अदिति मलिक ने बेटे एकबीर संग सोते हुए शेयर की फोटो, को-स्लीपिंग और स्वतंत्रता पर रखी राय

टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक ने अपने बेटे एकबीर संग एक तस्वीर शेयर करते हुए को-स्लीपिंग और स्वतंत्रता पर अपनी राय रखी है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

अदिति मलिक ने बेटे एकबीर संग सोते हुए शेयर की फोटो, को-स्लीपिंग और स्वतंत्रता पर रखी राय

टीवी एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) की पत्नी अदिति शिरवाइकर मलिक (Aditi Shirwaikar Malik) जब से मां बनी हैं, तब से वो अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को काफी एंजॉय कर रही हैं। साथ ही वो अपने अनुभवों को फैंस के साथ भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने को-स्लीपिंग और आत्म-स्वतंत्रता के बारे में बात की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Aditi Malik With Son Ekbir

पहले ये जान लीजिए कि, मोहित मलिक और अदिति शिरवाइकर ने शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने का सुख प्राप्त किया। अदिति ने 27 अप्रैल 2021 को अपने बेबी बॉय को जन्म दिया। कपल ने अपने बेटे का नाम एकबीर रखा है। मोहित और अदिति अक्सर अपने बेबी बॉय के साथ टाइम स्पेंड करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते हैं।

(ये भी पढ़ें- करीना कपूर-सैफ अली खान दूसरे बेटे का नाम जेह रखने पर हुए ट्रोल, यूजर्स ने बताया- 'जहांगीर')

Mohit And Aditi Malik With Son Ekbir

अब आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट। दरअसल, अदिति मलिक ने 12 जुलाई 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अदिति अपने बेटे एकबीर के साथ बेड पर सोती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बेबी का चेहरा अपने हाथ से छुपा लिया है। दोनों मां-बेटे सुकून के साथ सोते हुए नजर आ रहे हैं, जो इस तस्वीर को पीसफुल बना रही है।

Aditi Malik With Son Ekbir

इस फोटो को शेयर करते हुए अदिति शिरवाइकर ने लंबा-चौड़ा नोट लिखकर को-स्लीपिंग (एक ही बेड पर बेबी और मां का सोना) और आत्म-स्वतंत्रता के बारे में बात की है। अदिति ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘मदरहुड डायरीज, चैप्टर 5 को-स्लीपिंग या स्वतंत्रता। ये सवाल, आप में से कई लोगों ने मुझसे पूछा है कि, क्या हमें अपने बेबी के साथ को-स्लीपिंग की सदियों पुरानी पद्धति को अपनाना चाहिए, या नहीं? हमेशा की तरह मेरा पहला जवाब यही होगा कि, जो आपको सही लगे, वो करें, न कि कोई और, जो आपसे कहे।’

(ये भी पढ़ें- शमिता शेट्टी ने भांजे वियान का वर्कआउट करते वीडियो किया शेयर, 9 साल की उम्र में बना रहे सॉलिड बॉडी)

अपनी बात जारी रखते हुए अदिति ने लिखा है, ‘अगर आप मुझसे मेरे अनुभव के बारे में पूछें, तो मैं दोनों को थोड़ा-बहुत इस्तेमाल करने में विश्वास रखती हूं। शुरुआत में बच्चों का मां से स्पर्श और उनके साथ को-स्लीपिंग महत्वपूर्ण हो सकती है। भरोसा करिए या नहीं, लेकिन बच्चे पहले दिन से ही अपनी आदतें बनाते हैं। और इसलिए आपको उन्हें शुरू से ही स्वतंत्र पक्षी बनाने की ओर बढ़ना चाहिए, हालांकि निश्चित रूप से उनकी निगरानी की जानी चाहिए।’

अदिति ने आगे लिखा, ‘एक मां के रूप में मुझे लगता है कि, ये लगाव को नहीं बदलता है, बल्कि आपके बच्चे को स्वतंत्रता की भावना के साथ-साथ माता-पिता से दूर होने का डर कम देता है। स्वतंत्रता आत्मविश्वास को विकसित करने में मदद करती है, एक व्यक्ति को और अधिक सुरक्षित बनाती है और इसलिए मैं जल्दी शुरुआत करने में विश्वास करती हूं। हालांकि, ऐसे दिन भी होते हैं, जब मैं भी हार मान लेती हूं और अपना मन बदल लेती हूं, ये मानवता है। अपने दिल पर भरोसा रखो, यह एक मां का दिल है, जो कभी गलत नहीं हो सकता!’

(ये भी पढ़ें- क्या विशाल आदित्य सिंह को-स्टार सना मकबूल को कर रहे हैं डेट? एक्टर ने कहा- 'दुनियावालों जलो मत')

फिलहाल, अदिति मलिक अपने बेटे एकबीर को आत्म-विश्वासी बनाने के लिए को-स्लीपिंग की प्रक्रिया को अपनाना पसंद करती हैं। वैसे, इस पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- अदिति मलिक)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.