बॉलीवुड सिंगर व होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन दिनों बेहद खुश हैं, क्योंकि उनकी पत्नी श्वेता ने 24 फरवरी 2022 को एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद से ही आदित्य अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा अपने फैंस को दिखाया है। आइए आपको वो फोटो दिखाते हैं।
(ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने पत्नी निशा रावल पर लगाया गैर मर्द के साथ रहने का आरोप, कहा- 'प्रॉपर्टी भी हड़प ली')
पहले तो ये जान लीजिए कि, बेटी के जन्म के करीब 10 दिन बाद आदित्य नारायण ने 4 मार्च 2022 को अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी शादी की एक फोटो शेयर करते हुए ये खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “श्वेता और मैं ये साझा करने के लिए बेहद आभारी हैं कि, ऊपर वाले ने हमें 24.2.22 को एक सुंदर बेटी का आशीर्वाद दिया है।”
वहीं कुछ दिनों पहले, आदित्य ने ‘सवाल-जवाब’ सेशन में अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था। एक फैन ने जब आदित्य से उनकी बेटी का नाम पूछा था, तो अभिनेता ने अपनी बेटी का नाम ‘त्विषा नारायण झा’ (Tvisha Narayan Jha) बताया था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “नोट: मैं अकेला था, जो बच्ची के नाम पर शोध कर रहा था, जबकि हर कोई लड़के के नाम की तलाश में व्यस्त था।”
(ये भी पढ़ें- राखी सावंत की लव लाइफ में फिर आया ट्विस्ट, नए बॉयफ्रेंड आदिल की गर्लफ्रेंड ने किया कॉल!)
अब आइए आपको आदित्य द्वारा शेयर की गई फोटो दिखाते हैं। दरअसल, 23 मई 2022 को अपनी लाडली के जन्म को तीन महीने पूरे होने से पहले आदित्य नारायण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यारी फोटो शेयर की है। इस फोटो में आदित्य की बेटी त्विषा का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, उसकी क्यूटनेस पर कोई भी अपना दिल हार सकता है। एक टोकरी में बैठी त्विषा वाकई बेहद क्यूट लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन में लिखा है, ''कल 3 महीने की हो जाएंगी! यहां हमारी खूबसूरत परी @tvishanarayanjha हैं।''
इसके पहले, 24 अप्रैल 2022 को आदित्य ने अपने इंस्टा हैंडल से एक प्यारी फैमिली फोटो शेयर की थी। इसके साथ आदित्य ने कैप्शन में लिखा था, "दो महीने पहले हमारी छोटी सी खुशी की बंडल, त्विषा इस दुनिया में आईं।"
(ये भी पढ़ें- वेडिंग प्लान पर कियारा आडवाणी बोलीं- 'शादी किए बिना सेटल हो सकती हूं, कमा रही हूं और खुश हूं')
फिलहाल, हमें तो आदित्य की लाडली बिटिया रानी की तस्वीर बेहद क्यूट लगी। वैसे, आपको ये कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।