'पूर्व मिस वर्ल्ड' व एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी खूबसूरती के कारण लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। अपनी खूबसूरती के अलावा वह अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, वह '75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022' में पहुंची हैं, जहां से उनके लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, पहली बार ऐश्वर्या ने साल 2002 में 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में हिस्सा लिया था। रेड कार्पेट पर वो साड़ी में नजर आई थीं। उन्होंने गर्व से भारतीय फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी। पीले रंग की साड़ी में वो बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को गोल्ड ज्वेलरी और एक बिंदी के साथ पूरा किया था।
(ये भी पढ़ें- 'फिर हेरा फेरी' फेम रिमी सेन का शादी न करने पर खुलासा, कहा- 'एक्सपाइरी डेट के साथ आते हैं लड़के')
'कान्स 2022' के पहले दिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक हॉट पिंक कलर का पैंटसूट पहना था, जिसमें वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं। अपने आउटफिट को उन्होंने मैचिंग हॉट पिंक पंप्स के साथ कैरी किया था। उनके इस ग्लैमरस अवतार को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने स्टाइल किया था। यहां देखें उनका लुक।
(ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'कान्स 2022' के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, ब्लैक गाउन में दिखीं स्टनिंग)
ऐश्वर्या राय ने अपने अनोखे फैशन स्टेटमेंट से सभी को चौंका दिया था। उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, कुछ शोध करने पर हमने पाया कि, 'पूर्व मिस वर्ल्ड 1994' द्वारा पहने गए 'वैलेंटिनो' ब्रांड के पैंटसूट की कीमत आपको चौंका सकती है। ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर डबल कॉम्पैक्ट ड्रिल ब्लेजर की कीमत 3,640 डॉलर है और डबल कॉम्पैक्ट ड्रिल पैंट की कीमत 1,735 डॉलर है, जिसे भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करने पर इसकी कुल लागत लगभग 4,00,000 रुपये है।
(ये भी पढ़ें- यूट्यूबर गौरव तनेजा ने मनाया बेटी 'रसभरी' का चौथा जन्मदिन, शेयर की फैमिली फोटो)
फिलहाल, हमें तो ऐश्वर्या राय का हर लुक बेहद पसंद आता है। तो आपको एक्ट्रेस की ये ड्रेस कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।