बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इंडस्ट्री के एक ऐसे कपल हैं, जिन्होंने लोगों का दोबारा प्यार में विश्वास जगाया है। 20 अप्रैल 2021 को दोनों ने अपनी शादी के 14 साल पूरे कर लिए। हालांकि, अभिषेक के बिजी शेड्यूल के चलते दोनों इस मौके पर एक साथ नहीं थे, जिसके चलते दोनों ने लॉन्ग डिस्टेंस स्टाइल में अपना ये ख़ास दिन सेलिब्रेट किया। हसबैंड और वाइफ के इस रोमांटिक मोमेंट की एक झलक ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को बेहद ही शाही अंदाज में हुई थी। दोनों की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री का हर कलाकार नजर आया था, जिस वजह से कपल की शादी की चर्चा लंबे समय तक रही थी। शादी के चार साल बाद ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को जन्म दिया। वहीं, अब ऐश्वर्या और अभिषेक की तरह उनकी क्यूट बेटी आराध्या भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हालांकि, ये भी सच है कि बेटी आराध्या के होने के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब वह फिर से फिल्मों में कमबैक कर चुकी हैं। (ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा ने दिया इंटरव्यू, अपनी लव लाइफ पर की खुलकर बात)
अब आपको दिखाते हैं वो पोस्ट। दरअसल, 20 अप्रैल 2021 को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की 14वीं एनिवर्सरी थी और कपल ने इसे लॉन्ग डिस्टेंस स्टाइल में सेलिब्रेट किया। एनिवर्सरी के एक दिन बाद 21 अप्रैल 2021 को ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने पति के साथ वीडियो कॉल करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में ऐश के साथ उनकी बेटी आराध्या भी देखी जा सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में हार्ट और प्यार में डूबी हुई इमोजी बनाई हैं।
इससे पहले, 5 फरवरी 2021 की रात करीब 12 बजे ऐश्वर्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पति अभिषेक व बेटी आराध्या संग एक क्यूट फोटो शेयर की थी। इस फोटो में तीनों लोग बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, वहीं सभी की मुस्कुराहट तस्वीर में चार-चांद लगा रही है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, 'खुशी और हमेशा के लिए प्यार।' इसके साथ ही उन्होंने दिल की इमोजी भी बनाई थी। (ये भी पढ़ें: रमज़ान में जैस्मिन भसीन का साथ पाकर काफी खुश हैं अली गोनी, शादी पर कहा- 'वो मेरे लिए ही बनी है')
अभिषेक बच्चन एक प्राउड हसबैंड हैं और अक्सर अपनी पत्नी को ‘सुपरवीमेन’ कहते नजर आते हैं। 9 सितंबर 2018 को जब ऐश्वर्या को ‘वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन इंडिया’ के पहले एडिशन में ‘मेरील स्ट्रीप अवार्ड फॉर एक्सीलेंस’ से नवाजा गया था। उस दौरान अभिषेक अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पाए थे और उन्होंने अपनी वाइफ के लिए एक प्यारा ट्वीट किया था। एक्टर ने लिखा था, “मेरी मिसेज को ‘मेरील स्ट्रीप अवार्ड फॉर एक्सीलेंस’ को WIFT में मिला है। लिटिल वन ने उन्हें हग करते हुए बधाई दी और मैं बतौर प्राउड हसबैंड इस मोमेंट की फोटो को देखता हूं।”
फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा को दिए गए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या से शादी को लेकर कहा था, “ये इसलिए नहीं है कि आप हॉट हैं और चलो शादी कर लेते हैं। ये ऐसा नहीं है। वो जिस तरह की व्यक्ति हैं, मैंने उनसे इसलिए शादी की। मैंने उनसे इस वजह से शादी नहीं की क्योंकि वो एक सक्सेसफुल एक्टर हैं या वो भारतीय सिनेमा का एक इंटरनेशनल चेहरा हैं। दिन ख़त्म होने के बाद जब आप काम से थके हारे वापस आते हैं, तो आप बेड पर जाते हैं और आपको कुछ निश्चित रियलिटी का सामना करना पड़ता है और तब आपको पता चलता है कि एक व्यक्ति कैसा है। ये हमारे चेहरे जो बिना मेकअप के रात के समय होते हैं, मैंने उनसे उस व्यक्ति के लिए शादी की है।” (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत के फैशन सेंस से इम्प्रेस हुए पति शाहिद कपूर, वाइफ की पोस्ट पर किया ये कमेंट)
फिलहाल, अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के 14 साल बीत जाने के बावजूद दोनों की आपस में कमाल की अंडरस्टैंडिंग है। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गयी ये तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।