Aishwarya Rai ने बेटी Aaradhya के बारे में फेक न्यूज पर दी प्रतिक्रिया, बताया- 'असंवेदनशील'

हाल ही में, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी 11 साल की बेटी आराध्या बच्चन की हेल्थ के बारे में फेक न्यूज पर प्रतिक्रिया दी और ऐसी खबरों को असंवेदनशील व गैरजरूरी बताया।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Aishwarya Rai ने बेटी Aaradhya के बारे में फेक न्यूज पर दी प्रतिक्रिया, बताया- 'असंवेदनशील'

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के प्रचार में बिजी हैं। हालांकि, इसके अलावा ऐश्वर्या अपनी 11 साल की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को लेकर भी सुर्खियों में हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से आराध्या को लेकर कुछ यूट्यूब चैनल्स पर फेक खबर चलाई गई है, जिसको लेकर आराध्या की तरफ से हाईकोर्ट का रुख किया गया है। अब ऐश ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या पर फेक न्यूज चलाने को बताया असंवेदनशील

फिल्म के प्रमोशन के तहत रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐश्वर्या राय से उन न्यूज या कंटेट के बारे में बोलने के लिए कहा गया, जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। उसी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गलत और झूठा कंटेट लिखना गैरजरूरी और असंवेदनशील है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई की मीडिया इसे जारी नहीं रखेगी। 

AISHWARYA-AARADHYA

ऐश्वर्या राय ने कहा, "यह बहुत अच्छा है कि मीडिया का ही एक सदस्य यह पहचान रहा है कि वह (फेक न्यूज) अस्तित्व में है। इसलिए इससे हमें एक बड़ी उम्मीद है कि आप स्पष्ट रूप से इसे (फेक कंटेट) जारी नहीं रखेंगे। आप इसे बढ़ावा नहीं देंगे। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने झूठे लेखन या अनावश्यक लेखन के नकारात्मक प्रभाव को पहचाना, जो असंवेदनशील और गैरजरूरी है।"

ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है कि मीडिया के कुछ लोग इस सच्चाई को पहचानते हैं कि नकली रिपोर्टिंग मौजूद है। मामले में अपना समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद बोलते हुए ऐश ने कहा, "तो उस सेंटिमेंट को सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद, जो हम भी साझा करते हैं। साथ ही इसे पहचानने की आपकी बुद्धिमानी के लिए भी।"

AISHWARYA RAI

जब आराध्या ने हेल्थ को लेकर फेक न्यूज के लिए किया हाईकोर्ट का रुख

इससे पहले, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की 11 साल की बेटी आराध्या बच्चन ने YouTube पर उनके बारे में कई फर्जी खबरों के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था। उन्होंने यूट्यूब चैनलों को उनकी हेल्थ के बारे में फेक न्यूज चलाने के लिए चेतावनी दी थी। 'डीएनए' की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार किड ने अपने बारे में सभी वीडियो को डी-लिस्ट और डी-एक्टिवेट करने के लिए एक याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि ये फर्जी रिपोर्ट बच्चन परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रही हैं।

20 अप्रैल 2023 को इस मामले की सुनवाई की गई थी, जिसमें यह पाया गया कि प्रतिवादियों का एकमात्र मकसद बच्चन परिवार की प्रतिष्ठा का उपयोग करके लाभ प्राप्त करने का प्रयास करना है। इसलिए, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कई YouTube चैनलों को आराध्या बच्चन के स्वास्थ्य के बारे में गलत सामग्री प्रकाशित करने से यह कहते हुए रोक दिया कि एक बच्चे के बारे में गलत सूचना फैलाना 'रुग्ण विकृति' (Morbid Perversity) को दर्शाता है। Aaradhya Bachchan एक इवेंट में व्हाइट अनारकली में दिखीं बेहद सुंदर, लंबाई को लेकर हुईं ट्रोल, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

AARADHYA BACHCHAN

वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: II' में जयम रवि, विक्रम, कार्थी, तृषा कृष्णन और शोभिता धुलिपाला के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिलहाल, फेक न्यूज के बारे में ऐश्वर्या के इन बयानों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.