अस्सी तो लप्सी! अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के सवालों से जब परेशान हुए हरिवंश राय बच्चन, वीडियो

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी कड़ी में बिग बी ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) भी दिखाई दे रहे हैं।

img

By Tripti Sharma Last Updated:

अस्सी तो लप्सी! अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के सवालों से जब परेशान हुए हरिवंश राय बच्चन, वीडियो

एक पिता हमेशा ही अपने बच्चों के लिए एक आइडल होता है क्योंकि बच्चे मार्गदर्शन-नैतिक और भावनात्मक समर्थन के लिए हमेशा से अपने पिता की ओर देखते हैं। बच्चों के लिए, उनके पिता एक सुपर हीरो से कम नहीं होते। जो उन्हें सभी बुराइयों से बचाएंगे और साथ ही साथ उनको कभी कुछ नहीं होने देंगे। एक पिता हमेशा आप पर विश्वास करेगा जब हर कोई आपके खिलाफ खड़ा हो। पिता की तुलना एक घने बरगद के पेड़ से की है। जिस तरह बरगद की विशाल शाखाओं की छाया में दूसरे अन्य वृक्षों को शांति का अहसास होता है, उसी तरह पिता सदैव संघर्ष कर अपने पुत्र के जीवन को आकार देने के लिए अपनी खुशियों का त्याग करता है।   

माता-पिता का स्थान इस दुनिया में कोई और नहीं ले सकता। माता-पिता न होते तो हम इस कर्मभूमि रूपी संसार में जन्म नहीं ले सकते थे। माता-पिता की भूमिका यदि जन्म तक ही सीमित होती तो भी उनका अपनी सन्तानों के प्रति योगदान महान था। जन्म के बाद माता-पिता बच्चों का पालन व शिक्षा आदि की प्राथमिक आवश्यकताएं भी पूरी करते हैं। इस पालन के कार्य में परिवारों में बच्चे के दादा-दादी-चाचा-चाची परिवारजन भी सम्मिलित होते हैं। यह संबंधी यदि किसी परिवार में न भी हों तो भी सन्तान का पालन हो जाता है। अतः माता-पिता न हो तो जीवन थोड़ा कठिन है। यही एक कारण है कि इस संसार में माता-पिता का दर्जा बहुत खास है। बॉलीवुड की चकाचौंध वाली दुनिया कितनी भी क्यों न जगमगाती हो लेकिन इसी बीच कलाकार हमेशा अपनों को याद करना नहीं भूलते हैं जिसका सबसे अच्छा और सटीक उदाहरण बॉलीवुड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सेट किया है। (ये भी पढ़ें: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अश्मित पटेल-महक चहल ने खत्म किया पांच साल पुराना रिश्ता, 2017 में की थी सगाई)

अमिताभ बच्चन आज एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। सिनेमा में उनके योगदान के अलावा अभिनेता को उनके राजनीतिक रुख-कविताओं और उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति के 10 सीजन की मेजबानी की है और अब वह इस शो का मुख्य चेहरा बन गए हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बारे में एक बात ये भी है कि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी नई और पुरानी फोटोज को शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने परिवार का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बीते दिनों को याद करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि इसमें जया बच्चन और हरिवंश राय बच्चन भी नजर आ रहे हैं। 

हरिवंश राय बच्चन भारतीय फिल्म उद्योग में एक जाने माने नाम थे। जब उनके बेटे यानि अमिताभ बच्चन फिल्मों की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे। तब पिता हरिवंश जी निरंतर उनके साथ खड़े रहे। अमित जी ने अपने करियर की शुरुआत वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में की थी और फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड की चकाचौंध में अपने कदम रखे। उनके पिता, हरिवंश जी निरंतर उनकी समर्थन प्रणाली बने हुए थे। जब करियर की शुरुआत में शहंशाह एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्म कर रहे थे। तब भी हरिवंश जी लगातार उनका मार्गदर्शन कर रहे थे और आखिरकार, अमित जी ने वर्ष 1973 में फिल्म जंजीर के साथ सफलता का स्वाद चखा और ये स्वाद इतना मीठा होगा शायद ही इसकी कल्पना उन्होंने कभी सपने में भी की हो। (ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर शादी की अटकलों के बीच अख्तर परिवार संग किए गए स्पॉट, देखिए तस्वीरें)

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए एक वीडियो शेयर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा है, ऐसे पल.. हमेशा प्यारे होते हैं और बार-बार जिए जाते हैं..। ये वीडियो हरिवंश राय बच्चन के 80वें जन्मदिन का है। इस वीडियो की सबसे दिलचस्प बात ये है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पिता हरिवंश राय बच्चन से कुछ मजेदार सवाल-जवाब कर रहे हैं। अमिताभ जी पिता से सवाल कर रहे हैं, आप जब 60 साल के हुए थे तो हमने उत्सव मनाया था। उस वक्त एक बात कही जाती थी, 'जब साठा तब पाठा', अब 80 साल के होने पर क्या कहा जाता है! इसके बाद पीछे से जवाब आता है, 'लप्सी'। ये सुनकर सभी जोर से हंसने लगते हैं। फिर मां तेजी बच्चन बेटे अमिताभ को लप्सी का अर्थ समझाते हुए कहती हैं कि ये बहुत ही मीठा पदार्थ होता है। सबसे पहले तो आप ये प्यारा सा ये वीडियो देखिए।

 

अपनी बात को जारी रखते हुए फिर सभी हरिवंश राय बच्चन से पूछते हैं कि जब 90 या 100 साल के होते हैं, तब क्या कहते हैं? इस पर जया बच्चन अपने ससुर हरिवंश राय बच्चन से कहती हैं की तब तो हम बोलेंगे आप थोड़ी इस पर उनकी सास कहती हैं क्यों नहीं बोलेंगे। आगे वे कहते हैं कि जब 100 को हो जाऊंगा, तब बताऊंगा। 

वहीं बात करें अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही 'गुलाबो सिताबो', 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'झुंड' में नज़र आएंगे। हाल ही में बिग बी को हिंदी सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अमिताभ बच्चन ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मजाक में कहा कि जब इस पुरस्कार की घोषणा की गई तो मेरे दिमाग में एक शंका उठी कि कहीं यह इस बात का इशारा तो नहीं कि अब आप घर में बैठिए और आराम करिए, आपने बहुत काम कर लिया है। (ये भी पढ़ें: हो गया खुलासा! आदित्य नारायण संग इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगी नेहा कक्कड़, ये रहा सबूत)

(फोटो-अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन)

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने पिता के बेहद करीब थे। वो अपनी बातों में अक्सर पिता की कविताओं और उनकी बातों का जिक्र करते रहते हैं। वैसे आपको अमित जी की तरफ से शेयर किया गया ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.