अमिताभ बच्चन ने अपने पैतृक घर 'सोपान' को 23 करोड़ रुपये में बेचा, खरीदा 31 करोड़ का डुप्लेक्स

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने दिल्ली वाले फैमिली हाउस को बेच दिया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

अमिताभ बच्चन ने अपने पैतृक घर 'सोपान' को 23 करोड़ रुपये में बेचा, खरीदा 31 करोड़ का डुप्लेक्स

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित अपने पैतृक घर 'सोपान' को करीब 23 करोड़ रुपये में बेच दिया है। अभिनेता के माता-पिता तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन इस बंगले में रहते थे। एक सुंदर दो मंजिला घर में बच्चन परिवार का निवास था।

amitabh bachchan

जब तक हरिवंश राय वहां रहे, तब तक इस घर में दर्जनों लाइव काव्य सत्र और हिंदी साहित्य के दिग्गजों के साथ तीखी बहसें होती रहीं। विष्णु प्रभाकर, रामनाथ अवस्थी, डॉ महीप सिंह, डॉ राजिंद्र अवस्थी, कुसुम अंसल, डॉ नरेंद्र मोहन और अन्य लोग इस प्रतिष्ठित संपत्ति से एक रास्ता बनाने में कामयाब हुए थे।

amitabh bachchan

(ये भी पढ़ें: 4 करोड़ रुपए है अमिताभ बच्चन के घर में लगी इस पेंटिंग की कीमत, एक्टर की दिवाली फोटो में दिखी झलक)

'ई-टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये संपत्ति नेज़ोन ग्रुप ऑफ कंपनी के सीईओ अवनी बदर द्वारा खरीदी गई है, जो करीब रहते हैं और बच्चन परिवार को 35 से अधिक वर्षों से जानते हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, 418.05 वर्ग मीटर की संपत्ति के लिए रजिस्ट्री 7 दिसंबर को पूरी हो गई थी।

bachchan family

बच्चन परिवार के घर 'सोपान' का जिक्र अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कई बार किया है। 'इकोनॉमिक टाइम्स' के साथ बातचीत में अवनी बदर ने खुलासा किया कि, "यह एक पुराना निर्माण है, इसलिए हम अपनी आवश्यकताओं के अनुसार संरचना और निर्माण को ध्वस्त कर देंगे। हम कई वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहे हैं और एक अतिरिक्त संपत्ति की तलाश में थे। जब यह प्रस्ताव आया, हमने तुरंत हां कह दी और संपत्ति हासिल कर ली।"

amitabh

(ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के शानदार घर: 'जलसा' से पेरिस में लग्जरी विला तक, देखें आलीशान घरों की तस्वीरें)

दक्षिण दिल्ली के एक लग्जरी रियल एस्टेट बिजनेसमैन प्रदीप प्रजापति ने बताया कि, तेजी बच्चन, जो एक स्वतंत्र पत्रकार थीं और गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसाइटी की सदस्य थीं और बिग बी मुंबई जाने से पहले वहां रहते थे। उनके माता-पिता ने उनका पालन किया और वर्षों से इस घर में कोई नहीं रहा। हालांकि, इस मामले पर बच्चन के कार्यालय ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने खरीदा 31 करोड़ का डुप्लेक्स

इस बीच, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी उपनगर में एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट अटलांटिस में 31 करोड़ रुपये में 5,184 वर्ग फुट में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए उन्‍होंने 62 लाख रुपये की स्‍टांप ड्यूटी का भुगतान किया है, जो कि 31 करोड़ का 2 फीसदी है।

amitabh bachchan family

(ये भी पढ़ें: जया बच्चन के एक फैसले से सहम गई थीं रेखा, ऐसे हुआ था अमिताभ बच्चन संग प्रेम कहानी का दुखभरा अंत)

फिलहाल, ये बात तो साफ है ​कि, बच्चन फैमिली अपने पैसों को इन्वेस्ट करना अच्छे से जानती है। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.