भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी व बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जनवरी 2021 में पैरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने इस बात की जानकारी अगस्त 2020 में इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी थी। इस खुशखबरी के सामने आने के बाद से ही अनुष्का शर्मा के बेबी बंप की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस ने कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं।
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस बार दिवाली काफी सिंपल तरीके से सेलिब्रेट की है। इस मौके पर उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहना था और न्यूड मेकअप किया था। इसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जहां पहली तस्वीर में अनुष्का बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में वह बैठी हुई नजर आ रही हैं। खबर लिखे जाने तक इसे कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं। (ये भी पढ़ें: दिवाली पर रोमांटिक हुए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत, हनीमून ट्रिप से सामने आईं फोटोज और वीडियो)
फोटोज शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, “तैयार हुई सिर्फ इसलिए कि घर पर बैठ सकूं और खा सकूं। और यह मजेदार अनुभव रहा। उम्मीद करती हूं आप सभी की दिवाली शानदार रही।” एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विराट कोहली ने दिवाली से एक दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने पटाखे ना छुड़ाने के लिए कहा था। इस वीडियो के बाद से ही उनको और अनुष्का को ट्रोल किया जा रहा है। जहां ट्रोलर्स इसे हिंदू त्योहार को टारगेट करने वाला बयान बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने विराट कोहली का सपोर्ट भी किया है। (ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा की बिटिया रानी अनायरा ने फैमिली संग मनाई अपनी पहली दिवाली, देखें खूबसूरत तस्वीरें)
यहां आपको बता दें कि, विराट कोहली यूएई से वापस आकर अपने ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए सिडनी निकल गए हैं, वहीं अनुष्का घर पर हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे इंटरनेशनल, तीन टी20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। इस बीच ही बीसीसीआई ने कप्तान विराट को पैटरनिटी लीव देने का फैसला लिया है। इसका मतलब विराट पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे। विराट जनवरी 2021 में पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से वह बाकी के तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 में शादी कर ली थी। इन दोनों ने किसी को भी अपनी शादी की खबर नहीं लगने दी थी। जब इससे जुड़ी उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी, तो इसे देखकर लोग हैरान रह गए थे। शादी की तस्वीरों में अनुष्का और विराट की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही थी। इस जोड़ी की ये खूबसूरती आज भी वैसे ही बरकरार है। वहीं अब ये कपल बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाला है। (ये भी पढ़ें: दिवाली पर तैमूर ने पिता सैफ अली खान को लगाई आवाज, कहा- 'अब्बा...यहां आना जरा')
फिलहाल, अपने वाले बेबी के स्वागत लिए अनुष्का और विराट पूरी तरह से तैयार हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।
Loading...