टीवी एक्टर करण पटेल (Karan Patel) और उनकी वाइफ अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava) के घर जब से उनकी नन्ही परी मेहर पटेल (Mehr Patel) का आगमन हुआ है, तब से कपल ने अपनी लाइफस्टाइल काफी बदल दी है। अंकिता सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पेरेंटिंग की झलकियां अक्सर फैंस को दिखाती रहती हैं। एक्ट्रेस साथ में कई बार फैंस को ये भी बताती हुई देखी गई हैं कि कैसे वो अपनी बच्ची में अच्छी आदतें डाल रही हैं। हाल ही अंकिता ने अपने पति व बेटी संग एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ में बच्चों को स्मार्टफोन से दूर रखने की इम्पोर्टेंस के बारे में भी बताया है।
आपको वो तस्वीर दिखाएं, इससे पहले जान लीजिए कि, टीवी एक्टर करण पटेल और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव की शादी 3 मई 2015 को हुई थी। शादी के चार साल बाद 14 दिसंबर 2019 को दोनों ने मिलकर अपने घर में एक नन्ही परी का स्वागत किया था, जिसे उन्होंने मेहर नाम दिया है। अंकिता ने 27 दिसंबर 2020 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा पहली बार पूरी तरह दिखाया था। इस तस्वीर में अंकिता की छोटी सी पूरी फैमिली नजर आ रही थी। मेहर की इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था। (ये भी पढ़ें: मां की दुआओं की वजह से निक जोनस से मिली हैं प्रियंका चोपड़ा, लेटेस्ट इंटरव्यू में कही ये बात)
अब आपको दिखाते हैं वो फोटो। दरअसल, 19 मार्च 2021 को अंकिता ने अपने पति करण, बेटी मेहर व अपने पेट नॉटी पटेल के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें ये सभी लोग एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में करण नोटबुक में एक ड्राइंग बनाते हुए देखे जा सकते हैं, वहीं अंकिता और मेहर उन्हें ध्यान से देख रही हैं।
इस तस्वीर के साथ अंकिता ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा है, “मोबाइल फोन और पैरेंटहुड! हमने बतौर एक फैमिली फैसला लिया था कि हम मेहर को अपने मोबाइल फोन से ऊपर रखेंगे। फिर भी ट्रैक पर हर रोज चलने के लिए और मेहर के साथ टाइम स्पेंड करने के दौरान फोन उठाना अवॉयड करना एक टास्क है। हां हम कभी-कभी इसे नहीं भी कर पाते हैं। लेकिन हम एक-दूसरे को फोन रखने का ध्यान दिलाते रहते हैं, अगर हम में से कोई मेहर के पास नेट पर सर्फ़ करते या वर्क के अलावा कोई गैर जरूरी कॉल उठाते हुए दिख जाता है। हम सीख रहे हैं और तवज्जो देने के मामले में बेहतर हो रहे हैं। मुझ पर विश्वास करिए ये एक रोजाना की लड़ाई है क्योंकि हमारे मोबाइल फोन हमारी लत बन चुके हैं। और हमारा सारा काम इसी के जरिए होता है।” (ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता..' फेम दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी हॉस्पिटल में हैं एडमिट, एक्टर की वाइफ ने किया रिएक्ट)
अंकिता भार्गव ने अपनी बात जारी रखते हुए लिखा, “लेकिन हर किसी को हर कॉल और हर व्हाट्सएप मैसेज को रिप्लाई करने का FOMO (मिस आउट होने की फीलिंग) अपने अंदर से निकालना चाहिए। ये सभी चीजें इंतजार कर सकती हैं। लेकिन आपके बेबी का बचपन कभी वापस नहीं आएगा। ये काफी छोटा होता है जब वो पूरी तरह से आपके होते हैं। कुछ सालों बाद उनके साथ खेलने के लिए अपने दोस्त बन जाएंगे, जाने के लिए कई क्लासेज होंगी, अटेंड करने के लिए स्कूल होगा और आपको उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए इंतजार करना होगा। वैसे ही जैसे वो अभी आपके साथ मोबाइल फ्री क्वालिटी टाइम बिताने के लिए तत्पर रहते हैं।”
एक्ट्रेस ने अपने नोट के अंत में लिखा, “तो चलिए अपने बेबीज के साथ टाइम स्पेंड करते समय कोई गैर जरूरी कॉल नहीं उठाते हैं, चैट या हर मैसेज का रिप्लाई नहीं करते हैं और उन्हें ये एहसास और यकीन दिलाते हैं कि जब हम कहते हैं कि वो हमारी दुनिया हैं, तो वास्तव में उसका मतलब जानते हैं। P।S- मैं सुझाव देती हूं कि अपने बेबी के साथ 20 मिनट मोबाइल फ्री सेशन से शुरुआत करिए। सिर्फ अपने फोन को कहीं दूर छोड़कर कुछ एक साथ एक्टिविटीज करिए। ट्राई करिए! #motherhood #motherdaughter #motherhoodunplugged #motherhoodjourney #motherhoodthroughinstagram #mammawarriors #mombloggerindia #mominfluencer #parents #parenting #parenthood #mominfluencerindia।” (ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस निया शर्मा ने डेटिंग की अफवाहों पर की बातचीत, कहा- 'हमें फोटो शेयर करना नहीं पसंद')
हाल ही में, अंकिता अपने पति करण पटेल व बेटी मेहर के साथ मालदीव में वेकेशन पर गई थीं। ये मेहर की फर्स्ट ट्रिप थी, जिसकी कई सारी तस्वीरें व वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की थीं। अंकिता भार्गव ने 10 जनवरी 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मेहर की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मेहर एक प्यारी सियान रंग की मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं, इस फोटो में वह काफी क्यूट पोज देते हुए नजर आ रही है। इस तस्वीर में नन्ही मेहर का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। अंकिता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘पोज देना?!? अच्छा अच्छा..ये उसे क्लियरली मुझसे मिला है #waterbaby #maldives #rabbdimehr #firsttripever।’
फिलहाल, अंकिता अपनी बेबी गर्ल के साथ ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताने का प्रयास कर रही हैं। तो क्या आप भी एक्ट्रेस की इस बात से सहमत हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।