KBC 14: हरिवंश राय बच्चन ने अपने घर का नाम क्यों रखा था 'प्रतीक्षा', अमिताभ बच्चन ने बताई वजह

हाल ही में, क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने अपने घर का नाम 'प्रतीक्षा' क्यों रखा था। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

KBC 14: हरिवंश राय बच्चन ने अपने घर का नाम क्यों रखा था 'प्रतीक्षा', अमिताभ बच्चन ने बताई वजह

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में सुपर एक्टिव हैं। वह मेगा-बजट फिल्मों में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को मिली-जुली समीक्षाओं के बाद अभिनेता जल्द ही 'पुष्पाः द राइज़' फेम अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'गुडबाय' में नज़र आने वाले हैं। 

amitabh bachchan

एक जबरदस्त अभिनेता होने के अलावा अमिताभ बच्चन को हर किसी के साथ उनके विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार के लिए भी सराहा जाता है। बिग बी हमेशा अपने जीवन जीने के तरीके से लोगों को प्रेरित करते हैं। खैर, 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लेटेस्ट एपिसोड में अपने पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन के घर का नाम 'प्रतीक्षा' रखने के पीछे के कारण का खुलासा करने के बाद अनुभवी अभिनेता एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

amitabh bachchan

क्विज गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने घर 'प्रतीक्षा' के बारे में बात की और इसके नाम के पीछे की कहानी साझा की। अपने पिता और प्रतिष्ठित कवि स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन के इस तरह के एक अनोखे और सुंदर शब्द 'प्रतीक्षा' को अपने घर का नाम चुनने के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए बिग बी ने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता से यही सवाल पूछा था, तो उन्होंने उनसे कहा था कि उन्होंने एक कविता लिखी थी, जिसमें उन्होंने एक पंक्ति लिखी थी, जो इस विशेष शब्द 'प्रतीक्षा' के बारे में बोलती है।

amitabh bachchan

(ये भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस ठग सुकेश चंद्रशेखर संग सजा रही थीं शादी के सपने, रिपोर्ट में हुआ खुलासा)

उसी को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, ''लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने अपने घर का नाम 'प्रतीक्षा' क्यों रखा?, लेकिन मैं उन्हें बताता हूं कि मैंने इसे अपने पिता के लिए नहीं चुना था। इसीलिए मैंने अपने पिता से सवाल किया था कि आपने 'प्रतीक्षा' नाम क्यों रखा?, तो उन्होंने कहा था कि उनकी एक कविता है, जिसमें एक पंक्ति है कि 'कहते हैं स्वागत सबके लिए हैं पर नहीं हैं किसी के लिए प्रतीक्षा'।''

amitabh bachchan

(ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा संग बहन सनाह की शादी में किया था डांस, अनदेखा वीडियो आया सामने)

दुनिया के हर बेटे की तरह अमिताभ बच्चन भी अपने माता-पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के बेहद करीब थे। अक्सर हमने उन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पुरानी पारिवारिक तस्वीरें साझा करते देखा है। उदाहरण के लिए, 24 जनवरी 2021 को बिग बी ने दिवंगत माता-पिता की शादी की सालगिरह पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो तस्वीरें साझा की थीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने उनकी याद में एक ब्लॉग पोस्ट लिखा था, जिसमें लिखा था, ''23 जनवरी की आधी रात बीती और 24 तारीख शुरू हुई..मां और बाबूजी की शादी की सालगिरह...वो शादी जिसने सारे बंधन और सिस्टम तोड़े, जाति और नस्ल से परे बच्चन नाम को अपनाना स्वीकार किया और मुझे इस दुनिया में लाई।''

amitabha bachchan

(ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग के बाद पत्नी आलिया भट्ट की केयर करते दिखे रणबीर कपूर, नेटिजंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया)

खैर, हम हरिवंश राय बच्चन के अपने घर का नाम प्रतीक्षा रखने के पीछे की खूबसूरत विजन से प्यार करते हैं। तो इस बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.