आज के समय में बॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा तो स्टार किड्स के चर्चे होते हैं। यही वजह है कि सेलेब्रिटीज की तरह स्टार किड्स की फैन फोलोइंग भी काफी जबरदस्त होती है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि स्टार किड्स आने वाले समय में सेलेब्स से आगे निकल जाएंगे। वैसे बात स्टार किड्स की हो और इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) की बेटी मेहर धूपिया बेदी (Mehr Dhupia Bedi) का नाम न आए तो समझिए कि ये लिस्ट अधूरी है। मालूम हो, मेहर अपनी क्यूटनेस की वजह से फैंस के बीच काफी मशहूर हैं।
हाल ही में नेहा ने बेटी मेहर को लेकर एक खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि मेहर को मम्मी या पापा सिखाने की बजाय, वह उसे ‘बस’ कहना सिखा रहे हैं। दरअसल नेहा और अंगद का मानना है कि उनकी बेटी को ये पता होना चाहिए कि उसे कब, किसे और कहां मना करना है। एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने ये भी बताया था कि मेहर ने ये शब्द कहना शुरू कर दिया है और उसे जहां लगता है, वो तुरंत इस शब्द का वहां इस्तेमाल करती है। मेहर को पता है कि उसे अब नहीं खाना है, जिसके लिए अब वो बस कहेगी। नेहा ने आगे कहा कि मैंने उसे ये शब्द इसलिए सबसे पहले सिखाया ताकि उसे पता होना चाहिए कि उसे इसका इस्तेमाल किस तरह से करना है। (ये भी पढ़ें: BB 13: असीम रियाज के प्रपोजल का हिमांशी खुराना ने खास अंदाज में दिया जवाब, शहनाज गिल दिखीं एक्साइटेड)
नेहा धूपिया ने ये भी कहा था कि जब उसे ज्यादा खाना खिलाया जाता है, तब वो कहती है बस। जब उस पर कोई चीज या बात थोपी जाती है, तब वो कहती है बस। जब कोई भी हद से ज्यादा उसके गाल खींचता है तो कह कहती है बस। उसे ये बात अब अच्छे से मालूम है कि उसे किस बात के लिए मना करना है और किसके लिए हां। उसे अब ना कहना आता है, जिसके लिए वो सीधे तौर पर बस शब्द का इस्तेमाल करती है। मजबूत महिलाएं मजबूत बेटियों का पालन-पोषण करती हैं और मैं हमेशा अपनी बेटी से कहती हूं कि अगर वह सहज नहीं है, तो उसे उसके लिए मना कर देना चाहिए।
वहीं, सोशल मीडिया पर मेहर की डैडी अंगद बेदी के साथ एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। ये वीडियो अंगद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वीडियो में अंगद बेटी मेहर के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं। वह अपनी बिटिया रानी के साथ खेल रहे हैं। यह एक बूमरैंग वीडियो है। इसके साथ अंगद ने एक बेहद ही क्यूट सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘हमारी #attibaanoo, नेहा तुम्हें बूमरैंग के साथ बाकि सभी शानदार चीजों के लिए शुक्रिया।’ (ये भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ को शगुन के तौर पर कुमार सानु ने दिया ये तोहफा, क्या सच में आदित्य नारायण संग होगी शादी?)
आपको बता दें कि अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने 10 मई 2018 को दिल्ली के गुरुद्वारे में सात फेरे लिए थे। ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी। नेहा और अंगद शादी के 6 महीने बाद ही माता-पिता बन गए थे। दरअसल नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं, जिसकी वजह से दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इस बारे में बात करते हुए अंगद बेदी ने बताया था कि जब हमने अपने घर में अपने-अपने माता-पिता को इस बारे में बताया था तो हम दोनों को खूब डांट पड़ी थी। लेकिन कुछ देर बाद ही सब मान गए। (ये भी पढ़ें: दूसरी शादी करने से पहले इन सितारों संग जुड़ चुका है पूजा बेदी का नाम, देखिए उनके अफेयर्स की लिस्ट)
वैसे आपको अंगद बेदी की बेटी मेहर धूपिया बेदी के साथ शेयर की गई ये वीडियो कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताना न भूलें। साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।