अमिताभ बच्चन और जया का 47 साल पुराना वेडिंग एलबम, यहां देखें अनदेखी तस्वीरें

यहां हम आपके लिए लाए हैं, बॉलीवुड के पॉवरफुल कपल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया भादुड़ी बच्चन (Jaya Bachchan) का वेडिंग एलबम। तो आइए दिखाते हैं आपको इनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें और बताते हैं इनकी लव स्टोरी।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

अमिताभ बच्चन और जया का 47 साल पुराना वेडिंग एलबम, यहां देखें अनदेखी तस्वीरें

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया भादुड़ी बच्चन (Jaya Bachchan) ने खुशहाल तरीके से अपनी शादीशुदा जिंदगी के 47 साल के सफर को तय कर लिए हैं। बिग बी और उनकी धर्म पत्नी जया बच्चन को बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक माना जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं, इस पॉवरफुल कपल का 47 साल पुराना वेडिंग एलबम। तो आइए दिखाते हैं आपको इनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें और बताते हैं बिग बी-जया बच्चन की लव स्टोरी। 

सबसे पहले आपको ये बता दें कि जया बच्चन ने लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बना रखी है। साल 2001 में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए थे। ये फिल्म थी 'कभी खुशी कभी गम'। इसके बाद से अभी तक फैंस को दोनों को एक साथ देखने का मौका नहीं मिला है। (ये भी पढ़ें: Shweta Bachchan Nanda Birthday: जब अमिताभ बच्चन बेटी की विदाई पर हुए भावुक, सामने आईं अनदेखी फोटोज)   

कैसे हुई थी पहली मुलाकात?

सिमी गरेवाल के चैट शो Rendezvous में अमिताभ ने जया से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। इस​के मुताबिक बिग बी ने जया को पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था। मैगजीन पर जया को देखते ही अमिताभ काफी इंप्रेस हुए थे। अमिताभ ने बताया कि वो हमेशा से ऐसी लड़की चाहते थे जो अंदर से ट्रेडिशनल और बाहर से मॉडर्न हो। जया बिल्कुल वैसी ही थीं। अमिताभ ने ये भी बताया था कि जया की आंखें उन्हें बेहद खूबसूरत लगी थीं।

वहीं, शो में जया ने बताया कि ये पहली नजर का प्यार नहीं था। 1970 में उन्होंने अमिताभ को पहली बार पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था। वो वहां फिल्ममेकर के.अब्बास और उनके पूरे ग्रुप के साथ वहां पहुंचे थे। अमिताभ की पर्सनालिटी, जया को काफी पसंद आई थी। उस समय अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन जया तब तक स्टार बन चुकी थीं। इसके बाद जब दोनों की मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई तो वे अच्छे दोस्त बन गए। (ये भी पढ़ें: जब एक डिनर के बाद हमेशा के लिए अमिताभ से दूर चली गईं थी रेखा, हुआ कुछ ऐसा जिसने बदल दी जया की जिंदगी)  

'गुड्डी' के बाद दोनों ने फिल्म 'एक नजर' में साथ काम किया। इस फिल्म में दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो चुकी थी। फिल्म 'जंजीर' के समय दोनों की प्रेम कहानी में एक बड़ा टि्वस्ट आया। दोनों के कॉमन फ्रेंड ने कहा कि अगर ये फिल्म हिट हुई तो हम सब साथ में लंदन घूमने चलेंगे। और आखिरकार फिल्म हिट हो गई। इसके बाद अमिताभ अपने बाबूजी के पास परमिशन लेने पहुंचे तो बाबूजी ने उनसे पूछा कि- ''क्या जया भी आपके साथ जा रही हैं' इस पर अमिताभ ने हां में जवाब दिया तो बाबूजी बोले कि- ''बिना शादी के कोई लड़का-लड़की ऐसे कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं, इसलिए अगर लंदन जाना है तो शादी करो वरना नहीं जाने को मिलेगा।'' इसी वजह से दोनों ने जल्द ही 3 जून 1973 को शादी कर ली।

शादी के अगले ही दिन हनीमून मनाने लंदन के लिए रवाना हो गए। इस शादी में अमिताभ और जया के कुछ रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। उस दौर में अमिताभ और जया की जोड़ी खूब जमी थी। उस समय की सुपरहिट फिल्मों में जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके, शोले, सिलसिला, 'कभी खुशी कभी गम' जैसी और कई फिल्में शामिल हैं। (ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की लव स्टोरी: आखिर क्यों 24 घंटे में ही करनी पड़ी थी शादी?)  

यहां देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें

तो आपको बिग बी और जया बच्चन की शादी की अनदेखी तस्वीरें और प्रेम कहानी कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें। 

(फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.