कम बजट में करना चाहते हैं शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग, तो इंडिया के ये स्थान आपके लिए हैं परफेक्ट

पिछले कुछ सालों में डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी बढ़ा है। ऐसे में यहां हम आपको भारत देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप कम बजट में शानदार शादी कर सकते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

कम बजट में करना चाहते हैं शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग, तो इंडिया के ये स्थान आपके लिए हैं परफेक्ट

शादी जीवन का एक अहम हिस्सा होती है। ऐसे में इसे खास बनाने के लिए लोग हर वो काम करते हैं, जो उनकी शादी को हमेशा के लिए यादगार बना दें। आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का खूब चलन है। हर कोई शादी के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश में रहता है, जो सुंदर भी हो और उनके बजट में भी हो। तो चलिए हम आपको बताते हैं भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां पर आप अपने बजट के अनुसार शादी कर सकते हैं और इस दिन को हमेशा के लिए यादगार भी बना सकते हैं। 

1. गोवा

बात शादी की हो या फिर हनीमून की, गोवा हर किसी का पसंदीदा डेस्टिनेशन होता है। गोवा अपने बीच ब्यूटी के लिए जाना जाता है। गोवा में आप बीच वेडिंग, गार्डन वेडिंग या सनसेट वेडिंग का विकल्प चुन सकते हैं। यहां का परंपरागत संगीत व डांस आपकी शादी में चार-चांद लगाने का काम करता है।

शादी के लिए आप गोवा के होटल को भी चुन सकते हैं। वहीं, अगर आप बीच वेडिंग करने के बारे में सोच रहे हैं, तो वेडिंग प्लानर की मदद ले सकते हैं, क्योंकि बीच वेडिंग के लिए गोवा सरकार की अनुमति लेनी होती है, जो वेडिंग प्लानर्स आसान बना देते हैं।

goa wedding

गोवा में रहने के लिए भी कुछ बेहतरीन सुविधाएं हैं, जिनमें 'ताज', 'ट्राइडेंट' और 'हिल्टन' जैसे होटल शामिल हैं। आप शादी के लिए शानदार रिसॉर्ट्स या स्टर्लिंग और क्लब महिंद्रा जैसे ऑप्शंस भी चुन सकते हैं। बैचलर पार्टियों, रिसेप्शन आदि के लिए भी ये जगह काफी अनुकूल है। अक्टूबर से अप्रैल तक के महीने यहां शादी करने के लिए बेस्ट होते हैं। गोवा में 10-15 लाख रुपए के बजट में एक शानदार बीच वेडिंग की जा सकती है। 

2. उदयपुर

अगर आप शादी के लिए एक रॉयल जगह तलाश रहे हैं, तो आपके लिए उदयपुर एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यहां आपको हवेली से लेकर रॉयल प्लेस तक, सब कुछ किराए पर मिल जाएगा। पूर्वी राजस्थान के उदयपुर में कई वेडिंग वेन्यू हैं, जैसे- देवी गढ़ या सिटी पैलेस कांप्लेक्स। उदयपुर हमेशा से सेलिब्रिटीज के लिए भी बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन रहा है। यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश- रुक्मणि सहाय, और विक्रम चटवाल-प्रिया सचदेवा ने भी शादी रचाई थी। 

destination wedding

उदयपुर एक रोमांटिक जगह भी है, जहां आपको रॉयल फील आती है। यहां कुछ विदेशी और शानदार रिसॉर्ट्स व होटल भी हैं, जो हर बजट के हिसाब से हैं। यहां सबसे शानदार 'रेडिसन ब्लू पैलेस', 'ताज लेक पैलेस' और 'ट्राइडेंट' हैं। यहां शादी करने का सबसे परफेक्ट मौसम सर्दियों का होता है, क्योंकि यहां का तापमान थोड़ा गर्म रहता है, जो सर्दियों में नॉर्मल रहता है।

destination wedding

अगर आप यहां शादी करना चाहते हैं, तो आपको बुकिंग के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। दरअसल, यहां शादी के लिए बुकिंग 2 साल पहले ही शुरू हो जाती हैं। यहां आप अगर 100 लोगों के बीच शादी करना चाहते हैं, तो इस शादी का खर्चा करीब 12-15 लाख रुपए के बीच होगा।

3. शिमला-मनाली

शादी करने के लिए पहाड़ी जगह भी काफी अच्छी रहती है, इसके लिए आप शिमला को चुन सकते हैं। यहां पहाड़ियों की सर्द हवा में सूर्य को ढलते हुए देखना बेहद खूबसूरत और मनमोहक होता है। पहाड़ों की खूबसूरती, यहां का शांत माहौल और हरियाली आपकी शादी में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। तो अगर आप किसी हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो शिमला-मनाली पर स्विच कर सकते हैं। टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने पहाड़ी क्षेत्र मनाली में ही अपनी सगाई की थी। यहां देखें वीडियो।

यहां रहने के लिए कुछ शानदार होटल भी हैं, जिनमें 'ताज' और 'ओबेरॉय' ग्रुप के होटल शामिल हैं। इसके अलावा आप वेडिंग के लिए रिसॉर्ट्स भी बुक कर सकते हैं। गर्मी के महीनों में होने वाली शादियों के लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन है। हालांकि, मॉनसून के महीने में यहां शादी करने से बचना चाहिए। यहां अगर आप शादी करना चाहते हैं, तो आपको बहुत कम खर्च के साथ शानदार अनुभव मिलेगा। यहां आप केवल 8-15 लाख रुपए के खर्च में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।

4. बेंगलुरू

शहरों में की जाने वाली शादी के लिए बेंगलुरू एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। बेंगलुरू भारत का आईटी हब भी है और ऐसे में अगर होने वाले दूल्हा व दुल्हन यहां काम करते हैं, तो यहां शादी करने का अपना ही एक अलग अनुभव होगा। अपने सुहाने मौसम की वजह से बेंगलुरु साल भर टूरिस्ट के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है। यहां के सुंदर गार्डन, शाही महल, भव्य मंदिर, पॉपुलर नाइटलाइफ, म्यूजिक प्रोग्राम व प्रगतिशील टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। 

यहां का मौसम इतना शानदार होता है कि एक बार आने के बाद आप बार-बार यहां आना चाहेंगे। यहां की खास बात ये है कि आप यहां किसी भी मौसम में शादी कर सकते हैं। वहीं, जगह की बात करें, तो आप शहर के बाहर स्थित रिसॉर्ट्स में से एक में शादी कर सकते हैं।

bengluru

ये रिसॉर्ट्स स्पा, योग इत्यादि जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं। यहां आप 'Le Roma Gardenia', 'Antra Wedding Destination and Resort', 'The Tamarind Tree' और 'Rajhans Greens' जैसे पैलेस चुन सकते हैं। इन सभी जगहों की बुकिंग के लिए आपको बहुत कम पैसे खर्च करने होंगे। बेंगलुरु में शादी करने के लिए आपको मात्र 8-10 लाख रुपए खर्च करने होंगे। 

5. जिम कॉर्बेट

पिछले कुछ सालों में जिम कॉर्बेट ने भी वेडिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो कम बजट मे शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं। नेचर व्यू के साथ अपने पार्टनर के साथ शादी के बंधने में बंधने और अपने जीवन की नई शुरुआत करने के लिए यहां आपको परफेक्ट रोमांटिक माहौल मिलता है। पिछले कुछ सालों में इस तरह की जगह को शादी के बहुत पसंद किया जा रहा है। 

wedding

बजट की बात करें, तो यहां का बजट काफी कम है। 200 मेहमानों के बीच शादी करने के लिए यहां आपको सिर्फ 12 से 15 लाख रुपए ही खर्च करने होंगे। यहां आप रिसेप्शन की प्लानिंग भी कर सकते हैं। यहां आपके रुकने के लिए भी शानदार रिजॉर्ट्स हैं, जिनमें 'Corbett Resort by Leisure Hotels Group', 'Club Mahindra Corbett 'और 'Taj Corbett Resort & Spa' शामिल हैं।

फिलहाल, आपको इनमें से कौन सा डेस्टिनेशन पसंद आया। हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.