बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू व एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं। लेकिन, वो किसी भी खास मौकों पर पोस्ट शेयर करना नहीं भूलती हैं। वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस ने बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) संग फोटोज शेयर की हैं।
आपको वो फोटोज दिखाएं, उसके पहले ये जान लीजिए कि, अभिषेक और ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को शादी रचाई थी। शादी के 4 साल बाद 16 नवंबर 2011 को ऐश्वर्या ने एक बेटी को जन्म दिया, जिनका नाम आराध्या बच्चन है। ऐश्वर्या-अभिषेक के साथ ही उनकी बेटी आराध्या भी खूब चर्चा में रहती हैं। ऐश अपनी क्यूट एंजल के साथ अक्सर सेम आउटफिट में नजर आती हैं। आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी और अपनी बेटी की देखभाल में लग गई थीं। कुछ वक्त बाद ऐश ने कमबैक करते हुए फ़िल्मों में काम करना शुरु किया। वहीं, आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।
अब आइए आपको दिखाते हैं ऐश्वर्या राय द्वारा शेयर की गई फोटोज। दरअसल, 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) की रात को एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में वो अपनी बेटी आराध्या के साथ दिखाई दे रही हैं, फोटो में आराध्या रेड कलर का दिल भी लिए हुए हैं। दूसरी फोटो में दिल का केक नजर आ रहा है। इसमें 'आई लव यू' लिखा है। हालांकि, इन फोटो में अभिषेक नहीं दिखाई दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: हिना खान ने खास अंदाज में मनाया बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का बर्थडे, केक खिलाती आईं नजर)
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ''आपसे बिना शर्त के हमेशा बेहद प्यार करते हैं। मॉय डार्लिंग एंजल आराध्या।'' एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
ऐश्वर्या हर खास मौकों को अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट करती हैं, जिसकी झलक वो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। क्रिसमस के मौके पर भी ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या बच्चन संग एक खास फोटो शेयर की थी। इस फोटो में मां-बेटी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खास बात ये है कि तस्वीर में मम्मी ऐश्वर्या से ज्यादा आराध्या कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी मां के कंधे पर हाथ रखकर दिल का सिंबल बनाया है। दोनों की मुस्कुराहट तस्वीर में चार-चांद लगा रही है। तस्वीर देखकर ये कहा जा सकता है कि, आराध्या अब बड़ी हो रही हैं और उन्हें फोटो खिंचवाना काफी पसंद है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मैरी क्रिसमस, और सभी को हमेशा हमारा प्यार।' (ये भी पढ़ें: ‘क्लास ऑफ़ 2020’ फेम ईशा चावला ने बताया अपना वेडिंग प्लान, फैंस को दिया खास मैसेज)
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के बेहद करीब हैं। डीएनए के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा था कि, "मैं आराध्या में एक मिनी-मी देख सकती हूं। मैं उसे छोड़ने और उसे लेने के लिए हर दिन स्कूल जाती हूं। मैं यह करती हूं क्योंकि मुझे यह करना पसंद है। मैं उस समय का आनंद लेती हूं जो हम एक साथ बिताते हैं। मैं बहुत खुश हूं, मैं उसके लिए हमेशा पजेसिव रहूंगी।" अक्सर देखने को मिलता है कि, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ हर मीडिया और प्रमोशनल इवेंट में साथ ही नजर आती हैं, और इससे ही आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि मां बेटी की ये जोड़ी एक-दूसरे से कितना प्यार करती है। कई बार तो ऐश और आराध्या को एक जैसी ड्रेस में भी देखा गया है। बहुत कम ही पब्लिक प्लेस में ऐश को उनकी बेटी के बिना देखा गया है।
अपनी मम्मी की तरह आराध्या के अंदर भी कमाल का टैलेंट है। आराध्या डांस और सिंगिंग में किसी से कम नहीं हैं। आए दिन आराध्या के डांस व सिंगिग के वीडियो में हमें सोशल मीडिया पर वायरल होते मिल जाते हैं। आराध्या के बर्थडे पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसे 'Bewitching Bachchans' नाम के फैन पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो में आराध्या भजन ''जय सियाराम जय जय सियाराम'' को गा रही हैं। खास बात ये है कि इसे गाते हुए आराध्या भक्ति भाव में डूबी हुई और हाथ से ताली बजाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में हारमोनियम भी बज रहा है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, ''मुझे लगता है कि दिवाली पर आराध्या द्वारा गाये गए इस भक्ति गीत के वीडियो को शेयर करने का सबसे अच्छा समय अब है। हैप्पी बर्थडे आराध्या।'' इस वीडियो के कैप्शन को देखकर ये कहा जा सकता है कि दिवाली के त्योहार पर आराध्या ने इस भजन को गाया था। (ये भी पढ़ें: अनिरुद्ध दवे और शुभी आहूजा बने पैरेंट्स, एक्टर ने फोटो शेयर कर बताया बेटे का नाम)
I guess now’s the best time to share this video of Aaradhya singing a devotional song for Diwali.
Happy Birthday Aaradhya! pic.twitter.com/DB48Y9L6qT — Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) November 15, 2020
फिलहाल, देखा जाए तो आराध्या अपने मम्मी-पापा दोनों के ही बेहद करीब हैं। इसके साथ ही उनके दादा-दादी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी अपनी पोती को बहुत प्यार करते हैं। तो हम यही उम्मीद करते हैं कि बच्चन परिवार में ऐसे ही प्रेम बरकरार रहे। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई ये फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।