अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन को बताया अपना 'उत्तराधिकारी', ट्रोलर्स को दिया खास मैसेज

हाल ही में, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को अपना 'उत्तराधिकारी' बताते हुए ट्रोलर्स को एक मैसेज दिया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन को बताया अपना 'उत्तराधिकारी', ट्रोलर्स को दिया खास मैसेज

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, ‘पा’, ‘बंटी और बबली’, ‘दोस्ताना’, ‘गुरु’, ‘धूम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बावजूद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो सफलता हासिल नहीं हुई, जो उनके पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को मिली थी। ‘शहंशाह’ और ‘सदी के महानायक’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की सफलता से हर कोई वाकिफ है।

Abhishek Bachchan

ऐसे में कई बार अभिषेक बच्चन को उनके पिता की तरह सफल न होने के लिए ट्रोल किया जाता है। यही नहीं, अभिषेक बच्चन को उनके काम की वजह से ना जानकर लोग अक्सर अमिताभ बच्चन के बेटे के रूप में उन्हें संबोधित करते हैं, जिस पर उन्होंने कई बार आपत्ति जताई है। खैर, लंबे समय बाद अब अभिषेक बच्चन ने ‘बिग बुल’, ‘बॉब बिस्वास’ और ‘लूडो’ से अपने अभिनय को साबित करके ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है और उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘दसवीं’ का ट्रेलर देख अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

(ये भी पढ़ें- देबिना बनर्जी ने हील्स पहनने पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, कहा- 'मैं मैराथन नहीं दौड़ रही थी')

Abhishek Bachchan and Amitabh Bachchan

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘दसवीं’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में अभिषेक के अलावा एक्ट्रेसेस यामी गौतम और निमरत कौर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में, इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और अमिताभ बच्चन को इसमें अभिषेक की एक्टिंग इतनी पसंद आई कि, उन्होंने एक्टर को अपना ‘उत्तराधिकारी’ कह दिया। साथ ही उन लोगों को भी एक मैसेज दिया, जो अभिषेक को अमिताभ बच्चन के बेटे रूप में संबोधित करते हैं।

Abhishek Bachchan's Film Dasvi

दरअसल, सोशल मीडिया के एक्टिव यूजर अमिताभ बच्चन ने 24 मार्च 2022 को अपने ट्विटर अकाउंट पर बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ का एक ट्रेलर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता लिखते हुए अपने बेटे अभिषेक को अपना ‘उत्तराधिकारी’ बताया है। अमिताभ ने लिखा, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे- हरिवंश राय बच्चन। अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो- बस कह दिया तो कह दिया।” इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा, “लव यू पा। हमेशा और हमेशा के लिए।”

Amitabh bachchan's tweet On Dasvi

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भी अपने बेटे अभिषेक की एक्टिंग को लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है, “संतान में ऐसा गर्व, या जैसा कि वे इसे विनोदी रूप से कहते हैं - मेरी प्रगति रिपोर्ट! एक पिता के लिए सबसे बड़ी खुशी अपने बच्चों की उपलब्धियों को देखना है.. उनके नाम की महिमा का स्वाद लेना.. अभिषेक के पिता के रूप में मान्यता प्राप्त करना है, इसके अलावा अलग तरीकों से.. और अभिषेक इसे मेरे लिए सारांशित करते हैं। मैंने यह उदाहरण बाबूजी की एक कविता 'वसीयतनामा' पर विरासत की इच्छा के माध्यम से दिया है। यह बड़े के निधन पर संतान के लिए लिखा गया था.. इसकी सबसे प्रमुख पंक्तियां- ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे’।”

Amitabh and Amitabh Bachchan

इसके आगे अमिताभ बच्चन ने कहा, “और मैं बड़े गर्व के साथ कहता हूं कि, अभिषेक मेरे 'उत्तराधिकारी' हैं.. उनके निरंतर प्रयास, अलग-अलग प्रयास करने और कठिन भूमिकाएं निभाने की हिम्मत करना, केवल एक चुनौती नहीं है, बल्कि सिनेमा की दुनिया को दिखाया गया एक दर्पण है, जो एक अभिनेता के रूप में उनकी क्षमता, विश्वसनीयता और तप को आत्मसात करते हैं! जो किसी विषय पर अपनी अपर्याप्तता के लिए दूसरे की अक्षमता की आलोचना और उपहास करते हैं, ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उनके पास खुद की क्षमता या उस विषय की योग्यता नहीं है।”

(ये भी पढ़ें- टीना अंबानी ने बहू कृशा के स्वागत में लिखा प्यारा नोट, रिसेप्शन की अनदेखी तस्वीरें कीं शेयर)

Amitabh and Amitabh Bachchan

(ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बेटी सुहाना 'मिस्ट्री बॉय' के साथ हुईं स्पॉट, कार में चेहरा छिपाते दिखे दोनों)

फिलहाल, अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ 7 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वैसे, अमिताभ बच्चन की इस बात पर आप कितना सहमत हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.