सोनी टीवी के मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC)’ देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड रहते हैं। इसका 12वां सीजन चल रहा है, जिसे 10वीं बार बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते माना जा रहा था कि क्विज शो यानि केबीसी इस साल प्रसारित नहीं हो सकेगा, लेकिन अमिताभ बच्चन ने शो के प्रसारित होने की खबर देकर सभी को हैरान कर दिया था।
अमिताभ बच्चन खुद भी कोरोना पीड़ित हो चुके थे, जिससे रिकवर होने के बाद उन्होंने तुरंत कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू कर दी थी। शो शुरू होने के बाद इसकी टीआरपी तेजी से हाइप पर आ गई। फिलहाल, इस वक्त किड्स स्पेशल वीक चल रहा है। बीते दिन शो में मुंबई की अलीना हॉट सीट पर बैठी थीं, जो 6वीं क्लास की छात्रा हैं और एक डॉक्टर बनने का सपना रखती हैं। (यह भी पढ़ें- एकता कपूर ने शेयर की दोस्त तनवीर संग सेल्फी, लिखा- 'जल्द खुलासा करेंगे', फैंस लगा रहे शादी के कयास)
अलीना चाहती हैं कि शो से जीते हुए रुपयों को अपनी शिक्षा के लिए इस्तेमाल करें। शो के शुरुआत में अलीना ने उस कफलिंक (शर्ट के कफ पर लगाई जाने वाली ज्वेलरी) को नोटिस किया, जिसे बिग बी ने पहन रखा था। अलीना ने बिग बी से कहा कि उनका वो कफ अलग और अच्छा है। दरअसल, उस कफलिंक में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) का नाम लिखा है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके उस कफलिंक में सभी बच्चों का नाम है और जो उन्होंने उस वक्त पहना है, उसमें उनके नाती अगस्त्य और आराध्या का नाम लिखा है। बिग बी ने बताया कि वह अगस्त्य को बहुत याद करते हैं इसलिए उन्होंने उसे पहन रखा है। (यह भी पढ़ें- शोएब इब्राहिम ने शेयर की अपने अम्मी-पापा संग बचपन की खूबसूरत झलकियां, बताया खुश रहने का राज)
आपको बता दें कि, अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे हैं। श्वेता ने दिल्ली के रहने वाले निखिल नंदा से शादी की है। नंदा परिवार का कपूर खानदान से भी गहरा नाता है। दरअसल, निखिल नंदा रितु नंदा के बेटे हैं, जो राज कपूर की बेटी हैं। इसीलिए आपने कई दफा कपूर खानदान की पार्टी में बच्चन परिवार को भी शामिल होते देखा होगा। इसी साल नीतू कपूर के बर्थडे में अगस्त्य भी शामिल हुए थे।
अगस्त्य नंदा के बारे में अमिताभ ने शो में बताया था कि वह (अगस्त्य) अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और किन्हीं खास अवसर पर ही उनका भारत आना होता है। इसलिए वह उन्हें बेहद याद करते हैं। बिग बी ने जब कंटेस्टेंट अलीना से ऑनलाइन क्लासेज के बारे में पूछा, तब अलीना ने कहा कि वह बहुत जल्द परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज लेंगी। इस पर अमिताभ को अपनी पोती आराध्या बच्चन याद आती हैं और बिग बी कहते हैं कि आराध्या भी ऑनलाइन क्लासेज लेती हैं।
बात करें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य की, तो उनका भी बॉलीवुड में सिक्का जमाने का सपना है। अगस्त्य बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। हालांकि, अगस्त्य की मां श्वेता नंदा नहीं चाहती कि वो फिल्मों में जाएं। श्वेता नंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अगस्त्य को फिल्मों में नहीं देखना चाहती हैं और इसके पीछे वजह उनका परिवार है।
श्वेता ने अगस्त्य को फिल्म इंडस्ट्री में न भेजने की वजह अपने भाई अभिषेक बच्चन को बताया था, जिन्हें अपने करियर में अक्सर प्रेशर और नफरत का सामना करना पड़ता है। फिलहाल, श्वेता नंदा के लाडले अगस्त्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं और सोशल मीडिया पर कम एक्टिव नहीं रहते हैं, हालांकि, जब भी वह कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, वह जमकर वायरल होती है। अगस्त्य लॉकडाउन के दौरान मुंबई में ही रह रहे थे। इस दौरान वह अपनी लुक्स और पर्सनैलिटी पर काफी ध्यान दे रहे थे और अपने नाना अमिताभ बच्चन के साथ जिम में पसीने बहा रहे थे। (यह भी पढ़ें- शहीर शेख ने क्यों की वाइफ रुचिका कपूर से जल्दबाजी में कोर्ट मैरिज? लेटेस्ट इंटरव्यू में बताई वजह)
वैसे, अगस्त्य की चार्मिंग पर्सनैलिटी और लुक्स के चलते उन्हें कई बार फिल्म के ऑफर आ चुके हैं, जिसे उन्होंने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। उनका मानना है कि वह जब पूरी तरह प्रिपेयर हो जाएंगे, तभी इंडस्ट्री में एंट्री मारेंगे। फैंस अगस्त्य की एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिलहाल, ये बात तो साफ़ है कि बिग बी अपने नाती अगस्त्य के बेहद क्लोज हैं। तो आपको ये स्टोरी कैसी लगी? कमेंट करके हमें जरूर बताएं। साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।