मां-बेटे का रिश्ता बेहद की खास होता है, जैसे बेटियां पापा की परी होती हैं, वैसे ही बेटे मां के लाड़ले होते हैं। तभी तो बेटी अगर अपने पापा के बेहद क्लोज होती है। तो बेटा अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब होता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति व बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) का भी अपनी मां प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) से कुछ ऐसा ही रिश्ता है। आनंद अपनी मां से काफी क्लोज हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। प्रिया आहूजा ने 27 फरवरी 2021 को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर आनंद ने अपनी मां प्रिया को स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही आनंद ने प्यारा नोट भी लिखा है। इतना ही नहीं, प्रिया अहूजा को उनकी बहू व आनंद की पत्नी सोनम कपूर ने भी खास तस्वीरें शेयर कर बर्थडे विश किया है। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें।
इससे पहले आप ये जान लीजिए कि, सोनम और दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद की पहली मुलाकात साल 2014 में कॉमन फ्रेंड परनिस कुरैशी के जरिए हुई थी। खबरों के मुताबिक, सोनम से पहली मुलाकात के एक महीने बाद ही आनंद ने उन्हें प्रपोज कर दिया था। लेकिन करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को आनंद आहूजा से शादी रचाई थी। दोनों की शादी को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है और दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने शेयर कीं पति शाहिद की अनदेखी फोटोज, सालियों के साथ चिल करते दिखे एक्टर)
आइए अब आपको आनंद की लेटेस्ट पोस्ट दिखाते हैं। दरअसल, आनंद आहूजा ने 27 फरवरी 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें प्रिया आहूजा अपने परिवार के सभी लोगों के साथ नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर आनंद के माता-पिता की है। इस तस्वीर में प्रिया अपने पति सुनील आहूजा के साथ खड़ी हैं और उनके सामने एक टेबल पर केक रखा हुआ है, जिस पर काफी सारी कैंडल्स जल रही हैं। दूसरी तस्वीर में प्रिया अपनी बहू सोनम कपूर को हग किए हुए नजर आ रही हैं और सास-बहू कैमरे की ओर देख रही हैं। तीसरी तस्वीर में आनंद अपनी मां प्रिया के साथ मिरर सेल्फी लेते दिख रहे हैं और चौथी तस्वीर में आनंद आहूजा के भाई अनंत अपनी मां के साथ गार्डन एरिया में बैठकर सेल्फी ले रहे हैं। वहीं, पांचवी तस्वीर में प्रिया अपने पति सुनील के साथ पोज दे रही हैं और आखिरी तस्वीर एक लैपटॉप की है, जिमसें देखा जा सकता है कि सोनम और आनंद, प्रिया व अनंत के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। आनंद द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। (ये भी पढ़ें: बहन कृष्णा के साथ टाइगर श्रॉफ ने सीखा था मार्शल आर्ट, शेयर कीं थ्रोबैक फोटोज)
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आनंद आहूजा ने अपनी मां की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘दुनिया में सबसे सकारात्मक, ऊर्जावान, सहज, प्यार करने वाले व्यक्ति के लिए। @priya27ahuja को जन्मदिन की बधाई!! लव यू मां।’
सोनम कपूर ने भी अपनी सास प्रिया आहूजा को बेहद ही प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और सास प्रिया आहूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सास-बहू काफी खुश नजर आ रही हैं। इन सभी तस्वीरों में सोनम प्रिया आहूजा के साथ पोज देती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस और प्रिया ने वेस्टर्न आउटफिट को कैरी किया है। तो कुछ तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए काफी सुंदर लग रही हैं। इन सभी तस्वीरों में सोनम और प्रिया आहूजा सुंदर लग रही हैं। फैंस सोनम और प्रिया आहूजा की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे मेरी अद्भुत मां का आशीर्वाद एक बार मिला और दो बार अपनी सास से। निस्वार्थ, धैर्यवान, दयालु, प्रेम करने वाले और बहुत सी अन्य महान चीजें हैं जो आपको इतना खास बनाती हैं (और हमें इतना भाग्यशाली बना देती हैं!) हम आपके और आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हैं। मैं सबसे भाग्यशाली बहू हूं। जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं सासू मां! मां मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’
इन तस्वीरों से साफ है कि आनंद और सोनम कपूर दोनों ही प्रिया आहूजा से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। तो आपको आनंद और सोनम द्वारा शेयर की गई तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।