फेमस काॅमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) लोगों को खूब पसंद आता है। शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस शो में आने वाली हर एक्ट्रेस से फ्लर्ट करते नजर आते हैं। उनका ये अंदाज दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने का भी काम करता है। लेकिन हाल ही में, शो में पहुंचे अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कपिल शर्मा से फ्लर्टिंग को ही लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया कि उनकी बोलती बंद हो गई।
दरअसल, अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'द बिग बुल' के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल शर्मा शो पर पहुंचे। इसका एक प्रोमो वीडियो 'सोनी टीवी' के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में बातचीत के दौरान अजय देवगन कहते हैं, 'लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि शो में कपिल का फ्लर्ट करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है।' इस पर कपिल कहते हैं, ''हां लोग मेरी फ्लर्टिंग मिस कर रहे हैं।'' आगे अजय देवगन पूछते हैं, ''और आपकी पत्नी?'' यह सुनकर कपिल कुछ पल के लिए शांत हो जाते हैं और कहते हैं, ''आपके कहने का मतलब है कि इस टॉपिक को चेंज किया जाए?'' इस बात पर शो के सेट पर मौजूद सभी लोग जोर से ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। (ये भी पढ़ें: इरफान खान के बेटे बाबिल जल्द फिल्मों में करेंगे एंट्री, कहा-'ग्रेजुएशन के बाद ऑफर देखना शुरू करूंगा')
मालूम हो कि, बेहद कम लोग ये बात जानते हैं कि कपिल और गिन्नी ने 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद 12 दिसंबर 2018 को दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी की थी। कपिल शर्मा और गिन्नी की पहली मुलाकात कॉलेज के वक्त हुई थी। (ये भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया और एजाज खान के रिश्ते पर अब आया एक्टर के भाई इमरान का रिएक्शन, कही ये बात)
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ एक प्यारी से बेटी के माता-पिता हैं, जिसका नाम अनायरा शर्मा है। कपिल ने अपने घर बेटी होने की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
कपिल शर्मा के घर जल्द ही दूसरे बेबी की किलकारी भी गूंजने वाली है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक, कपिल के एक सूत्र ने इस बात को कंफर्म किया है कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ फिर से मां बनने वाली हैं। जनवरी 2021 में उनकी डिलीवरी हो सकती है, और फिलहाल गिन्नी की प्रेग्नेंसी को 6 महीने पूरे हो चुके हैं। वहीं, इस खास मौके पर अपनी बहू का ध्यान रखने के लिए कपिल की मां भी मुंबई आ गई हैं।
फिलहाल, कपिल अपने शो में आए हुए मेहमानों की अक्सर चुटकी लेते हैं, लेकिन इस बार तो अजय देवगन ने उनकी ही बोलती बंद कर दी है। तो आपको ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।