अंबानी परिवार के सीक्रेट्स: डेट नाइट से प्राइवेट इंस्टा अकाउंट तक, जिनसे आज तक अनजान हैं आप

यहां हम आपको देश की सबसे धनी फैमिली 'अंबानी परिवार' के ऐसे रहस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो। तो चलिए बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

अंबानी परिवार के सीक्रेट्स: डेट नाइट से प्राइवेट इंस्टा अकाउंट तक, जिनसे आज तक अनजान हैं आप

अपनी शानो-शौकत, फैमिली फंक्शन और पार्टीज के लिए मशहूर अंबानी परिवार किसी परिचय का मोहताज नहीं है। धीरूभाई अंबानी ने अपना जो साम्राज्य बनाया था, उसे उनके बेटे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी आगे बढ़ा रहे हैं।

देश-विदेश में अपनी धाक जमाने वाले मुकेश अंबानी मुंबई स्थित अपने बहुमंजिला घर 'एंटीलिया' में रहते हैं। उनके बिजनेस के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन अंबानी फैमिली के कुछ ऐसे रहस्य भी हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं।

1. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की रैंडम डेट नाइट्स

ambani

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी करीब 4 दशकों से एक-दूजे के साथ मजबूती से खड़े हैं। साल 1985 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे, तब से कपल ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे और सभी मुश्किलों को पार करते हुए मजबूती के साथ हमेशा एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बने रहे। तमाम बदलावों के बावजूद एक चीज, जो उनके जीवन में कभी नहीं बदली, वह था उनका अटूट प्यार, जो आज भी दोनों के बीच बरकरार है।

एक बार 'फेमिना' के साथ एक साक्षात्कार में नीता अंबानी ने अपने पति मुकेश अंबानी के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "हम अभी भी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हमारी प्लानिंग पल भर में बन जाती है। जैसे- वह देर रात को कहेंगे, 'चलो एक कप कॉफी पीते हैं' और फिर हम सी-लाउंज जाते हैं। अगर यह प्लानिंग दिन में बनती है, तो फिर हम भेल या दही बटाटा पुरी के लिए 'स्वाति स्नैक्स' जाते हैं।"

2. अंबानी फैमिली के बच्चों को बचपन में मिलती थी महज इतनी पॉकेट मनी

ambani

अंबानी परिवार न केवल अपने बिजनेस के लिए जाना जाता है, बल्कि अपनी फैमिली वैल्यूज और रूल्स को लेकर भी फेमस है। 'iDiva' के साथ एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि उनके पति मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों आकाश-ईशा और अनंत को शुरू से ही पैसे की अहमियत समझाई है।

उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए बताया था, "जब मेरे बच्चे छोटे थे, तो मैं उन्हें स्कूल कैंटीन में खर्च करने के लिए हर शुक्रवार को सिर्फ 5 रुपए देती थी। एक दिन अनंत मेरे बेडरूम में दौड़ते हुए आए और कहा कि उन्हें 5 नहीं, 10 रुपए चाहिए। जब मैंने इसका कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि स्कूल में उनके दोस्त जब भी उन्हें पांच रुपए का सिक्का निकालते देखते थे, तो 'अंबानी है या भिखारी!' कहकर चिढ़ाते थे।'' अनंत की इन बातों को सुनने के बाद भी कभी उन्होंने दिखावे में विश्वास नहीं किया। 

3. इंस्टाग्राम पर ईशा अंबानी का सीक्रेट अकाउंट

ambani

ambani

आपने देखा होगा कि अंबानी परिवार का कोई भी सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) पर नहीं है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा का एक सीक्रेट इंस्टा अकाउंट है, जिसका इस्तेमाल वह दुनिया में हो रही एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए करती हैं।

'वोग' के साथ एक साक्षात्कार में ईशा ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "पब्लिक अकाउंट रखने की कोई जरूरत नहीं है। मैं एक इन्फ्लुएंसर नहीं हूं और यह ऐसा कुछ नहीं है, जो मैं बनना चाहती हूं। मैं अपने फॉलोअर्स की संख्या के लिए नहीं फेमस होना चाहती। मैं मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया यूज करती हूं।''

4. शुद्ध शाकाहारी है अंबानी परिवार 

ambani

अंबानी परिवार गुजरात से ताल्लुक रखता है। ऐसे में उनके घर में शुद्ध शाकाहारी भोजन ही बनता है। अंबानी परिवार की मुखिया कोकिलाबेन अंबानी शुद्ध शाकाहारी हैं और उनके बेटे मुकेश अंबानी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए खाने को लेकर काफी सख्त हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश के बच्चे आकाश-अनंत और ईशा भी शाकाहारी हैं। इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, जो लो कार्ब और हाई प्रोटीन डाइट पर रहती हैं, वह कथित तौर पर दिन में एक बार चुकंदर का जूस भी पीती हैं। 

5. अंबानी परिवार की पार्टीज और फैमिली फंक्शन

ambani

अंबानी फैमिली की स्टार स्टडेड पार्टी तो आप सबने देखी ही होगी। इतना ही नहीं, अंबानी परिवार का कोई भी फैमिली फंक्शन सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहता है। इसका एक कारण यह है कि जब भी अंबानीज कोई फंक्शन रखते हैं, वह बड़ी धूमधाम से होता है, जो चर्चा का विषय बन ही जाता है। अंबानी परिवार में एक सख्त नियम है कि डिनर सबको साथ ही करना है। इसलिए परिवार का हर सदस्य फैमिली डिनर के लिए समय जरूर निकालता है।

एक पुराने इंटरव्यू में नीता अंबानी ने कहा था, "मैं कोशिश करती हूं कि काम को घर न ले जाऊं या डाइनिंग टेबल पर काम के बारे में कोई बात न करूं, क्योंकि परिवार के साथ दिन में एक बार भोजन करना ज्यादा जरूरी है।" नीता अंबानी ने भतीजी के संगीत में पति मुकेश संग किया था डांस, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ambani

वैसे, इन सभी बातों को जानने के बाद यह कहना मुश्किल नहीं है कि अंबानीज की सफलता के पीछे उनकी फैमिली वैल्यूज का भी अहम योगदान है। साथ ही दुनिया के सबसे धनी परिवारों में से एक होने के बावजूद अंबानीज अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलते हैं और हमेशा विनम्रता, दयाभाव व परिवार को हर चीज से ऊपर रखते हैं। 

तो अंबानी परिवार के इन सीक्रेट्स पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.