फेमस सिंगर उदित नारायण के बेटे और टीवी के फेमस होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) व उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) इन दिनों पैरेंटहुड लाइफ को बखूबी एंजॉय कर रहे हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बेटी त्व्षिा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में, सिंगर की वाइफ व एक्ट्रेस श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी त्व्षिा की अपनी फैमिली संग कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
पहले तो यह जान लीजिए कि सिंगर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने करीब 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी। इसके बाद 24 फरवरी 2022 को कपल ने अपनी बेटी त्व्षिा नारायण झा का अपनी जिंदगी में स्वागत किया था। बेटी के जन्म के बाद से ही दोनों अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।
(यह भी पढ़ें : कियारा आडवाणी अपनी 'ब्राइड स्क्वाड' में BF सिद्धार्थ की EX आलिया को करना चाहती हैं शामिल)
दरअसल, 24 अगस्त 2022 को श्वेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह अपने पति व बेटी के साथ दिखाई दे रही हैं। दो फोटोज में त्विषा अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, अंतिम तस्वीर में आदित्य भी देखे जा सकते हैं। इन तीनों तस्वीरों में सिंगर की बेटी काफी क्यूट लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा है, ''मेरे जितने भी वर्जन रहे हैं, उनमें से आपकी मां होना और हमारी नन्ही परी के साथ अब तक के सबसे अच्छे 6 महीने हैं। हम आपको प्यार करते हैं बेटी त्व्षिा।''
(यह भी पढ़ें : आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी वेट का मजाक उड़ाने पर रणबीर कपूर ने मांगी माफी, कही ये बात)
इसके पहले, 24 अगस्त को ही आदित्य ने भी अपने इंस्टा हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह अपनी बेटी त्व्षिा के साथ नज़र आ रहे थे। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा था, ''6 महीने पहले एक परी आसमान से उतरी। धन्यवाद, हमारी नन्ही राजकुमारी, हमें चुनने के लिए।''
(यह भी पढ़ें : 'राम तेरी गंगा मैली' के ब्रेस्टफीडिंग सीन पर मंदाकिनी बोलीं- 'यह वैसा नहीं था, जैसा आज होता है')
फिलहाल, हमें तो आदित्य और श्वेता की बेटी की ये तस्वीरें बेहद पसंद आईं। वैसे, आपको ये कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।