अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के साथ कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दान किया एक करोड़, जाहिर की खुशी

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला कपूर के साथ कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं, जिसकी ख़ुशी उन्होंने जाहिर की है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के साथ कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दान किया एक करोड़, जाहिर की खुशी

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी पूरी लाइफ सेविंग्स एक वेंचर में लगा दी हैं, जिसने जरूरतमंद लोगों की कोरोना महामारी के दौरान मदद की है। बहन अंशुला कपूर के साथ अर्जुन ने करीब 1 करोड़ रुपये जमा करके ऑनलाइन सेलिब्रिटी फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ के जरिये 30,000 लोगों की मदद की है।

अर्जुन ने इस बात की ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैंने अपनी जिंदगी की सेविंग को इस वेंचर में निवेश किया और ये बताने पर मुझे गर्व होता है कि इस प्लेटफ़ॉर्म ने जरूरतमंद लोगों को इस कठिन समय में सपोर्ट किया है।”   

(ये भी पढ़ें: बिपाशा बसु ने अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर शादी की अनदेखी फोटो की शेयर, लिखा- 'तुम मेरे सब कुछ हो')

अर्जुन ने कहा, “महामारी ने हमें दुखों की खाई में धकेल दिया है। इस स्थिति ने हम सभी को आगे बढ़ने और दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया है। महीनेभर के राशन और खाने की मील्स के साथ प्रवासी मजदूरों को पैसे दिए गए हैं। कोविड-19 की रोकथाम के लिए हायजीन किट्स दी गई हैं। इसके जरिए हमने कुछ परिवारों की मदद की है और थोड़ी बहुत कोविड-19 की इस स्थिति से लड़ने की कोशिश की है। संकट के इस समय में वह ऐसा करके बहुत खुश हैं।”

Anshula and Arjun

इससे पहले, ‘डिस्कवरी प्लस’ के शो ‘स्टार बनाम फ़ूड’ अर्जुन कपूर ने बताया था कि कैसे 11 साल की उम्र में उन्हें खाना खाने में शांति मिलती थी जब उनके पेरेंट्स बोनी कपूर और शौरी कपूर का 1996 में तलाक हो गया था। इस बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा था, “मैं खाने की तरफ कंफर्ट के लिए देखता था। तो मैंने खाना शुरू कर दिया और मुझे खाने में काफी मजा आता था और फास्ट फ़ूड कल्चर भारत में उस टाइम पर आया था और फ़ास्ट फ़ूड तो फ़ास्ट फ़ूड ही होता है। तो आप स्कूल के बाद जा सकते हैं और खाना खाना जारी रख सकते हैं। जाने देना बहुत मुश्किल है क्योंकि आखिरकार, आपको एक पॉइंट से परे रोकने के लिए कोई नहीं है। आपकी मां आपसे प्यार करती है, वह तुम्हें फटकार देगी लेकिन आप फिर भी एक बच्चे हो और वो आपसे कहती हैं कि ये उम्र है खाने की, ठीक है।”

(ये भी पढ़ें: पति धर्मेंद्र से एक साल से अलग रह रही हैं हेमा मालिनी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई वजह)

Mona Shourie Kapoor, Arjun Kapoor and Anshula Kapoor

अर्जुन कपूर ने ये भी बताया था कि, ‘ये एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गया जहां मुझसे अस्थमा हो गया, मैंने इस वजह से अपने घाव डेवलप किए और जब मैं 16 साल का था तो मैं 150 किलोग्राम का था।’ अर्जुन ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा था, “मैंने एक दिवाली सिर्फ बिरयानी और एक आइसक्रीम का टब खाया और फिर मैंने कहा ‘बस’। इस जिंदगी के लिए बहुत खा लिया और अपनी अगली जिंदगी के लिए नहीं खाऊंगा। और यही से मेरी लाइफ का नया फेज शुरू हो गया जहां मैंने सीखा कि चीजों को जाने कैसे देते हैं।” इसके बाद से ही अर्जुन ने अपनी शरीर के फिटनेस पर ध्यान दिया और आज सुपरफिट हैं।

Mona Shourie Kapoor, Arjun Kapoor and Anshula Kapoor

फ़िलहाल, अर्जुन और अंशुला कपूर का ये कदम वाकई काबिले तारीफ है। तो आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.