आदित्य नारायण के घर शादी की रस्में हुईं शुरू, तिलक सेरेमनी में ऐसे दिखीं होने वाली दुल्हन श्वेता

फेमस सिंगर व टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के घर शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में उनकी तिलक सेरेमनी हुई, जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइए देखते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

आदित्य नारायण के घर शादी की रस्में हुईं शुरू, तिलक सेरेमनी में ऐसे दिखीं होने वाली दुल्हन श्वेता

फेमस बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे व टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) 1 दिसंबर को गलफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) से शादी करने जा रहे हैं। इसके तीन दिन पहले 28 नवंबर से ही आदित्य के घर शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में उनकी तिलक सेरेमनी हुई, जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

आपको आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के तिलक की फोटो व वीडियो दिखाएं उसके पहले हम इस कपल की लव स्टोरी पर ए​क नजर डाल लेते हैं। आदित्य ने पिछले दिनों ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ को दिए गए इंटरव्यू में अपनी होने वाली वाइफ के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में बात की थी। इस बारे में आदित्य ने कहा था, “मैं फिल्म 'शापित' के सेट पर श्वेता से मिला था, जिसके बाद हम एक-दूसरे के करीब आने लगे थे। धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं उससे प्यार करने लगा हूं, तो फिर मैंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया था। शुरू में वह सिर्फ दोस्त बनना चाहती थी, क्योंकि हम दोनों उस वक्त बहुत छोटे थे और हमें अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत थी। हर रिश्ते की तरह हमने पिछले 10 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। शादी अब हमारे बीच सिर्फ एक औपचारिकता है, जो उम्मीद है कि नवंबर या दिसंबर तक हो भी जानी चाहिए। मेरे माता-पिता श्वेता को जानते हैं और वह उसे बहुत पसंद करते हैं। मुझे खुशी है कि मुझे मेरी सोलमेट मिल गई है।” (ये भी पढ़ें: कोरोना काल में प्रेग्नेंट हुई ये 14 अभिनेत्रियां, सोशल मीडिया पर शेयर कर दी अपने फैंस को गुड न्यूज)

अब आइए आपको दिखाते हैं कपल की तिलक सेरेमनी की फोटोज व वीडियो। दरअसल, 28 नवंबर 2020 को आदित्य और श्वेता की तिलक सेरेमनी हुई। इस रस्म में सभी पुरुषों के माथे पर तिलक लगाया जाता है, जो कि शादी की रस्में शुरू होने की अच्छी शुरुआत मानी जाती है। इस सेरेमनी में केवल घर के लोग और परिवार के खास सदस्य ही शामिल होते हैं। 

इस सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आदित्य नारायण के माता-पिता उदित नारायण और दीपा नारायण कपल से स्टेज पर बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में परिवार के लोग डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान श्वेता नारंगी रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं। वहीं, आदित्य ने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है। दोनों ही साथ में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: ऐसी 10 टीवी एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने से कम उम्र के लड़कों से की है शादी, जानें इनके बारे में)

ये है शादी की तारीख

हाल ही में ‘स्पॉटबॉय’ को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान, आदित्य ने अपने वेडिंग प्लान को शेयर किया था। एक्टर ने ये भी बताया था कि वो अपनी लेडी लव श्वेता से एक मंदिर में शादी करेंगे। एक्टर ने कहा था, “हम 1 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। कोविड-19 की वजह से, हम सिर्फ करीबी फैमिली और फ्रेंड्स को ही बुला सकते हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में एक शादी में 50 मेहमानों से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है।" उन्होंने बताया था कि, 'दोनों एक मंदिर में बेहद ही सरल तरीके से शादी करेंगे।' आदित्य ने ये भी बताया था कि, 'जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तो वह बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे।'

ऐसा है कपल का हनीमून का प्लान

हाल ही में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत के दौरान आदित्य ने अपने हनीमून को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि, 'मैं और श्वेता अपने पापा के गाने 'पहला नशा' पर डांस करेंगे, क्योंकि मुझे श्वेता को देखते ही प्यार हो गया था। हाल ही में मैंने एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। मैं काफी एक्साइटेड हूं कि श्वेता और मैं नए घर में अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे।' (ये भी पढ़ें: संजय कपूर ने पत्नी के साथ दूरबीन से देखी थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी, अर्जुन कपूर ने किया खुलासा)

फिलहाल, आदित्य नारायण और श्वेता बहुत जल्द शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। हम इन्हें इनकी नई पारी की शुरूआत के लिए एडवांस में बधाई देते हैं। तो आपको इस कपल की तिलक सेरेमनी की फोटोज और वीडियो कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.