मां की लाडली हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस ने कहा- 'पिता नहीं, मां से लेती हूं जिंदगी की हर सलाह'

एक्ट्रेस सारा अली खान एक मॉम गर्ल हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने साझा किया कि, वो अपने जीवन से जुड़ी हर सलाह अपनी मां व एक्ट्रेस अमृता सिंह से ही लेती हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Kanika Singh Last Updated:

मां की लाडली हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस ने कहा- 'पिता नहीं, मां से लेती हूं जिंदगी की हर सलाह'

शादी के 13 साल बाद एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) अलग हो गए थे और अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ गए। हालांकि, दोनों ने अपने अलगाव को कभी भी अपने बच्चों के जीवन में बाधा नहीं बनने दिया। अमृता सिंह एक स्मार्ट मां हैं, जिन्होंने अपने बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान को अकेले ही पाला है। सारा अपनी मां अमृता सिंह से बेहद प्यार करती हैं और उनका ये अटूट प्यार उनके सोशल मीडिया पोस्ट में साफ-साफ दिखाई देता है।

sara ali khan and family

सारा अली खान न केवल अपने उत्कृष्ट अभिनय कौशल के कारण, बल्कि अपने दयालु स्वभाव और जमीनी व्यक्तित्व की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी इन्हीं खूबियों के चलते बहुत लोग उन्हें पसंद करते हैं। अभिनेत्री अपने पेशेवर के साथ-साथ निजी जीवन के बारे में भी काफी कुछ शेयर करती रहती हैं। वह अपने परिवार से लेकर खुद के बारे में बात करने का एक भी अवसर जाने नहीं देती हैं। अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' की रिलीज़ से पहले एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया कि, वो खुद को काफी बुद्धिमान मानती हैं और इसका श्रेय वो अपनी मां को देती हैं।

sara ali khan and amrita singh

सारा ने सिंगल मदर के साथ रहने के अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा, "मैं तेजी से बड़ी हुई और जीवन में बहुत कुछ देखा। शायद मेरी मां ने मुझे थोड़ी और तेजी से बढ़ने में मदद की। एक छोटी उम्र में सिंगल मदर के साथ रहना आपको पहले की तुलना में थोड़ा कठिन बना देता है। आप इस तरीके से बहुत लंबे समय तक नहीं रह सकते हैं। आप दुनिया को देखते हैं कि, ये क्या हो रहा है।” जब सारा अली खान से ये पूछा गया कि, 'वो अपने जीवन से जुड़े फैसले लेने के लिए किसकी सलाह लेती हैं, मां या पिता की?' इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, वो अपनी जिंदगी के बारे में कोई भी फैसला लेने के लिए अपनी मां पर निर्भर हैं।

कहने की जरूरत नहीं है कि, अमृता सिंह एक स्मार्ट मां हैं, जिन्होंने अपने पेशेवर और निजी जीवन में अच्छा संतुलन बनाकर रखा है। उनकी बेटी सारा अली खान ने उनसे बहुत कुछ सीखा है। सिंगल मदर होने के बावजूद अमृता अपनी बेटी को प्रेरित करने में कभी असफल नहीं हुईं। सारा ने आगे कहा कि, वो हर चीज के लिए अपनी मां पर निर्भर रहती हैं और वो कभी भी उनसे दूर नहीं रह पाएंगी। उन्होंने कहा, “मेरी मां ने ही मुझे चूड़ियां पहनने के लिए कहा था, जिसके बाद मैंने इन्हें अपने मैचिंग कपड़ों के साथ पहनना शुरू किया। जब तक मेरी मां मुझे यह न कहें कि, 'अपने हाथ में हरी चूड़ियां पहनो, क्योंकि आपके दुपट्टे के एक कोने में हरा रंग है', मैं किसी भी काम के लिए बाहर नहीं जा पाऊंगी। मम्मी से दूर भागने की मेरी कोई औकात ही नहीं है। कहीं भी चली जाऊं, घर वापस तो आना ही है।"

(ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने 'फ्यूचर हसबैंड' के बारे में की बात, बताया- कैसा चाहिए पति)

'आईएएनएस' के साथ एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया था कि, जब भी वह उदास महसूस करती हैं, तो उनकी मां अमृता सिंह हमेशा उनके पास रहती हैं। सारा ने यह भी कहा था कि, उनकी मां ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है। उसी के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा था, “ऐसे कई दिन होते हैं, जब मैं सकारात्मक महसूस नहीं करती। यह सामान्य है। यह जीवन का अभिन्न अंग है, लेकिन मुझे लगता है कि, मेरे पास एक महान मां हैं और वो मेरी सभी समस्याओं का समाधान हैं। वह अपने जीवन में काफी चीजों से गुजरी हैं और अगर वो अपनी बेटी की तरह अपना सिर ऊंचा करके चल सकती हैं, तो मैं उनकी प्रशंसा करती हूं।”

'वूट' के साथ एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया था कि, अमृता सिंह और सैफ अली खान का अलगाव पूरे परिवार के लिए सबसे अच्छा निर्णय क्यों था। सारा अली खान ने शेयर किया था कि, अगर एक रिश्ते में दो व्यक्ति खुश नहीं हैं, तो अलग होना ही बेहतर है। उन्होंने यह भी कहा था कि, अमृता और उनके बीच न केवल मां-बेटी का रिश्ता है, बल्कि वे सबसे अच्छे दोस्त बन गए हैं। उन्होंने आगे अपने पिता सैफ अली खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और बताया था कि, वह उनके लिए हमेशा फोन पर उपलब्ध रहते हैं और वो जब चाहें उनसे मिल सकती हैं।

(ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 12' फेम नेहा पेंडसे ने 'मदरहुड' पर रखे अपने विचार, कहा- 'मुझे किसी और के लिए नहीं जीना')

एक मीडिया पोर्टल के साथ हुए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने शेयर किया था कि, उन्हें अपनी बेटी सारा अली खान पर हमेशा गर्व रहा है और जिस तरह से उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह ने बच्चों की परवरिश की है, उससे वह वास्तव में खुश हैं। उन्होंने कहा था, "यह पूरी तरह से उनकी उपलब्धि है। जब वह कोलंबिया विश्वविद्यालय में गईं और दो साल में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, तब भी मैं एक गौरवान्वित पिता था। जब मैं उन्हें घर पर कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए देखता हूं, तो मुझे गर्व होता है। वह बहुत अच्छा व्यवहार करती हैं। इसका पूरा श्रेय उनकी मां (अमृता सिंह) को जाता है।"

फिलहाल, हमें सारा अली खान और अमृता सिंह के आपस का प्यार काफी पसंद आता है। तो, आपका इस प्यारी मां-बेटी की जोड़ी के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.