Orange Benefits: संतरे से मिलेगी ग्लोइंग स्किन और लंबे बाल, जानिए इसके कई फायदे

ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) और लंबे बाल (How to Get long hair) किसे नहीं पसंद। अगर आप भी ग्लोइंग स्किन और लंबे बाल पाना चाहती हैं तो संतरे का सेवन आज ही शुरू कर दें। संतरा तो संतरा, इसका छिलका भी आपके के लिए काफी फायदेमंद।

img

By Manali Rastogi Last Updated:

Orange Benefits: संतरे से मिलेगी ग्लोइंग स्किन और लंबे बाल, जानिए इसके कई फायदे

हर महिला की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे और खूबसूरत दिखें। महिलाएं ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) के लिए भी काफी सारे तरीके आजमाती हैं, लेकिन कई बार ये तरीके काम नहीं आते। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि आपके ब्यूटी प्रोडक्ट का महंगा होना, जिसकी वजह से आप बार-बार उसे खरीद नहीं पाते हो या कभी-कभी प्रोडक्ट का आपकी स्किन को सूट ना करना। ऐसे में सबसे बेस्ट होते हैं घरेलू नुस्खे। अगर आप भी लंबे बाल (Long Hair) और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कैसे संतरे (Orange Benefits) की मदद से आप लंबे बाल और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

संतरा कई मायनों में एक फायदेमंद फल है। ऐसे में आप कभी भी संतरे के छिलके को कूड़ेदान में ना डालें। दरअसल संतरे के छिलके के भी कई फायदे होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती है। संतरे का छिलका आपके स्वास्थ और स्किन यानि दोनों के लिए फायदेमंद हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं, जोकि आपकी स्किन और बाल दोनों को निखारने का काम करते हैं। इसकी मदद से आप ग्लोइंग और बेदाग़ स्किन पा सकती हैं। स्किन की गंदगी को पूरी तरह से साफ करने में संतरे का छिलका काफी कारगर है। (ये भी पढ़ें: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर आया नन्हा मेहमान, लगा बधाइयों का तांता)

संतरे के छिलके का सही इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका पाउडर बनाना है। पाउडर बनाने के लिए पहले आपको संतरे के छिलके को धूप में अच्छे से सुखाना है। जब छिलके अच्छे से सूख जाएं, तब आपको इसे मिक्सर में पीसना है। इसके बाद आप पाउडर को एक जार में भरकर रख लीजिए और जब जरुरत हो, तब इसका इस्तेमाल करिए।

संतरे के और भी कई फायदे होते हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं…

#1. ग्लोइंग स्किन के लिए करें इस्तेमाल

आप संतरे के छिलके से बनाए गए पाउडर में गुलाब जल मिलाकर इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप गुलाब जल के साथ संतरे के पाउडर को मिलाकर लगाएंगी तो इससे कील-मुहांसों की समस्या दूर हो जाएगी। वहीं, टैनिंग दूर करने के लिए भी आप संतरे के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आपको संतरे के पाउडर में थोड़ा शहद मिलाकर इसे चेहरे और उन हिस्सों पर लगाना है जहां-जहां टैनिंग है। फिर 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से धो लीजिए।

#2. सूक्ष्म रंध्रों को खोलने में मददगार

भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते, जिसकी वजह से स्किन केयर भी पूरी तरह से नहीं हो पाती। ऐसे में संतरे का छिलका एक वरदान की तरह है, क्योंकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा समय की जरुरत नहीं होती है। अगर आप दही को कुछ मात्रा में संतरे के छिलके के पाउडर में मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएंगी तो इससे सूक्ष्म रंध्र खुल जाएंगे और इससे ब्लैकहेड्स भी साफ हो जाएंगे। आपको इसे सिर्फ 10 से 15 मिनट तक ही अपने चेहरे पर लगाना है, जोकि एक सरल काम है। (ये भी पढ़ें: दुल्हन की विदाई के समय क्यों की जाती है चावल फेंकने की रस्म, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण)

#3. दाग-धब्बों को कहिए बाय-बाय

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते कई बार हम अपनी स्किन का ख्याल नहीं रख पाते हैं, जिसकी वजह से स्किन काफी खराब हो जाती है और उस पर दाग-धब्बे आ जाते हैं। संतरे के छिलके में आपकी स्किन को साफ़ करने की जबरदस्त खूबी होती है। अगर आप इसका इस्तेमाल सही से करेंगी तो जल्द ही आपकी स्किन सभी दाग-धब्बों से मुक्त हो जाएगी।

#4. बालों के लिए भी फायदेमंद है संतरा

संतरे का छिलका स्किन के लिए तो फायदेमंद है ही, साथ ही ये बालों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है। डैंड्रफ यानि रूखेपन को दूरे करने में भी संतरे का छिलका काफी कारगर है। अगर आपके बाल ज्यादा गिरते हैं और आपके बालों की चमक भी चली गई है तो आपको संतरे का छिलका इस्तेमाल करना चाहिए। इससे डैंड्रफ भी चला जाएगा और आपके बेजान बालों में जान भी आ जाएगी। (ये भी पढ़ें: Wedding Tips: शादी में बाकी हैं कुछ ही दिन, तो इन घरेलू फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन)

ये थे संतरे के कुछ फायदे, जिनकी मदद से आप ग्लोइंग स्किन और खूबसूरत बाल पा सकती हैं। ऐसे में आप अब संतरा सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि इसका सेवन अपने आपको निखारने के लिए भी करिए। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें,  हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.