बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) इन दिनों भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसे लेकर उन्हें कुछ यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने 18 जुलाई को बेटे अरिक को जन्म दिया था। दोनों एक-दूसरे को एक साल से डेट कर रहे थे। इससे पहले अर्जुन ने पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया (Mehr Jesia) से शादी की थी। इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम माहिका और मायरा हैं। पिछले साल 20 साल की शादी के बाद यह कपल एक-दूसरे से अलग हो गया था। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक, जिनसे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए थे अभिनेता)
दरअसल, शेयर किए गए इन तस्वीरों में ट्रोलर्स ने ग्रैबिएला स्विमिंग पूल में नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों पर कई लोगों ने कमेंट किये हैं। किसी ने उनकी आईब्रोज़ की तारीफ़ की तो किसी ने आंखों की, मगर एक महिला यूज़र ने उनके होठों की वजह से ट्रोल करने की कोशिश की। इस महिला यूज़र ने लिखा- कभी-कभी आपके होंठ अजीब से लगते हैं, क्यों।
जिस पर ग्रैबिएला ने बिना भड़के बड़े ही शांति के साथ हैंडल किया। ग्रैबिएला की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कभी-कभी मुझे आपके होंठ अजीब से दिखते हैं. ऐसा क्यों है?' इस पर जवाब देते हुए ग्रैबिएला ने लिखा, 'मैं इस विषय पर अपने माता-पिता से बात करूंगी और इसे हल करने की कोशिश करूंगी।' ग्रैबिएला का जवाब देखते ही यूजर ने फिर कमेंट किया और उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'नहीं ऐसा मत करना, क्योंकि ये नेचुरल हैं। हां कभी-कभी ये अजीब लगते हैं, नहीं तो ये काफी सुंदर और क्यूट हैं।' हालांकि, इसके बाद ग्रैबिएला ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 7 सितारों ने अपने फैन से ही रचाई शादी, नाम जान आपको होगी हैरानी)
बता दें ग्रैबिएला अक्सर ही अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन कभी-कभी अपने लुक्स के चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। यही नहीं खुद अर्जुन रामपाल भी अक्सर ही अपनी लेडी लव के बीच-बचाव में उतर आते हैं। (ये भी पढ़ें: इन सेलिब्रिटीज ने एक दो नहीं, तीन या चार बार रचाई हैं शादियां, यहां जानें इनके नाम)
जहां ग्रैबिएला ने 2014 की फ़िल्म 'सोनाली केबिल' में भी एक रोल निभाया था। वहीं अगर अर्जुन रामपाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में दिखाई दिए थे। फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे भी अहम भूमिकाओं में थे।
फिलहाल, अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने अभी तक आधिकारिक रूप से शादी नहीं की है। दोनों अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते देखे जाते हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।