KBC14: अमिताभ बच्चन को आई बचपन की याद, बताया- 'बाबूजी मॉर्निंग वॉक पर सिखाते थे टेबल्स'

हाल ही में, 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया है कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन उन्हें मॉर्निंग वॉक के दौरान पहाड़े सिखाते थे। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

KBC14: अमिताभ बच्चन को आई बचपन की याद, बताया- 'बाबूजी मॉर्निंग वॉक पर सिखाते थे टेबल्स'

'कौन बनेगा करोड़पति 14' अपने शुरुआती समय से ही चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर कंटेस्टेंट से उनके काम के बारे में पूछते हैं और अपने जीवन के कुछ रोचक किस्सों के बारे में बात करते हैं, जो फैंस और दर्शकों को काफी पसंद भी आता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ, जब बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा बचपन का एक वाकया शेयर किया।

amitabh bachchan

दरअसल, सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस बार हॉट सीट पर सुमा नरसा प्रकाश थीं, जो कर्नाटक के बेंगलुरु से आई थीं। सुमा वही लड़की हैं, जिन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में आधार कार्ड के बारकोड का इन्वेंशन किया था। यह जानकर बिग बी भी हैरान थे, इसके साथ ही उन्होंने कंटेस्टेंट सुमा को उनके सभी आविष्कारों को उनके नाम पर पेटेंट कराने की भी सलाह दी। 

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद सवाल-जवाब का दौर शुरु हुआ। इस बीच जब एक गणित का सवाल आया, तो सीनियर बच्चन को अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा याद आ गया। उन्होंने साझा किया कि वह अक्सर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाते थे और वह उनसे टेबल सीखने के लिए कहते थे। उन्होंने कहा, "बचपन की याद आ गई, बाबूजी के साथ जाना पड़ता था, सुबह-सुबह 4-5 बजे... जब वो टहलने निकलते थे, जाना पड़ता था उनके साथ और वो बोलते थे पहाड़ा (टेबल्स) पढ़ो और जहां गलत हुआ, वहां पड़ती थी एक चपाट (थप्पड़)। ये सब हमको याद है।"

amitabh bachchan

हरिवंश राय बच्चन ने अपने घर का नाम क्यों रखा था प्रतीक्षा, जानें यहां

इस गेम में अमिताभ बच्चन 20,000 रुपए के लिए सवाल करते हैं। सवाल था- इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​द्वारा चित्रित किए जा रहे व्यक्तित्व को इनमें से कौन सा सम्मान दिया गया था? यह एक वीडियो प्रश्न था और 'रातां लम्बियां' गाना बजाया गया था। इस सवाल का सही जवाब था 'परमवीर चक्र'। 

suma

सुमा ने आगे खुलासा किया कि कोडिंग के अपने प्यार के अलावा, उन्हें गाने लिखने और कंपोज करने का भी शौक है। उन्होंने गाने लिखे व कंपोज किए हैं और वह पांच अलग-अलग भारतीय भाषाओं में लिख सकती हैं। वह अपनी एक रचना भी गाती हैं।

suma

कुछ सही जवाब देने के बाद, सुमा 40,000 रुपए के सवाल पर अटक जाती हैं। अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में महाकाल लोक कॉरिडोर का उद्घाटन किया? इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन की मदद ली और विकल्प ए (मध्य प्रदेश) को चुना। यह इस सवाल का सही उत्तर था।

suma

अमिताभ बच्चन अपनी पेंटिंग से घरवालों को बनाते हैं मूर्ख, जानें कैसे

सुमा 80,000 रुपए के सवाल पर फंस जाती हैं और अपनी बाकी दो लाइफलाइन 'वीडियो कॉल ए फ्रेंड' और '50-50' का उपयोग करती हैं। सवाल था- ट्विटर पर इनमें से कौन सी विशेषता है जो आपको अपनी पसंद के दर्शकों को ट्वीट करने की अनुमति देती है? सुमा विकल्प बी बेड़े (फ्लीट) के साथ जाती हैं, जो गलत उत्तर था। इस सवाल का सही जवाब विकल्प सी (सर्कल) था। इसके बाद वह गेम से आउट हो जाती हैं।

suma

फिलहाल, आपको बिग बी द्वारा शेयर किया गया उनका बचपन का ये किस्सा कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.