरार था। जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद, डिंपल और 'काका' ने एक सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखा और हमेशा सामाजिक समारोहों, राजनीतिक रैलियों और कई अन्य स्थानों पर एक साथ देखे गए। सही मायनों में डिंपल ही 'काका' का एकमात्र प्यार थीं।

Rajesh Khanna Dimple Kapdia Love-Hate Story

'काका' ने एक बार यह कहकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था कि- ''आपको पता है कि? मैं अब भी अपनी पत्नी डिंपल से प्यार करता हूं।'' डिंपल के लिए भी राजेश के दिल में खास जगह थी। वहीं, डिंपल ने एक बार कहा था, ''वह मेरे बच्चों का पिता हैं और मेरे जीवन का बहुत अभिन्न हिस्सा हैं। वह कभी भी महत्वहीन नहीं हो सकते।''

Rajesh Khanna Dimple Kapdia Love-Hate Story

अपने जीवन के आखिरी समय में राजेश खन्ना बहुत अकेले हो गए तो डिंपल अंतिम क्षण तक हमेशा उनके साथ रहीं, लेकिन फिर 18 जुलाई 2012 को मुंबई में उनके बंगले, 'आर्शीवाद' में सुपरस्टार का निधन हो गया। उनके निधन के बाद डिंपल कपाड़िया ने एक बार कहा था, ''क्या आपको लगता है कि वह चले गए हैं? नहीं, वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे।''

Rajesh Khanna Dimple Kapdia Love-Hate Story

फिल्मों की बात करें, तो राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। इस सूची में 'सफर', 'ट्रेन', 'आनंद', 'दुश्मन', 'कटी पतंग', 'आराधना', 'आन मिलो सजना' जैसी कई फिल्मों का नाम शुमार हैं। आज भी सिनेमा जगत उनके द्वारा कई दशकों तक फिल्मों में दिए गए अपने अमूल्य योगदान को याद करता है।

तो आपको राजेश खन्ना की लव लाइफ स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना ना भूलें। और हां! अगर हमारी ये स्टोरी आपको पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.